फिरोजाबाद। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव केशव लहरी की सूचनानुसार डीसीए क्रिकेट महिला खिलाड़ी सोनम यादव का चयन महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के कैंप में हुआ है।उन्होंने बताया कि सोनम यादव का महिला क्रिकेट अंडर-19 वर्ल्ड कैंप के कैंप में चयन होना जिले के लिए गौरव की बात है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सोनम यादव का उत्साहवर्धन करने के लिए सभी पदाधिकारियों द्वारा एक व्हाइट किट और 10000 का लिफाफा आर्थिक मदद हेतु डीसीए के नियमानुसार सभी पदाधिकारियों द्वारा सोनम यादव को प्रदान किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से डीसीए अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मित्तल, सचिव केशव लहरी, कार्यवाहक सचिव शिवकांत शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, संयोजक अनिल चतुर्वेदी (नीलमणि), अकाउंटेड संतोष यादव, डीसीए कोच रवि यादव, अमन यादव, बंदना यादव उपस्थित रहे।
Read More »भूजल संरक्षण पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में करें प्रतिभाग
फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा भूजल सप्ताह के द्वितीय दिवस के अवसर पर भूजल संरक्षण विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद फिरोजाबाद के अतिरिक्त भारत वर्ष एवं अन्य विश्व के प्रतिभागी भी लिंक पर जाकर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगितस में प्रतिभाग कर सकते हैं।
Read More »आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत,घर से खाना लेकर साथ निकले थे पिता-पुत्र
फिरोजाबाद। कहते हैं विपदा कभी भी और किसी पर भी आ सकती है। ऐसा ही एक मामला सदर तहसील क्षेत्र के गांव नूरपुर में देखने को मिला। जहां खेत पर जा रहे पिता और पुत्र पर आकाशीय बिजली गिर गई। पिता की मौत हो गई जबकि बेटा मामूली रूप से झुलस गया है।सदर तहसील क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी करीब 35 वर्षीय दर्शनपाल सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह अपने सात साल के बेटे अंशुमान के साथ घर से रोटी लेकर खेत की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह घर से निकलकर कुछ दूरी पर पहुंचे बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होने के साथ ही दोनों पिता पुत्र जल्दी खेत की ओर कदम रखने लगे।
Read More »सुहागनगरी में 1238 परीक्षार्थियों ने दी नीट की परीक्षा, 84 रहे अनुपस्थित
पहली बार जिले के किड्स कॉर्नर व केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर बनाए गये परीक्षा केंद्र
फिरोजाबाद। जिले में पहली बार नीट की परीक्षा कराई गई। पहली बार हुई परीक्षा को लेकर अधिकारियों द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई। दो परीक्षा केंद्रों पर 1238 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 84 अनुपस्थित रहे। नकल विहीन परीक्षा को लेकर आर्ब्जबर निगरानी करते रहे।जिले में दो केंद्रों पर पंजीकृत 1322 परीक्षार्थियों में से 1238 ने परीक्षा दी। शेष 84 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हुई। परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षार्थियों का आवागमन जारी रहा। सुबह 11 बजे के बाद दोनों ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थी और अभिभावकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। आर्ब्जबर की निगरानी में प्रश्न पत्रों को खोला गया। शहर के किड्स कॉर्नर कॉलेज में पंजीकृत 818 परीक्षार्थियों में से 790 ने परीक्षा दी। शेष 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर में 504 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। शेष 56 ने परीक्षा छोड़ दी।
घाटमपुर से चोरी हुई लकड़ी कानपुर के टाल से बरामद
लाखों की चोरी हुई सागौन की लकड़ी, गुजैनी थाने के पीछे से हुई बरामद
गुजैनी थाने के पीछे चल रहा था अवैध आरा मशीन,सालोंसे संचालित था टाल
सत्ता दल के नेता का बताया जा रहा है टाल, घाटमपुर के साढ़ थाने मे हुआ था मुकदमा दर्ज
बिधनू रेंज की वन विभाग ने टीम सहित छापे मारी कर पकड़ी लाखों की सागौन
टीम ने सील की अवैध आरा मशीन दर्ज कराया मुकदमा
कानपुर दक्षिण। गुजैनी थाना क्षेत्र मे स्थित अवैध रूप से संचालित आरा मशीन मे वन विभाग सहित साढ़ थाना पुलिस ने छापे मारी कर चोरी कीलाखों रूपये की सागौन की लकड़ी बरामद की,जिसपर बिधनू रेंज की वन विभाग पुलिस ने आरा मशीन संचालक धीरेन्द्र सचान व केयरटेकर शिवकुमार पर अवैध रूप से लकड़ी काटने की मशीन लगाकर लकड़ी काटने व चोरी की लकड़ी खरीदने की धाराओं में लिखित शिकायती पत्र देकर गुजैनी थाने मे मुकदमा दर्ज कराया।बिधनू रेंज यूपीएफ क्षेत्राधिकारी जकी अहमद ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी की उनके क्षेत्र से चोरी की लकड़ी कटने के लिये जा रही है। जिसकी जानकारी मिलते ही जकी अहमद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर टाल संचालक शिवकुमार को पकड़ कर पुछताछ की। जिस पर शिवकुमार ने बताया कि टाल धीरेन्द्र सचान की है, और चलाता शिवकुमार है।
बीमारी को दावत दे रहा है नहर से निकलने वाला कूड़ा
कानपुर दक्षिण। कानपुर के वार्ड- 7 गोविंद नगर से गुजरने वाली नहर में सफाई के बाद निकलने वाला कूड़ा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नहर विभाग के अधिकारियों ने जनता की कई शिकायतों के बाद नहर की सफाई कराना शुरू कर दिया है लेकिन साथ ही साथ नहर से निकलने वाला कूड़ा सड़कों पर फैला जिससे क्षेत्रीय लोगों एवं राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है।
Read More »कानपुर कमिश्नर द्वारा रक्तदान शिविर थाना बर्रा में हुआ संपन्न
कानपुर दक्षिण। आज कानपुर थाना बर्रा परिसर में रक्तदान ब्लड कैंप लगाया गया। दर्जनों पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान, थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित। बर्रा थाना परिसर में सैकड़ों अन्य ब्लड डोनर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि थाना परिसर में दर्जनों पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। मरीज के लिए ब्लड की नीड आती है, मेडिकल कॉलेज के प्रमुख डॉ बीके आचार्य भट्टाचार्य ने बताया कि एक व्यक्ति के ब्लड डोनेट से 3 व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है।
पतंजलि योग समिति द्वारा राजकीय आईटीआई कालेज में मनाई गई गुरु पूर्णिमा
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पिछले 14 वर्षों से अनवरत चल रहे योग केंद्र पर आज मनाई गई गुरुपूर्णिमा। सभी योग साधको ने समर्पित किये गुरु के प्रति कृतज्ञता।आज राजकीय आईटीआई गोराबाजार में गुरुपूर्णिमा मनाई गई, जिसमें नित्य प्रति दिन योग करने वाले साधको ने बड़े ही हर्षोल्लास से गुरुपूर्णिमा पर्व मनाई गई इस अवसर पर विष्णु शंकर अवस्थी ने भावपूर्ण गुरु वन्दना प्रस्तुत की तथा अन्यान्य साधको ने भी अपने गुरु के श्री चरणों मे अपने हृदय के उद्गार व्यक्त कर आशीर्वाद में स्वस्थ व निरोगी काया की मांग की। इस अवसर पर उ0बी0सिंह,ललिता सिंह,गीता सिंह,प्रेमसुधा सिंग,महेंद्र सिंह चौहान, आर0पी0सिंह, आई0जे0श्रीवास्तव, पी0एन0रॉय, डॉक्टर समर बहादुर सिंह, एस0बी0सिंह,अंजू सिंह, रेखा सिंह, राजनरायन निर्मल, अमर नाथ द्विवेदी, सी0एल0सिंह चौहान, एस0पी0सिंह, एस0एन0सिंह से0नि0 दरोगा, वासु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Read More »अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल,रेफर
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मदारीगंज मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरन का पुरवा गाँव निवासी अजय कुमार 24 वर्ष पत्नी के प्रसव की सूचना पाकर बाइक से नगर स्थित सीएचसी आ रहा था, तभी मदारीगंज मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गिरकर वो गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया।
Read More »पीआरवी द्वारा अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनाँक 15 जुलाई 2022 को पीआरवी-1738 थाना सलोन जो कि इवेन्ट पर गयी थी, उन्हे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसकी तलाशी लेने पर अभियुक्त मिराज अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र वकील अहमद निवासी अत्तानगर थाना सलोन जनपद रायबरेली के कब्जे से 01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।
Read More »