Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कई आपदाओं के बावजूद पीएम मोदी ने देश को सशक्त बनाकर दुनिया के सामने खड़ा कियाः अभिलाष कौशल

कई आपदाओं के बावजूद पीएम मोदी ने देश को सशक्त बनाकर दुनिया के सामने खड़ा कियाः अभिलाष कौशल

ऊंचाहार, रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को नगर के मुख्य चौराहा पर पीएम के व्यक्तित्व को लेकर एक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में मौजूद पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए अभिलाष कौशल ने कहा कि पीएम मोदी जैसा महान व्यक्तित्व का राजनेता पूरे विश्व के किसी देश में नहीं है। उन्होंने कहा कि कई आपदाओं के बावजूद देश को सशक्त बनाकर दुनिया के सामने खड़ा किया है। आज उनका महान व्यक्तित्व पूरे देश को संबल दे रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता ने समर्थकों के साथ मंदिर की साफ सफाई करके स्वच्छता ही सेवा का भी संदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सेवा पखवारा के तहत ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम होंगे। 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गरीब, असहाय लोगों की मदद के अलावा सरकार के कामकाज को लेकर आम जनमानस को बताया जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री विकास श्रीवास्तव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, विनीत कौशल, सौरभ यादव, सनी सैनी, वाल्मीकि यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।