Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देश के राष्ट्रीय ध्वज को पकड़े नौनिहालों ने निकाली रैली

देश के राष्ट्रीय ध्वज को पकड़े नौनिहालों ने निकाली रैली

रसूलाबाद, कानपुर देहात। ये नौनिहाल वो है जिन्हें हिंदुस्तान का आने वाला कल लिखना है वो नौनिहाल जो उत्तर प्रदेश के मदरसों और स्कूलों में पढ़ते हैं वो बच्चे जिन्हें हिंदुस्तान की आने वाली भविष्य की इबारत लिखनी है। अपने हाथों में तिरंगे को थामे बच्चों ने देश की अखंडता सम्प्रभुता और इसकी अस्मिता का संरक्षण करने का संकल्प लिया है।
इन बच्चों ने कहा है कि इस देश को अपनी सांस की आखिरी कतरे तक संरक्षित करेंगे नन्हे से नौनिहाल जो ये भी नहीं जानते हो कि राष्ट्र के सामने चुनौतियां कितनी हो वो बच्चे इस बार आजादी की 75वीं वर्षगाँठ को मनाने के लिए सड़कों पर उतरे है।जीएन एजूकेशन सेंटर स्कूल के डायरेक्टर हाजी फैजान खान के नेतृत्व में नन्हे नौनिहालों ने तिरंगा रैली निकाली। इस रैली में पुलिस उपाधीक्षक आशापाल सिंह, ईओ दिनेश शुक्ला, तहसीलदार राजकुमार चौधरी, नायब तहसीलदार मनोज रावत सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस रैली में प्रमुख् रूप से विजय गुप्ता, अतहर खान उर्फ भुट्टो, जीतू त्रिपाठी, गोपाल गुप्ता, अनुरु( दुबे, राम पाल सिंह भदौरिया, एहतिशाम खान, सम्मी सिद्दीकी, सोहेल अहमद, आमिर पठान, आर एन सिंह, महेश्वर दयाल राजपूत, सचिन यादव, प्रमोद कुमार, पंकज त्रिपाठी, अमित पाल, शेर सिंह, जीशान खान, प्रीति पाल, पूजा राजपूत, प्रज्ञा प्रजापति, रेनू पाल, दिव्या पाठक, सुरेंद्र सिंह, सौरभ पठान, सैफ खान, मोहम्मद रिहान सिद्दीकी, इस्तियाक सिद्दीकी, अंकित गुप्ता, संजय सिंह, जीशान, राकेश यादव शामिल रहे।