Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग की लापरवाही से झुलसी बालिका

विद्युत विभाग की लापरवाही से झुलसी बालिका

गुस्साये लोगों ने लगाया जाम, कार्यवाही की मांग
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विद्युत विभाग की लापरवाही का शिकार हुई बालिका के झुलसने पर गुस्साये परिजनों ने जाम लगा दिया और विद्युुत अधिकारियांे व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने समझाबुझाकर जाम खुलवाया हुये बालिका को उपचार के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया है। थाना उत्तर के सत्य नगर टापा कला में विद्युत विभाग की टीम सोमवार को चेकिंग करने गयी थी। चेकिंग टीम ने सत्य नगर निवासी बंटू पर कुछ बकाया होने पर उसके घर का विद्युत कनेक्शन काट दिया। टीम ने कनेक्शन को जैसे ही काटा बैसे ही विद्युत केबिल का तार पास में ही खडी बंटू की दो वर्षीय पुत्री वन्दना से जाकर छू गया और वन्दना को जोरदार करंट लगने से वह झुलस गयी। चीख पुकार मचने पर हडकम्प मच गया। विद्युत अधिकारी मौके से भाग गये। इधर गुस्साये लोगों ने जाम लगा दिया। जाम से वाहनों को आवागमन ठप हो गया। गुस्साये लोगों की मांग थी कि विद्युत अधिकारियों ने लापरवाही पूर्वक विद्युत कनेक्शन काटा जिससके चलते बालिका झुलसी है। दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साये लोगों को समझाबुझाकर जाम को खुलवाया है। पुलिस ने बालिका को उपचार के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।