Thursday, September 19, 2024
Breaking News

ग्राम चौपाल में जन समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित रहेंगे अधिकारीः सीडीओ

रायबरेली: जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने बताया कि माह नवम्बर 2023 के प्रत्येक शुक्रवार को समस्त विकास खंडों की दो दो ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ‘‘ग्राम चौपाल’’ (गाँव की समस्या, गाँव में समाधान) के लिए विकास खण्डवार रोस्टर निर्धारित किया गया है। सीडीओ पूजा यादव ने कहा कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, श्रम रोजगार द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल में से किसी एक विकासखंड की ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार 03 नवम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 विकासखंड ऊँचाहार में, जिला विकास अधिकारी विकासखंड बछरावां में एवं उपायुक्त, श्रम रोजगार विकास खण्ड दीनशाह गौरा के किसी एक ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर समस्याओं का निस्तारण कराएंगे।
इसी प्रकार 10 नवम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 अमावां में, जिला विकास अधिकारी छतोह में, उपायुक्त, श्रम रोजगार रोहनिया में। 17 नवम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 हरचंदपुर में, जिला विकास अधिकारी खीरों में, उपायुक्त, श्रम रोजगार लालगंज में, 24 नवम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 जगतपुर में, जिला विकास अधिकारी सतांव तथा उपायुक्त, श्रम रोजगार शिवगढ़ के किसी एक आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर समस्याओं का निस्तारण करायेंगे।

Read More »

गृह मंत्रालय ने 38 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट /उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा

रायबरेली: जन सामना ब्यूरो। जिले में नियुक्त 38 अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि रायबरेली जिले में नियुक्त 38 पुलिस कर्मियों को उनके द्वारा किये गये सराहनीय/प्रशंसनीय योगदान हेतु अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है। जिसमें 13 निरीक्षक, 07 उप-निरीक्षक, 11 मुख्य-आरक्षी व 07 आरक्षी सम्मिलित है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को पुलिस कार्यालय में निरीक्षक संजय कुमार त्यागी, निरीक्षक जगदीश यादव, निरीक्षक राघवन कुमार सिंह, निरीक्षक जितेन्द्र सिहं, निरीक्षक रमेश चन्द्र यादव व निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Read More »

एसएसपी ने वृंदावन कोतवाली में किया नवनिर्मित कक्ष एवं प्याऊ का उद्घाटन

मथुराः जन सामना संवाददाता। बीती मंगलवार की रात्रि को वृंदावन कोतवाली में आने वाले फरियादियों की सुविधार्थ हेतु नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस संबंध में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया की स्थानीय जनता के सहयोग से कोतवाली परिसर में नवीन कार्यालय के साथ मालखाना व जनउपयोगी प्याऊ का लोकार्पण किया गया है। जिससे क्षेत्रीय जनता के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सहूलियत होगी।

Read More »

भाकियू के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ की नारेबाजी की

मथुराः जन सामना संवाददाता। पांच नामजदों सहित करीब 30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा कराई गयी एफआईआर के विरोध में मंगलवार को होलीगेट पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। एफआईआर में कुछ भाकियू नेताओं के नाम भी शामिल हैं। भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप था कि विद्युत विभाग द्वारा चौबिया पाड़ा क्षेत्र के निवासियों पर फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई है। कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ तख्तियों पर नारे लिख कर प्रदर्शन किया।
पवन चतुर्वेदी ने कहाकि करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन चला। इसके बाद शहर कोतवाल संजय पांडे धरना स्थल पर पहुंचे और किसान नेताओं से वार्ता की। किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि किसी को फर्जी तरीके से नहीं फंसाया जाएगा, पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगा। धरने में किसान नेता गजेंद्र सिंह गावर, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, युवा महानगर अध्यक्ष सलीम खान, नगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी, वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवान दास निषाद विद्युत विभाग की कार्यवाही की निंदा की न्याय नहीं मिला तो मथुरा महानगर के होली गेट के चौराहे पर अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Read More »

भारतीय सेना ने ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया

मथुराः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महत्व को सुदृढ़ करने के लिए स्ट्राइक वन के द्वारा बरेली, चौबटिया, देहरादून, रूड़की, रायवाला और भरतपुर सभी मिलिट्री स्टेशनों पर राष्ट्रीय एकता दिवस देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। सभी मिलिट्री स्टेशनों पर श्रन फॉर यूनिटीश् कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सैनिकों, परिवारों और बच्चों ने एकता और अखंडता की भावना को मनाने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के हिस्से के रूप में, सामुदायिक सेवा पहल को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड के कुमाऊं पहाड़ियों में रहने वाले पूर्व सैनिको और वीर नारियों के लिए सभी तक पहुचने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। थीम पर आधारित पोस्टर मेकिंग और पेंटिंग प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, प्रश्न्नोतरी प्रतियोगिताएं और पारंपरिक पोशाक प्रतियोगिताएं जैसी कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जो राष्ट्रीय एक्जुटता और राष्ट्र निर्माण के बारे मे जागरूकता फैलाते है। राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल सरदार वल्लभभाई पटेल का भारत के प्रति योगदान को याद करने हेतु मनाया जाता है । भारत की एकता और अखंडता को बनाने के लिए, सरदार पटेल ने सारे प्रिंसली स्टेट्स को भारत के साथ जोड़ने के लिए एक बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी थी ।

Read More »

जिला प्रशासन ने कारोबारियों का किया सम्मान

कानपुर नगर : जन सामना डेस्क। जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर नगर के कलेक्टरेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, औषधि एवं प्रशाधन अधिनियम 1940 के प्राविद्यानों का प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवन, विनियमो को त्वरित गति से लागू करने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय (स्टीरिंग कमेटी) कमेटी की बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि जो कॉलेज / विद्यालयों को ईट राइट कैंपस घोषित होने के लिए रह गए है। उनकी सूची बनाकर उन्हें भी ईट राईट कैंपस हेतु प्रेरित किये जाये। नमूना संग्रह करते हुए खाद्य कारोबारकर्ताओ का उत्पीड़न ना हो। जनपद के खाद्य सचल प्रयोगशाला द्वारा विद्यालयों एवं मुख्य बाजारों में बिकने वाले खाद्य पदार्थाे की जाँच कराया जाये। समिति के सदस्यो ने सुझाव दिए कि विद्यालयों में एम डी एम के अंतर्गत बनने वाले भोजन की निरंतर जाँच करायी जाये। आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही का सुझाव दिया गया एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक को प्रत्येक त्रैमासिक बैठक में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।

Read More »

नवाचार महोत्सव ‘नवांकुर’ का किया आयोजन

कानपुर नगरः जन सामना डेस्क। कार्यालय जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान नर्वल कानपुर जनपद स्तरीय कला संस्कृति, नवाचार महोत्सव ‘नवांकुर’ का आयोजन कार्यालय जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान नर्वल कानपुर नगर डाइट में शिक्षण प्रकिया में कला संस्कृति एवं नवाचार माध्यम से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य राजेश वर्मा के कर कमल के द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण से आरंभ हुआ। कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार सरोज प्रवक्ता कला सह संचालक कर्ता रूप में संगीता गौतम प्रवक्ता दीपिका पाठक प्रवक्ता एवं निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर रिचा सक्सैना जोहरी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज की एसिस्टेंस प्रोफेसर एवम डाइट कानपुर नगर के कला प्रवक्ता संतोष कुमार सरोज कला प्रवक्ता रहे। प्रतियोगिता प्रथम स्थान ब्लॉक चौबेपुर तथा द्वितीय स्थान शिवराजपुर एवं तृतीय स्थान घाटमपुर ब्लॉक को घोषित किया गया।

Read More »

भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी पर कार्रवाई की मांग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बसपा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें जैन संतों एवं अनुयायियों को गिरनार में धमकाने वाले भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें कहा है कि गुजरात के जूनागढ़ जिले में जैन धर्म का गिरनार नामक तीर्थ क्षेत्र है। जहां पर भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। 28 अक्टूबर 2023 को महेश गिरी ने जूनागढ़ में एक सम्मेलन आयोजित किया। जहां जैन धर्म के अनुयायियों के विरुद्ध तीखी नारेबाजी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया तथा सम्मेलन में महेश गिरी ने जैन संतों एवं अनुयायियों के गिरनार आने पर गले काटने की धमकी दी है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। गुजरात सरकार ने भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी को अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं किया है।

Read More »

कांग्रेसियों ने इन्दिरा गांधी व सरदार बल्लभ भाई पटेल को किया याद

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में घर संसार कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर तथा पूर्व गृहमंत्री, भारत रत्न स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तथा प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मनाई गई। इस अवसर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी को उनके कड़े फैसलों, मजबूत इरादों तथा जनता के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए दुनिया में लोग उन्हें आयरन लेडी के नाम से जानते थे। पीसीसी सदस्य मनोज भटेले ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद अपने तीव्र निर्णय के कारण देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ने में मदद की। इन्ही कारणों से गांधी जी ने सरदार पटेल को लौह पुरुष की उपाधि दी।

Read More »

छात्र-छात्राओं ने लिया राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संकल्प

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगाई और शपथ ग्रहण कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संकल्प दोहराया।
सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल बौधाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने बिखरी हुई 365 रियासतों को भारत गणराज्य में विलय कराकर राष्ट्रीय एकता के लिए अमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगाई।

Read More »