Saturday, September 21, 2024
Breaking News

वन महोत्सव कार्यक्रम में ली गई हरियाली की शपथ

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आजादी के अमृत महोत्सव योजना अंतर्गत भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय( एन ए ई वी) की योजना के अंतर्गत हरियाली शपथ राजापुर सलोन रायबरेली नगर वन परियोजना का हुआ शुभारंभ एवं वन महोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार क्षेत्रीय विधायक के साथ ही रेनू सिंह मुख्य वन संरक्षण अधिकारी आईएफएस दीपक कुमार, प्रभाकर, सुरेश चंद्र डीएफओ वन विभाग के भारी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही बारिश लीडर ट्रेनर लक्ष्मी कांत शुक्ला के निर्देशन में सलोन तहसील के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स एवं न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल बगहा सलोन की गाइड्स ने जिला ट्रेनिंग कमिश्नर साधना शर्मा, स्काउट मास्टर मोहम्मद इस्माइल खान शीतल प्रसाद मिश्रा सुरेखा यादव गाइड कैप्टन ने वृक्षारोपण अभियान में प्रतिभाग किया।

Read More »

ईद-उल-अजहा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

सासनी। थाना परिसर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार और सीओ सिटी मनोज कुमार शर्मा ने की। एसडीएम व सीओ ने नागरिकों से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील भी की।ईद के त्यौहार को देखते हुए थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, बीडीसी व व्यक्तियों की बैठक बुलाई गई। एसडीएम अंजली गंगवार ने नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। साथ ही त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुझाव भी मांगे।

Read More »

अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी

हाथरस।जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली सादाबाद अंतर्गत ग्राम जारऊ , बरोस व कुरसंडा में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही के साथ सादाबाद -आगरा व हाथरस-मथुरा राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ/मदिरा की बरामदगी नही हुई। कार्यवाही के दौरान टीम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह व उप निरीक्षक जंगजीत सिंह कोतवाली सादाबाद मय टीम उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।

Read More »

दिनदहाड़े महिला से स्वर्ण आभूषण लूटे

सीसीटीवी कैमरों में हुई घटना कैद: पुलिस ने नहीं लिखी पीड़ित की शिकायत
हाथरस। दिनदहाड़े फिर एक बार लुटेरों ने महिला की चेन लूट कर पुलिस की परतें खोल दी हैं और बाबा के भय का भरोसा तोड़ दिया है। घटना को बीते 24 घंटे बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस अपनी औपचारिकताओं को भी पूरी नहीं कर पाई है। पीड़ित की शिकायत भी पुलिस ने दर्ज नहीं की है।घटना बृहस्पतिवार के दोपहर उस वक्त की है जब आगरा रोड पर सैकड़ों की संख्या में लोग आवागमन कर रहे थे। दोपहर का एक बजा था। सुधा वर्मा पत्नी अजय वर्मा निवासी श्यामकुंज 7 जुलाई को करीब दोपहर एक बजे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कंचन नगर के निकली थी कि अचानक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक जिनमें एक हेल्मेट पहने था तो पीछे बैठा युवक गमछे मुंह पर लपेटे था। गमछा लपेटे युवक ने अचानक सुधा पर हमला बोला और गले में पहने सोने की चेन खींच ली, हालांकि सुधा ने इसका विरोध भी किया, लेकिन बदमाश के हाथ में लगी लोहे की किसी वस्तु से चोट लगने के कारण बदमाश अपने कार्य में कामयाब होकर आगरा रोड की ओर फरार हो गये। घटना बाजार में कई प्रतिष्ठानों व घरों के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है।

Read More »

कांग्रेसियों द्वारा एंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग, प्रदर्शन

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन द्वारा जिस प्रकार राहुल गांधी की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया उनके इस कृत्य के खिलाफ एफ आई आर कराने हेतु आज जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन पर कांग्रेसी एकत्रित हुए। जहां कोतवाली प्रभारी पुलिस बल सहित पहुंच गए जिला अध्यक्ष की पुलिस बल से तीखी नोकझोंक हुई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यदि कोई व्यक्ति गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग करना कौन सा कानून तोड़ता है।

Read More »

ब्रिगेडियर भोगल ने एनसीसी का किया निरीक्षण

हाथरस। एन.सी.सी. समूह मुख्यालय, अलीगढ़ से आये ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर एस. एस. भोगल द्वारा 9 उ.प्र. वाहिनी एन.सी.सी. का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमाण्डर ने ऑफिस, कोत, स्टोर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। ग्रुप कमाण्डर ने बताया कि इस वाहिनी के एनसीसी कैडिट अनुशासन और ड्रिल में बहुत ही अच्छे हैं। इस वाहिनी के कैडेट्स द्वारा ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर एस. एस. भोगल को गार्ड ऑफ ऑनर तथा सलामी दी। साथ ही ग्रुप कमांण्डर द्वारा कैडेट्स को पुरूस्कृत किया गया।

Read More »

उपकृषि निदेशक के कम्प्यूटर रूम में लगी आग, हडकम्प

हाथरस। जिले के उप कृषि निदेशक कार्यालय में आज सुबह विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से कंप्यूटर कार्यालय में भयंकर आग लग गई और आग लगने की खबर के बाद स्टाफ में अफरा तफरी का माहोल पैदा हो गया। आग लगने से लाखों रुपए के कंप्यूटर सिस्टम, केबल आदि जलकर खाक हो गये तथा मौके पर कृषि विभाग के कर्मचारी आदि पहुंच गए थे।बताया जाता है जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय का समस्त स्टाफ अपने अपने काम में लगा हुआ था। उसी दौरान एक कमरे से आग की लपटें उठने लगीं, जिसे देखकर स्टाफ में भगदड़ मच गई।

Read More »

अस्पताल का सीएमओ ने किया निरीक्षण, निर्देश

हाथरस। जनपद के नवागत सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह द्वारा आज बागला संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ को अस्पताल का स्टाफ मौजूद मिला। जबकि निरीक्षण के दौरान उनके साथ बागला अस्पताल के सीएमएस डा. सूर्यप्रकाश साथ थे।सीएमओ डा. मंजीत सिंह द्वारा आज बागला संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए इमरजैंसी का निरीक्षण किया गया और इमरजेंसी में साफ सफाई पूर्ण संतोषजनक न होने के कारण सुचारू रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गये।

Read More »

निस्वार्थ सेवा संस्थान ने बिटिया की शादी में दिया योगदान

हाथरस। निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा एक और लड़की की शादी में योगदान दिया गया है। बेटी एक वरदान है, खुदा से मिला सम्मान है, करते सभी धन दान है, कन्या दान करने वाला पिता महान है।इसी उच्च सोच के साथ आज फिर निस्वार्थ सेवा संस्थान ने एक गरीब बिटिया की शादी में योगदान दिया। गांव कटेलिया में एक बिटिया जिसकी शादी अलीगढ़ तय हुई। जिसके पिता आर्थिक रूप से कमजोर थे, जब निस्वार्थ सेवा संस्थान के संज्ञान में यह बात आई तो उनकी टीम ने वहां जाकर लड़की के घर वालों से मुलाकात की और पाया कि वास्तव में उस परिवार को मदद की जरूरत है। तत्काल प्रभाव से निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार ने उस बिटिया के लिए एक बेड, एक गद्दा, दो तकिए, एक कूलर, पांच साड़ी, दो ज्वेलरी सेट, दरवाजे के बर्तन, दो बेडशीट, एक गरम खाने का टिफिन, एक सीनरी आदि व रोजमर्रा की जरूरत का सामान उस लड़की के लिए दिया गया।

Read More »

टेलर की दुकान से मशीन चोरी

हाथरस। शहर के बीचों बीच गंगा मार्केट से एक टेलर की दुकान से सिलाई मशीन चोरी हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगों से जानकारी की।कोतवाली सदर क्षेत्र के रामलीला मैदान स्थित गंगा मार्केट में मारको टेलर की कपड़े सिलाई की दुकान है और आज सुबह टेलर ने दुकान को खोला तो एक सिलाई मशीन दुकान से गायब मिली।

Read More »