Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन नेत्रदानियों ने किया 6 की दुनियां को रौशन

तीन नेत्रदानियों ने किया 6 की दुनियां को रौशन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। युग दधीचि नेत्रदान महायज्ञ में संसार से जाते जाते अपना नेत्रदान कर तीन महादानियों ने नये वर्ष पर 6 नेत्रहीनों को रौशनी का उपहार दिया है।
कल चमनगंज के शिफा आई सेंटर में डा0 महमूद रहमानी, मदन लाल भाटिया एवं अभियान प्रमुख मनोज सेंगर की उपस्थिति में मुख्य अतिथि पद्म गिरिराज किशोर ने नेत्रदानियों के परिजनों को अमर ज्योति सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर प्रकाश धवन भी उपस्थित रहे। अभियान प्रमुख मनोज संेगर ने बताया कि इस प्रत्यारोपण के साथ ही डा0 महमूद रहमानी ने अब तक 972 निःशुल्क कार्निया प्रत्यारापित कर सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। समारोह के समापन पर सभी मरीजों को एक माह की दवाये भी निःशुल्क दी गयी।