Saturday, April 26, 2025
Breaking News

थाना दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी लोगों की समस्याएं, मौके पर किया निस्तारण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा “थाना दिवस” के अवसर पर थाना कोतवाली नगर में जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी करते हुये उनके त्वरित/समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारियों द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ थाना दिवस का आयोजन कर जनता की शिकायतों/ समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है ।

Read More »

दो मंजिला इमारत पर फहराया गया तिरंगा, सामने आई ये गड़बड़ी

ऊंचाहार/रायबरेली.पवन कुमार गुप्ता । हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लाखों झंडे बनवाए हैं और लोगों को अपने घरों पर झंडा फहराने के लिए कहा गया है। लेकिन प्रत्येक घरों में लोगों को राष्ट्रीय ध्वज दिया तो गया लेकिन उनको फहराने का तरीका नहीं बताया गया, जिसका परिणाम यह निकला कि नगर की गलियों में इसका अपमान होता भी देखा गया है। और ताजा मामला ऊंचाहार नगर के ब्लॉक मुख्यालय के ठीक सामने बने एक दो मंजिला इमारत पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को उल्टा फहरा दिया गया और यह बीते दिनों से ही फहरा हुआ है। परंतु ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों को यह दिखाई नहीं दिया, न तो इस पर नगर के किसी अधिकारी या वरिष्ठ जनों की नजर पड़ी।

Read More »

स्वतन्त्रता दिवस पर डॉक्टरों का किया जायेगा सम्मान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्वतन्त्रता की 75वीं वर्ष गाँठ के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेसीआई कानपुर द्वारा एक बार फिर से फूलबाग के मैदान में देश की आन बान शान के प्रतीक अपने 150 फिट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाएगा।
प्रेसवार्ता में दी गई जानकारी के अनुसार, कानपुर प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रदेश के सम्मानित जनप्रतिनिधि नेतागण, शहर में कार्यरत प्रशासनिक गण, पुलिस प्रशासन एवं अधिकारीगण का आना सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाएगा। साथ ही शहर के जाने माने डॉक्टर्स को उनके द्वारा किये गए कोरोना अवधि पर कार्य हेतु सम्मानित किया जाएगा। भारत देश के स्वतंत्रता की 75 साल पूरे होने पर भारत देश में हर घर तिरंगा का शुभारंभ किया गया।

Read More »

देश के राष्ट्रीय ध्वज को पकड़े नौनिहालों ने निकाली रैली

रसूलाबाद, कानपुर देहात। ये नौनिहाल वो है जिन्हें हिंदुस्तान का आने वाला कल लिखना है वो नौनिहाल जो उत्तर प्रदेश के मदरसों और स्कूलों में पढ़ते हैं वो बच्चे जिन्हें हिंदुस्तान की आने वाली भविष्य की इबारत लिखनी है। अपने हाथों में तिरंगे को थामे बच्चों ने देश की अखंडता सम्प्रभुता और इसकी अस्मिता का संरक्षण करने का संकल्प लिया है।
इन बच्चों ने कहा है कि इस देश को अपनी सांस की आखिरी कतरे तक संरक्षित करेंगे नन्हे से नौनिहाल जो ये भी नहीं जानते हो कि राष्ट्र के सामने चुनौतियां कितनी हो वो बच्चे इस बार आजादी की 75वीं वर्षगाँठ को मनाने के लिए सड़कों पर उतरे है।

Read More »

अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर एप लाँच किया

उन्नाव। राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के पुण्यतिथि का आयोजन कैलाश पाल के संयोजन में बांगरमऊ में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र पाल युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रामकिशोर पाल एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष पाल विकास शिक्षा एवं समाज उत्थान समिति एवं राम सजीवन पाल अध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा एवं संतोष पाल जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा एवं नगर उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार पाल, अपना दल (एस) के युवा नेता विनोद कुमार पाल एडवोकेट पूर्व प्रत्याशी विधानसभा एवं राजेश पाल उपाध्यक्ष अपना दल (एस) आदि लोग मंचासीन रहे।

Read More »

स्थापना दिवस पर किया विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण का अनावरण

लखनऊः जन सामना डेस्क। अंतर्राष्ट्रीय एसोशिएशन ऑफ लायन्स क्लब के 26 वें जिला अधिष्ठापन समारोह के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय लायन्स क्लब द्वारा डाक विभाग के सहयोग से जी पी ओ में एक विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण का अनावरण एवं विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में लायन्स क्लब के राकेश सिंघल ने मुख्य अतिथि कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल, उ. प्र., अति विशिष्ट अतिथि विवेक कुमार दक्ष, पोस्ट मास्टर जनरल, लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र, अति विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंह चौहान, अंतर्राष्ट्रीय निदेशक, एम. सी. सी. नाकेश गर्ग, मंडलाधीश बी. एन. चौधरी को हरित पौध देकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने रिमोट के द्वारा इस विशेष आवरण एवं विरूपण का अनावरण किया गया। तत्पश्चात, मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य लोगों ने एल्बम के द्वारा इस विशेष आवरण एवं विरूपण का विमोचन किया।
गौरतलब है कि लायन्स क्लब की स्थापना सन 1917 में मेल्विन जॉन ने शिकागो में की थी। लायन्स क्लब का ध्येय वाक्य We serve है। आज दुनिया भर के 212 देशों में लगभग 14 लाख से भी अधिक लायन्स मानवता की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। भारत में लायन्स क्लब ने अनेक ब्लड बैंक, आँखों के अस्पताल, स्कूल आदि की स्थापना की है। इसके साथ ही लायन्स क्लब अनेक पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियां, मधुमेह के लिए जागरूकता अभियान, भुखमरी और बच्चों में कैंसर जैसे मुद्दों पर कार्य कर रहा है।

Read More »

आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर तिरंगा रैली निकाली

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो चुके हैं जिसके चलते आजादी की 75वीं वर्षपर अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वहीं प्रधानमन्त्री के आवाहन पर तिरंगा रैलियों का भी आयोजन किया जा रहा है और देशवासियों को आजादी के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में चकेरी के ओमपुरवा में स्थित न्यू मॉर्डन हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा तिरंगा रैली निकालकर समाज को जागरूक करने का काम किया गया। तिरंगा रैली में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों की धुनों पर देशभक्ति के लगाते हुए शामिल हुए।

Read More »

आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में दिखीं सांस्कृतिक झलकियाँ

कानपुरः जन सामना डेस्क। आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में बड़ा चौराहा स्थित क्राइस्टचर्च डिग्री कॉलेज में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कॉलेज के पूर्व छात्रों के सहयोग से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया और मुख्य अतिथि प्रीती जैन दास के करकमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया, तत्पश्चात उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके बाद मुख्य अतिथि का परिचय सभी के समक्ष दिया गया।
इस मौके पर कॉलेज के वर्तमान एवं पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी से जुड़ी मनमोहक साँस्कृतिक झलकियाँ प्रस्तुत की गयीं। मनमोहक झलकियों को देखकर उपस्थित समस्त जनों ने जमकर तालियाँ बजायीं और प्रतिभागी छात्र- छात्राओं की सराहना की।

Read More »

आजादी की वर्षगाँठ से अमृत महोत्सव को जोड़ना कितना उचित ?

आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव पूरे जोर शोर से मनाने पर जोर दिया जा रहा है। आम हो खास हर व्यक्ति इस महोत्सव का भागीदार बनाया जा रहा है। लेकिन सवाल यह उठता है कि हम अमृत महोत्सव के बारे में कितना जानते हैं ? इस महोत्सव को क्यों मना रहे हैं ?
बताते चलें कि ‘‘अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन योजना’’ AMRUT: Atal mission for rejuvenation and transformation scheme (A-Atal, M-mission, R-rejuvenation, U-urban, T-transformation ) की शुरूआत देश के शहरों व कस्बाई इलाकों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में की थी। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक घर को पाइप लाइन द्वारा जलापूर्ति एवं सीवर कनेक्शन उपलब्ध कराना था। इसके अतिरिक्त योजनांतर्गत हरियाली विकसित करना तथा पार्कों का सौंदर्यीकरण भी शामिल था ताकि नागरिकों का स्वास्थ्य और शहर का सौंदर्यीकरण बेहतर से बेहतर हो सके।
अमृत योजना में शामिल होने पर शहरों का कायाकल्प करने की बात कही गई थी और कहा गया था कि शहरों की सड़कों का रखरखाव हो सकेगा, सीवर सिस्टम तथा सामुदायिक शौचालय पर काम किया जाएगा।
बताया गया था कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार छोटे शहरों व कस्बों को या फिर शहरों के कुछ अनुभागों को चुनेगी और वहां पर बुनियादी सुविधाएं स्थापित करेगी। इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिये करोड़ों रुपए का आवंटन किया गया था।

Read More »

खराब खाने को दिखाते हुए फूट फूटकर रोया कांस्टेबल, कुत्ता भी नहीं खाता ऐसा खाना

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद में बुधवार को एक सिपाही का हाईप्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला। पुलिस लाइन में सिपाही को जब खाना अच्छा नहीं मिला तो वह थाली और उसमें रखे खाने को लेकर सड़क पर आ गया और उसने पूरे पुलिस महकमे की पोल खोल कर रख दी। उसने रोकर अपना दर्द बयां किया, सिपाही का कहना था उसे घटिया खाना दिया गया है। वह अधिकारियों से शिकायत भी कर चुका है लेकिन अफसर उसकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है। सिपाही के इस हाई प्रोफाइल ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Read More »