Monday, June 24, 2024
Breaking News

दो स्थानों पर हजारों की लूट से सनसनी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में रविवार की सांय अलग-अलग स्थानों पर हुई लूट की घटनाओं से सनसनी फैल गयी। बदमाश दो युवकों को मारपीट कर घायल करने के बाद हजारों की नकदी, मोबाइल फोन आदि लूटकर फरार हो गये। पीड़ितों ने थाने में सूचना दी है। थाना फरिहा के गांव अकबरपुर निवासी विजेन्द्र पुत्र दुर्वीन सिंह दिल्ली में हीरो कम्पनी में काम करता है। वह किसी वाहन से घर लौटा था वह जव वाहन से उतरकर अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में कबीर नगर खेडा के समीप तीन बदमाशों ने उसे दबोच लिया। प्रतिरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की। जिससे वह घायल हो गया। विजेन्द्र का आरोप है कि बदमाश नौ हजार नकद, मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये। सूचना पुलिस को दी पुलिस ने उसका डाक्टरी परीक्षण कराया है। दूसरी घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र में हुई। जिसमें अज्ञात बदमाश एक युवक को मारपीट कर हजारों की नकदी लूट ले गये। थाना सिरसागंज के गांव पीथनपुर निवासी श्यामवीर पुत्र देवेन्द्र सिंह कोटा राजस्थान में किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। उसे सूचना मिली थी कि उसके पिता की तबियत खराब है तो वह पिता को देखने व उपचार कराने के लिये घर लौट रहा था वाहन से उतरने के बाद वह सिरसागंज क्षेत्र हाइवे से गुजर रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। आरोप है कि बदमाश उसके पास रखी पचास हजार की नकदी लूटने के बाद फरार हो गये। पीड़ित ने थाने में सूचना दी है। इस सम्बंध में दोनों थानों की पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो पुलिस ने घटनाओं को संदिग्ध मानते हुये जांच करने की बात कही है।

Read More »

डकैती करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

दो पुलिस को गच्चा देकर भागने में रहे सफल
गिरफ्तार बदमाशों में एक पांच हजार का ईनामी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। क्राइम ब्रांच टीम और थाना रामगढ पुलिस ने एक स्थान पर छापामार लूट और डकैती की योजना बनाते हुये तीन बदमाशों को मुठभेढ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचे, दो कारतूस, एक छुरी बरामद की है। दो बदमाश भागने में सफल रहे।  जनपद में थाना रामगढ क्षेत्र में आये दिन चोरी डकैती की घटनायें हो रही थी। इन घटनाओं को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हिमांशू कुमार ने गम्भीरता से लेते हुये एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेयी, सीओ सिटी ओंमकार सिंह यादव के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच टीम शैलेन्द्र यादव व प्रभारी निरीक्षक रामगढ अनिल कुमार की टीम को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये लगाया। उक्त दोनों पुलिस टीमों को सोमवार की प्रातः सूचना मिली कि मुख्तयार अली के चूडी के गोदाम के पूरब की तरफ खंडहर में 5 व्यक्ति खडे है जो कहीं वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और रामगढ टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने कडी नाकेबंदी करते हुये तीन बदमाशों गुलफान पुत्र बाबूखां हबीवगंज रामगढ, सलमान उर्फ भूरा पुत्र अकबर दुर्गेश नगर, असफाक पुत्र सिद्वद्वीकी छपरिया बिलाल नगर को मय असलाह के पकड लिया जवकि उनके दो साथी वंटी उर्फ बादशाह और नासिर उर्फ लल्ला पुत्रगण जहीर लौहार वाली गली रामगढ बताये है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वह मौका देखकर घरों में घुसकर डकैती डालने के साथ लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। थाना रामगढ हत्या, लूट, चोरी तथा अन्य प्रकार की कई घटनाओं में जिनमें से एक बदमाश गुलफाम के ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पंाच हजार का ईनाम भी घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उक्त टीम जनपद के अलावा गैर जनपदों में भी घटनाओं को अंजाम देती थी। पकड़े गये अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।

Read More »

विद्युत विभाग की लापरवाही से झुलसी बालिका

गुस्साये लोगों ने लगाया जाम, कार्यवाही की मांग
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विद्युत विभाग की लापरवाही का शिकार हुई बालिका के झुलसने पर गुस्साये परिजनों ने जाम लगा दिया और विद्युुत अधिकारियांे व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने समझाबुझाकर जाम खुलवाया हुये बालिका को उपचार के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया है। थाना उत्तर के सत्य नगर टापा कला में विद्युत विभाग की टीम सोमवार को चेकिंग करने गयी थी। चेकिंग टीम ने सत्य नगर निवासी बंटू पर कुछ बकाया होने पर उसके घर का विद्युत कनेक्शन काट दिया। टीम ने कनेक्शन को जैसे ही काटा बैसे ही विद्युत केबिल का तार पास में ही खडी बंटू की दो वर्षीय पुत्री वन्दना से जाकर छू गया और वन्दना को जोरदार करंट लगने से वह झुलस गयी। चीख पुकार मचने पर हडकम्प मच गया। विद्युत अधिकारी मौके से भाग गये। इधर गुस्साये लोगों ने जाम लगा दिया। जाम से वाहनों को आवागमन ठप हो गया। गुस्साये लोगों की मांग थी कि विद्युत अधिकारियों ने लापरवाही पूर्वक विद्युत कनेक्शन काटा जिससके चलते बालिका झुलसी है। दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साये लोगों को समझाबुझाकर जाम को खुलवाया है। पुलिस ने बालिका को उपचार के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।

Read More »

शहीद उधम सिंह का जन्मोत्सव मनाया

2016-12-26-03-ravijansaamnaकानपुर स्वप्निल तिवारी। क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह का जन्मोत्सव बड़े चैराहे भारत माता पार्क मे बड़े हर्ष के साथ मनाया गया जिसमें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शहीद के जीवन पर अपने विचार रखे वीरेंद्र बहादुर कठेरिया मजिस्ट्रेट सदस्य किशोर न्याय बोर्ड कानपुर ने कहा की क्रांतिकारी वीर शिरोमणि ने इंग्लैण्ड निवासी माईकिल ओडवायर को उसी के देश लंदन मे ही जाकर मार गिराया था अंग्रेजों को यह संदेश दिया कि भारत के बेकसूरों को मारने वाले कही पर भी चैन से नही बैठ सकेंगें अंग्रेजों ने 31 जुलाई 1940 को गोपनीय रूप से फांसी पर चढ़ा दिया फाँसी पर जाते समय उधम सिंह ने ब्रिटिश कुत्ते मुर्दाबाद के नारे लगाये थे इस अवसर पर राजेश कोरी, प्रशांत जैसवार, सुनील चैधरी, धनीराम पैंथर, गौरीशंकर आदि उपस्थित रहे।

Read More »

मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षाण समिति का विधानसभावार गठन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह, एडीएम अमरपाल सिंह, एआरओ/एसडीएम राजीव पाण्डेय रसूलाबाद, जयनाथ यादव अकबरपुर, सियाराम मौर्य सिकन्दरा, आर0पी0 त्रिपाठी भोगनीपुर, एस0के0 पाण्डेय मुख्य कोषाधिकारी, प्रमोद कुमार सहायक निदेशक सूचना तथा के0एस0 चैहान देवसमाज समिति अकबरपुर आदि को सदस्य नामित किया गया है। व्यय अनुवीक्षण हेतु मीडिया एवं अनुवीक्षण समिति अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने दी है।

Read More »

फाॅलोअर के निधन पर जिलाधिकारी सहित अधिकारियों, कर्मचारियों ने व्यक्त कीं संवेदनाएं

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने अपने चतुर्थश्रेणी कर्मचारी/फालोअर राजकुमार पाल की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। कलेक्टेªट सभाकक्ष में शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों ने दो मिनट का मौनधारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह, एसडीएम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

गरीबों को स्वयं सेवी संस्था ने वितरित किये कम्बल

2016-12-26-02-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सर्दी व शीत लहर का मौसम है, अधिकारी व स्वयंसेवी संस्थाएं गरीबों को कम्बल वितरित करवाने आदि की समुचित व्यवस्था करें। एसडीएम, तहसीलदार तथा राजस्व अधिकारी शासन द्वारा प्राप्त बजट का इस्तेमाल गरीबों व ठण्ड से सिकुड़ते बच्चों को चिन्हित कर उन्हें उपलब्ध कम्बल आदि वितरित कराएं। कम्बल वितरण में पात्रता का विशेष ध्यान दें, इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर कार्य करें। गनेशा मेमोरियल ट्रस्ट रायपुर कानपुर देहात एवंव बाल एवं वृद्ध सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अकबरपुर विकासखण्ड के सलावतपुर गांव में लगभग 2 दर्जन गरीबों को कम्बल वितरण किए गए। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, संस्था के सचिव सौरभ तिवारी व व ट्रस्ट के पदाधिकारी श्रवण सिंह शेखावत, प्रमोद द्विवेदी, नन्द किशोर शर्मा द्वारा गांव के सतेन्द्र कुशवाहा आदि के सहयोग से स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा प्रदत्त कम्बलों को वितरित किया। लाभार्थियों में अन्नपूर्णा, उमादेवी, भगवानदीन, श्रीकान्ती, ननखी देवी, मीना देवी, सोनी देवी, नीलम, छोटीदेवी, पुष्पा देवी, आदि सहित लगभग दो दर्जन गरीबों ने कम्बल प्राप्त कर खुशी जाहिर की। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में संस्था के पदाधिकारियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक गरीब व निर्धन पात्र लोगों को कम्बल व गर्म कपडे़ वितरित करने का कार्य जारी रखें। सचिव सौरभ तिवारी ने कहा कि कमजोर वर्ग के लोगों को भविष्य में भी कई अन्य स्थानों को चिन्हित कर कम्बल वितरित किए जाएंगे। कम्बल इस कार्य में वृद्ध महिलाओं का विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। रास्ते से जा रहे संस्था द्वारा माती में मुख्यालय के पास ठण्ड से ठिठुरती महिला को भी कम्बल प्रदान किया गया।

Read More »

समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना से किसानों की सुरक्षा व खुशहाली सम्भव: डीएम

2016-12-26-01-ravijansaamnaअधिकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ आमजन को दे: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाजवादी किसान एव सर्वहित बीमा योजना 14 सितंबर 2016 से प्रदेश में क्रियान्वित है। इसमें बीमित व्यक्तियों को बीमा प्रीमियम का भुगतान नही करना होता है योजना प्रदेश में मिशन मोड पर लागू है। इसमें निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यह प्रदेश के किसान एवं अल्प आयु वर्ग के सभी पात्र व्यक्ति इस अनोठी बीमा योजना का का पूरा पूरा लाभ उठाये। किसान एव जनसामान्य इस योजना की जानकारी समस्त एसडीएम तहसीलदार, जिला बचत अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना दी गयी पुस्तक अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उत्तरप्रदेश सरकार किसान एवं कमजोर वर्गों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना संचालित कर रही है।  यह जानकारी जिला अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने देते हुए बताया कि योजना से आच्छादित समस्त खातेदार/सहखातेदार (किसान) तथा रू0. 75 हजार से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को बीमा सुरक्षा का आवरण देने वाली इस विशिष्ट योजना की जानकारी निश्चित ही उनमें असुरक्षा की भावना दूर करने की दिशा में एक अनूठा प्रयास है। इसमें पात्र मुखिया रोटी अर्जक की दुर्घटनावश मृत्यु, विकलांगता की दशा में अधिकतम रू0. 5 लाख मिलेगा। इसके अलावा उसके परिवार के समस्त सदस्यों को 2.5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज तथा आवश्यकता पड़ने पर 1 लाख तक कृतिम अंगों हेतु मिलेगा। इसके लिए मुख्यमन्त्री बैंकिंग एवं बीमा हेल्पलाइन टोल फ्री नं0. 1520 एवं 180030701520 का भी उपयोग किया जा सकता है। समाजवादी बीमा मित्र बनने के लिए टोल फ्री नं0. 180030044404 एवं वेबसाइट www.bimacarecard.com का भी किसान उपलयोग कर सकते हैं। जिले में जनसामान्य द्वारा भी इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जनपद के जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय तथा समस्त सीएचसी, प्रियंका हास्पिटल रूरा, अन्तराज हास्पिटल अकबरपुर, पुष्पेय अस्पताल योजना आदि भीे आच्छादित है। उन्होंने अधिकारियों से कहा इस योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर आमजन को इसका लाभ लेने का प्रेरित करे। इस संबंध में लोकवाणी को भी उचित दिशा निर्देश दिये गये है। जनपद के कई बच्चों ने अपने माता पिता से इस योजना के बारे में जानकारी लेने हेतु प्रेरित किया है।

Read More »

सर्विस मतदाता आनलाॅन पंजीयन पर ध्यान देः डीईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2017 के आधार पर सर्विस मतदाताओ से सम्बन्धित निर्वाचक नामावलियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण सभी अर्ह सर्विस मतदाताओ का नाम सम्मिलिति किये जाने के लिए आॅन लाइन रजिस्टेªशन के सम्बन्ध में आयोग ने निर्देश दिये है, जिसके आधार पर सर्विस मतदाताओ से सम्बन्घित अन्तिम भाग की निर्वाचक नामावलियो का सक्षिप्त पुनरीक्षण सभी अर्ह सर्विस मतदाताओ का नाम सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में आॅनलाईन रजिस्टेªशन सम्बन्धी संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 कार्यक्रम की गतिविधियो/कार्यक्रम का परिवर्तन किया गया है। जिसमें वेरीफाइड फार्म-2, 2ए, 3 आदि की तिथि 30 दिसम्बर, प्रिपरेशन आॅफ एडीशन सप्लीमेंटरी बाई ईआरओ कन्सर्ड आन द बेसिस आफ फार्म रिसीवड टिल 26 नवम्बर 2016 फ्राम द रिकार्ड आफिसर/एथारिटीज की 5 जनवरी 2017, प्रिपेशन आपडा ड्राफ्ट आफ द लास्ट पास्ट आदि 5 जनवरी 2017, डेट बाई बिच द रिकार्ड आफिसर साल रिर्टन काॅपी आफ द एक्टेªट आफटर वेरी फिकेशन टू द कन्सर्ट इआरओ 8 जनवरी 2017, केरिंग आउट करेक्शन बाई द इआरओ कन्सेंट बेसिस आफ द एक्टेट रिसीवड वेग आफटर वेरीफिकेशन 9 जनवरी 2017, फाइनल पब्लिकेशन आफ द लास्ट पार्ट आॅफ द इलेक्ट्रोरोल की निर्धारित तिथि आॅन 10 जनवरी 2017 है। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी उपजिलाधिकारी/निर्वाचक, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी की तत्काल निर्वाचन आयोग के आयोग के कडाई से अनुपालन करें।

Read More »

निर्धन परिवार को अच्छी शिक्षा दिलाएंः शिक्षा मंत्री

2016-12-25-08-ravijansaamnaकानपुर स्वप्निल तिवारी। अखिल भारतीय पाल महासभा का कानपुर लाजपत भवन में दीप प्रज्वलन कर राजाराम पाल की उपस्थिति में दिनेश मोहनिया विधायक दिल्ली प्रदेश व इन्द्रपाल सिंह पाल विधायक सिकंदरा के द्वारा सम्मेलन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिजय बहादुर पाल माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा समाज को एक बार भोजन नही करना चाहिए बल्कि अपने पुत्र एवं पुत्रियों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उन्हें आईएस, पीसीएस, डाक्टर, वकील आदि बनाने का कार्य करना चाहिये हमे अच्छी शिक्षा देने के लिए विद्यालय खुलवा कर निःशुल्क शिक्षा देकर भी समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। सम्मेलन की अध्यक्षता व मुख्य वक्ता पूर्व सासंद राजाराम पाल ने कहा की समाज को अच्छी सेवाएं व विद्यालय संचालन करे और विद्यालय में प्रत्येक निर्धन परिवार पुत्र व पुत्री को अपने पास रखकर अच्छी शिक्षा दिलाकर पाल समाज को अग्रिम पंक्ति में खड़ा होना चाहिये। सम्मेलन में कई प्रदेशों व उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया सम्मेलन में जिलाध्यक्ष जगदीश पाल व महामंत्री ब्रिजेश पाल ने सम्बोधित किया। जिसमें सभा में आये हुए अतिथि जे.पी. पाल धनगर आगरा, श्रीमती सम्पत पाल गुलाबी गैंग, कैलाश पाल बिहार, आशाराम पाल महाराष्ट्र, सियाराम पाल एड. युवा प्रदेश अध्यक्ष, नन्दलाल पाल, मेवाराम पाल, परमानन्द पाल, तेजबहादुर पाल, रामसेवक पाल, ललित पाल, श्रवण पाल, भागीरथ पाल मानवेन्द्र सिंह पाल, अनिल पाल देहरादून, उमाशंकर पाल आगरा, मानसिंह पाल सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Read More »