Friday, September 20, 2024
Breaking News

गांजा सहित युवक को किया गिरफ्तार

कानपुरः अर्पण कश्यप। किदवई नगर पुलिस ने कल रात मुखबिर की सूचना पर किदवई नगर कंजड़ पुरवा में छापा मारा। जहां पुलिस ने अर्जुन गेहार नाम के युवक को गिरफ्तार किया। अर्जुन के पास से ढेड़ किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि रानी नाम की महिला से गांजा खरीद कर पुड़िया बना कर 40 रुपये रुपए में बेचता था। आरोपी युवक के पास से 40 पुड़िया और झोले में रखा कुल डेढ़ किलो गांजा बरामद किया।
आरोपी के पिता खटिया बिनाई का काम करते है पिता का कहना है कि बेटा कुछ समय से बुरी संगत में पड़ कर गांजा बेचने का काम करने लगा था?। जिसको समझाने के बावजूद वह नहीं सुधरता है। पुलिस आरोपी युवक द्वारा बताई गई गांजा तस्कर महिला रानी और उसके साथियों की तलाश कर रही है।

Read More »

धूमधाम से मनाया गया क्षत्रिय मिलन समारोह

घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में क्षत्रिय वीर शिरोमणि स्वर्गीय जंग बहादुर सिंह जन सेवा संस्थान के बैनर तले क्षत्रिय महासभा का मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मन बोधन सिंह द्वारा की गई तथा संचालन शिवनाथ सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य फूल सिंह गौतम, सुधीर भदौरिया, शिव दुलारे बाजपेई, शैलेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह तथा प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह परिहार को सम्मानित किया गया। अभी सिविल सेवा में उत्तीर्ण हुए वीर बहादुर सिंह निवासी बम्बुराहा का विशेष सम्मान किया गया। सभी ने एक दूसरे को नए वर्ष की बधाइयां दी तथा नए वर्ष में संकल्प लिया गया कि जल्द ही क्षत्रिय भवन को मिलकर तैयार किया जाएगा। साथ ही छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाकर समाज व देश में नाम रोशन करना है। इस मौके पर कुलदीप सिंह परमार, एडवोकेट मनबोधन सिंह, मनोज परमार, शिव बदन सिंह, जय करण सिंह, जयशंकर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, आदर्श प्रताप शंकर सिंह, दिनेश सिंह गौतम, रंग बहादुर सिंह को भी सम्मानित किया गया।

Read More »

आपत्ति जनक भाषा व घरेलू फोटो को वायरल करने पर मुकदमा दर्ज

कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना बर्रा मे बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर परिवार की फोटो डालना व अभद्र भाषा का प्रयोग करना एक महिला को मंहगा पड गया।
क्या था मामला
बर्रा दो निवासी मधू आनन्द पत्नी नवीन आनन्द के फैमली की फोटो को क्षेत्र की रहने वाली काजल व उपरोक्त संदर्भित नम्बर को उपयोग करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। मधु ने बताया कि उपरोक्त नम्बर से हमारी फैमिली की पिक के साथ गलत शब्दों का प्रयोग कर कोई शोशल मीड़िया पर वायरल कर रहा है जिसका विरोध करने पर वो और आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग करने लगा, जिसकी शिकायत मधु ने बर्रा थाने में दर्ज करायी। जहॉ जॉच में काजल सैनी का नाम आया।

Read More »

आत्मरक्षा सीख रही है शहर की लड़कियां

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शौक ही नही बल्कि आत्मरक्षा और सिंबल बनने के लिए कानपुर की युवतियों में खासी जागरूकता पैदा हुई है। इस समय बडी संख्या में शहर लड़कियां कराटे फाइट की ट्रेनिंग ले रही है। इस ट्रेनिंग से जहां उन्हे स्वयं की रक्षा का मनोबल बढ़ता है तो वहीं यह खेल के रूप में भविष्य की राह भी प्रशस्त करता है। नगर में सोतोकान स्कूल कराटे-डूॅ एसोसिएशन के तत्वावधान में कानपुर की बेटियों के लिए निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कराटे प्रशिक्षक विजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में लड़कियों में कराटे को लेकर उत्साह बढ़ा है और इस खेल को सीखने के लिए लड़कियों की संख्या में बढ़ी है। पूर्व में कई स्थानों पर शिविर लगाकर स्कूलो, काॅलेजों में इस कला की जानकारी व शिक्षा दी गयी थी जिसमें उन्हें काफी सफलता मिली और आज की युवतियां भी स्वयं की रक्षा के प्रति काफी सजग है। उन्होने बताया कि मौजूदा समय में लगातार उनके पास ऐसी लड़किया आ रही है जो कराटे सीखना चाहती है तो वहीं कई लड़कियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

Read More »

पकड़े गये नाबालिग वाहन चोर

कानपुरः जन सामना संवाददाता। बर्रा थाना क्षेत्र में बीती रात नाबालिग वाहन चोर पकड़े गये जिनके पास से दो स्कूटी बरामद हुई है व मौके पर भी किसी वाहन को चोरी करने की फिराक में थे। पुलिसिया पूछतांछ में तीनों युवकों ने अपने नाम आदित्य पुत्र शिव पाल निवासी राम आसरे गोविन्द नगर, अमन भारती पुत्र राम बालक भारती निवासी गोविन्द नगर, साहिल पुत्र बबलू खोटे निवासी पीला पुल मलिन बस्ती गोविन्द नगर बताया गया। साथ ये भी बताया कि अपने खर्चे व शौक पूरे करने के लिये चोरी करते हैं।

Read More »

तीन नेत्रदानियों ने किया 6 की दुनियां को रौशन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। युग दधीचि नेत्रदान महायज्ञ में संसार से जाते जाते अपना नेत्रदान कर तीन महादानियों ने नये वर्ष पर 6 नेत्रहीनों को रौशनी का उपहार दिया है।
कल चमनगंज के शिफा आई सेंटर में डा0 महमूद रहमानी, मदन लाल भाटिया एवं अभियान प्रमुख मनोज सेंगर की उपस्थिति में मुख्य अतिथि पद्म गिरिराज किशोर ने नेत्रदानियों के परिजनों को अमर ज्योति सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर प्रकाश धवन भी उपस्थित रहे। अभियान प्रमुख मनोज संेगर ने बताया कि इस प्रत्यारोपण के साथ ही डा0 महमूद रहमानी ने अब तक 972 निःशुल्क कार्निया प्रत्यारापित कर सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। समारोह के समापन पर सभी मरीजों को एक माह की दवाये भी निःशुल्क दी गयी।

Read More »

7 जनवरी से 14 जनवरी को शहीद दिवस मनाने की तैयारी की हुई समीक्षा

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में 07 जनवरी से 14 जनवरी 2018 तक मनाये जाने वाले शहीद दिवस की तैयारी की समीक्षा बैठक बचत भवन सभागर में सम्पन्न हुई। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 07 से 14 जनवरी 2018 तक शहीद दिवस मनाया जायेगा। 07 जनवरी को मुंशीगंज शहीद स्थल से प्रारम्भ होगा। 08 जनवरी को सेहगों एवं राजामऊ शहीद स्थल, महराजगंज, 09 जनवरी को करहिया बाजार शहीद स्थल सलोन, 10 जनवरी को दौलतपुर शहीद स्थल ऊँचाहार, 11 जनवरी को सरेनी शहीद स्थल, 12 गंगागंज एवं मनेहरू शहीद स्थल, 13 जनवरी को कोन्स शहीद स्थल में शहीद दिवस मनाया जायेगा। 14 जनवरी को शंकरपुर शहीद स्थल, राणा बेनी माधव की कर्मस्थली ऊँचाहार में शहीद दिवस का समापन किया जायेगा। शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 06.01.2018 को सांयकाल 05ः00 बजे जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा दीपदान किया जायेगा, दिनांक 07.01.2018 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे श्रद्धाजंलि समारोह होगा, शहीद स्मारक पर सफाई व्यवस्था, चूना, अलाव, पानी की व्यवस्था एवं नदी के दोनो ओर रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था का कार्य नगर पालिका परिषद रायबरेली द्वारा की जायेगी। 07.01.2018 को स्कूली बच्चों के कार्यक्रम मध्यान्ह 12ः00 बजे अपरान्ह 02ः00 बजे की अवधि में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली द्वारा आयोजित किया जायेगा। किसान आन्दोलन विषय पर छात्रों की वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिकता विभिन्न विद्यालयों के माध्यम जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली द्वारा आयोजित की जायेगी यह कार्य मध्यान्ह 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु एकीकरण उत्तर प्रदेश की टीम प्रस्तुत करेगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान रायबरेली विकास प्राधिकरण रायबरेली के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं विशिष्ट जनों द्वारा किया जायेगा। जिला क्रीडाधिकारी रायबरेली द्वारा इस अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन विगत वर्षो की भांति करायेगे। प्रतियोगिता 12ः00 बजे मध्यान्ह से 3ः00 बजे अपरान्ह के मध्य आयोजित की जायेगी।

Read More »

ट्रैक्टर पलटने से सवार की मौत

बछरावां, रायबरेलीः संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटकवा खेड़ा बाजार के निकट बीती रात को अनियंत्रित हो करके ट्रैक्टर खाई में पलटने से ट्रैक्टर पर बैठे सवार की मौत हो गई। प्राप्त  सूचना के अनुसार इंद्रपाल चैधरी पुत्र स्वर्गीय हजारीलाल निवासी जलालपुर सोनालिका ट्रैक्टर से छोटकवा खेड़ा बाजार से बछरावां आ रहे थे। बीती रात ट्रैक्टर चालक ओम कुमार से टैक्टर अनियंत्रित हो करके खाई में पलट गया। जिसमें सवार इंद्रपाल चैधरी की मौत हो गई। चालक को भी चोटे आई।बछरावां पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। सबसे दुखद पहलू यह है कि अपने परिवार को अकेले कमाकर खिलाने वाले मुखिया की मृत्यु हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। जिससे भविष्य में परिवार की गृहस्थी चलाना दुश्वार होगा। ऐसा लोगो मे आम चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More »

पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

तीन दिन पहले नारखी क्षेत्र में कई हिस्सों में कटी हुई लाश हुई थी बरामद
कृष्णा बाग कॉलोनी थाना एत्माद्दौला का था मृतक, भाई ने की थी पहचान
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। तीन दिन पूर्व नारखी क्षेत्र में जिस युवक की कटी हुई लाश मिली थी। वह आगरा के कृष्णा बाग कॉलोनी थाना एत्माद्दौला निवासी विनोद की थी। शव की शिनाख्त मृतक के भाई ने की थी। पुलिस ने घटना को लेकर खुलासा कर दिया। विनोद की हत्या उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी।
31 दिसंबर को थाना नारखी पुलिस को सूचना मिली कि एक कटा हुआ धड़ खेत में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव की शिनाख्त के लिए क्राइम ब्रांच, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड ने भी घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए थे। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन जानकारी नहीं हो सकी थी। बाद में शव की शिनाख्त उसके भाई जितेन्द्र और राकेश ने विनोद के रूप में की थी। भाई ने पुलिस को बताया था कि अवैध संबंधों को लेकर उनके भाई की हत्या की गई है।

Read More »

किक्रेट मैंच में सरबिलाल और स्टेडियम बी की टीम विजयी रही

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय जूनियर बालक प्रतियोगिता में गुरूवार को पहला मैंच सरविलाल इण्टर काॅलेज और बृजराज सिंह विद्या मंदिर के मध्य खेला गया। दूसरा मैंच स्टेडियम बी व बृजराज सिंह इण्टर काॅलेज हाथवंत की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें सरविलाल और स्टेडियम बी की टीमें ने मैंच जीत लिया।
दाऊदयाल स्पोटर्स स्टेडियम में चल रही किक्रेट मैंच प्रतियोगिता में पहला मैंच सरविलाल इण्टर काॅलेज और बृजराज सिंह विद्या मंदिर के बीच हुआ। जिसमें बृजराज सिंह की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित ओवर में 64 रन के स्कोर पर ही सभी खिलाडी आउट हो गये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरविलाल की टीम महज पांच ओवर में जीत लिया। मैन आॅफ द मैंच का पुरस्कार सरबिलाल के आतिफ अली को दिया गया। दूसरा मैच स्टेडियम बी व बृजराज सिंह इण्टर काॅलेज हाथवंत की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें बृजराज सिंह की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 97 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूसरी टीम स्टेडियम बी ने महज आठ ओवर में बिना किसी नुकसान के मैच दस विवेट से जीत हासिल की।

Read More »