सासनी, हाथरस, नीरज चक्रपाणि। होली के त्यौहार को देखते हुए सासनी से अलीगढ़ के लिए प्राईवेट बसों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। इसकी जानकारी ट्रेवल्स के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कई दिनों से प्राईवेट बसों का अलीगढ़ आना जाना बंद था। आज उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना होने के बाद बसों का आवगमन था। इससे लोंगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मजदूर वर्ग विद्यार्थी, तथा अन्य कार्यो हेतु प्रतिदिन अलीगढ़ आने जाने वालें लोगों के सामने आई समस्या को लेकर ट्रेवल्स प्रतिनिधि मंडल आईजी आगरा से मिला और लोगों की समस्या से अवगत कराया।
Read More »बालिका से छेड़खानी का प्रयास
सासनी, हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नामजदों ने छह वर्षीय बालिका से छेड़खानी का प्रयास किया। जिसकी शिकायत पीड़िता की मां ने कोतवाली में की है, आज कोतवाली में शिकायत करते हुए कहा है कि उसकी छह वर्षीय पुत्री सुबह जंगलों को गई थी। तभी नामजद ने उसे पकड़ लिया और अपने घर के कमरे में ले जाने लगे। इस पर बालिका की चीख निकल गईं। चीख सुनकर ग्रामीण एवं परिजन मौके पर पहुंच गये। जिन्हें देखकर नामजद भाग जाने में कामयाब हो गया। पीड़िता ने गांव के ही युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
Read More »ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद भारत टाकीज में समीप ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गयी। मृतक पंजाब प्रान्त के जालन्धर से वाापिस मैनपुरी जनपद स्थित अपने घर जा रहा था। मैनपुरी क्षेत्र के बरनाल गांव केशवपुर निवासी 18 वर्षीय रिंक्कू पुत्र नीलम कुमार पंजाब के जालन्धर में रह कर प्राईवेट कम्पनी में काम करता था।
Read More »लूट, चोरी और छिनैती करने वाले पांच बदमाश दबोचे
चोरी, लूट, छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा
अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और चोरी के मोबाइल सहित नगदी भी बरामद
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शनिवार रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मदावली गांव के पास हुई मुठभेड में पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ लिया। इनके पास से लूट की मोटरसाइकिल और कई अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि मदावली के पास चार बाइकों पर करीब आठ बदमाश किसी लूट की योजना बना रहे हैं।
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में कहा गया कि चुनाव के समय प्रत्याशियों का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं की शिकायत हाईकमान से की जायेगी। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष रामसेवक यादन ने पांचो विधानसभाओं से आये पदाधिकारी और कर्मचारियों को पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशियों का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को सूचीबद्व कर पार्टी हाईकमान को अवगत कराया जायेगा।
Read More »पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा। जिनका जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी किया गया। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में आपस में विवाद करते समय तीन लोगों को सुहाग नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आपस में झगड़ रहे तीनों को थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
Read More »मतगणना स्थल पर मोबाइल और धूम्रपान पूरी तरह से होगा प्रतिबंधितः डीएम
कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया के अंतिम पड़ाव मतगणना त्रुटि रहित एवं पारदर्शिता पूर्ण निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न करायें: डीईओ
मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल पूरी तरह से होगा प्रतिबंधित: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपद की विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य को सकुशल, शांतिपूर्वक व फुलप्रूफ व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने के उददेश्य से अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्टेडियम मतगणना स्थल जहां चारों विधानसभाओं के मतगणना कार्य किया जाना है वहां पर मतगणना कार्य की सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित तथा फुलप्रूफ व्यवस्था में शांति पूर्वक सम्पन्न कराया जाना है जिसकी सभी अवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा कर ले। मतगणना स्थल पर मतगणना कार्मिक प्रातः 5 बजे से पूर्व पहुंचेंगे तथा अपनी सभी तैयारियां मतगणना कार्य शुरू होने से पूर्व सुनिश्चित करें।
जल क्रांति अभियान पर राष्ट्रीय सम्मेलन मंगलवार को
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा राजधानी में 07 मार्च, मंगलवार को जल क्रांति अभियान पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन सुश्री उमा भारती करेंगी। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान और विजय गोयल भी सम्मेलन में भाग लेंगे।
Read More »खाद बीज की दुकानों पर छापेमारी से मची खलबली
सासनी, हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कस्बा में बीज और खाद की दुकानों पर कृषि विभाग अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी को लेकर दुकानदारों में खलबली मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग गये तो कुछ दुकानों को खुली छोडकर भाग गये। जिन दुकानों पर दुकानदार मौजूद मिले उनके विभागीय अधिकारियों ने खाद और कम्पोस्ट आदि के नमूने लेकर जांच को भेजे।
शनिवार को हुई छापेमारी में जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार ने बताया कि खाद बीज की दुकानों पर छापेमारी का मुख्य उद्देश्य आज के दौर में बिना लायसेंस धारी बीज और खाद बिके्रताओं के कारण किसानों को भारी परेशानी हो रही हैं। जिससे किसानों की फसल खराब हो जाती है। और किसान की पैदावार ठीक न होने के कारण वह बैंक सहित साहूकारों का भी कर्जदार हो जाता है। जिससे उसके सामने अपने परिवार को भी पालने के लाले पड जाते है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान गांव रूहेरी में स्थित श्रोती बीज भंडार की दुकान से खाद के नमूने लिए, तथा सासनी में कृभको के यहां से डीएपी कंपोस्ट, आदि के नमूने लिए इसके साथ ही पाठक बीज भंडार, गुप्ता बीज भंडार, आदि की दुकानों से भी बीज एवं खाद के नमूने लिए।
बाबा लालदास जी का 5 को निकलेगा डोला
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। करूणामयी सरकार श्री बाबा लालदास जी महाराज का डोला संगीतमयी संकीर्तन के साथ कल 5 मार्च को दोपहर 1 बजे से बर्फखाने से शहर भर में निकाला जायेगा। बाबा लालदास जी महाराज कल अपने पूरे परिवार के साथ शेरपुर धाम से हाथरस अपने नाती नातनियों पर अपनी कृपा बरसाने आयेंगे।
Read More »