Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 7 जनवरी से 14 जनवरी को शहीद दिवस मनाने की तैयारी की हुई समीक्षा

7 जनवरी से 14 जनवरी को शहीद दिवस मनाने की तैयारी की हुई समीक्षा

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में 07 जनवरी से 14 जनवरी 2018 तक मनाये जाने वाले शहीद दिवस की तैयारी की समीक्षा बैठक बचत भवन सभागर में सम्पन्न हुई। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 07 से 14 जनवरी 2018 तक शहीद दिवस मनाया जायेगा। 07 जनवरी को मुंशीगंज शहीद स्थल से प्रारम्भ होगा। 08 जनवरी को सेहगों एवं राजामऊ शहीद स्थल, महराजगंज, 09 जनवरी को करहिया बाजार शहीद स्थल सलोन, 10 जनवरी को दौलतपुर शहीद स्थल ऊँचाहार, 11 जनवरी को सरेनी शहीद स्थल, 12 गंगागंज एवं मनेहरू शहीद स्थल, 13 जनवरी को कोन्स शहीद स्थल में शहीद दिवस मनाया जायेगा। 14 जनवरी को शंकरपुर शहीद स्थल, राणा बेनी माधव की कर्मस्थली ऊँचाहार में शहीद दिवस का समापन किया जायेगा। शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 06.01.2018 को सांयकाल 05ः00 बजे जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा दीपदान किया जायेगा, दिनांक 07.01.2018 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे श्रद्धाजंलि समारोह होगा, शहीद स्मारक पर सफाई व्यवस्था, चूना, अलाव, पानी की व्यवस्था एवं नदी के दोनो ओर रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था का कार्य नगर पालिका परिषद रायबरेली द्वारा की जायेगी। 07.01.2018 को स्कूली बच्चों के कार्यक्रम मध्यान्ह 12ः00 बजे अपरान्ह 02ः00 बजे की अवधि में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली द्वारा आयोजित किया जायेगा। किसान आन्दोलन विषय पर छात्रों की वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिकता विभिन्न विद्यालयों के माध्यम जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली द्वारा आयोजित की जायेगी यह कार्य मध्यान्ह 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु एकीकरण उत्तर प्रदेश की टीम प्रस्तुत करेगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान रायबरेली विकास प्राधिकरण रायबरेली के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं विशिष्ट जनों द्वारा किया जायेगा। जिला क्रीडाधिकारी रायबरेली द्वारा इस अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन विगत वर्षो की भांति करायेगे। प्रतियोगिता 12ः00 बजे मध्यान्ह से 3ः00 बजे अपरान्ह के मध्य आयोजित की जायेगी। जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र रायबरेली से अपेक्षा की गई की उनके द्वारा कतिपय सांस्कृतिक कार्यक्रम अपने विभाग के माध्यम से आयोजित कराया जाये, जिसमें विद्वानों के वक्तव्य, काव्यगोष्ठी आदि कार्यक्रम रखा जाये। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र रायबरेली द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इस पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था/तैनाती पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा की जायेगी। विगत वर्ष की भांति ग्राम चन्दनिहा से लाये जाने वाले शहीद कलश हेतु बस की व्यवस्था उपसंभागीय परिवहन अधिकारी रायबरेली द्वारा की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) तिलकधारी, नगर मजिस्ट्रेट आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।