Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद बीज की दुकानों पर छापेमारी से मची खलबली

खाद बीज की दुकानों पर छापेमारी से मची खलबली

2017.03.04.3 ssp niraj chakrapaniसासनी, हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कस्बा में बीज और खाद की दुकानों पर कृषि विभाग अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी को लेकर दुकानदारों में खलबली मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग गये तो कुछ दुकानों को खुली छोडकर भाग गये। जिन दुकानों पर दुकानदार मौजूद मिले उनके विभागीय अधिकारियों ने खाद और कम्पोस्ट आदि के नमूने लेकर जांच को भेजे।
शनिवार को हुई छापेमारी में जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार ने बताया कि खाद बीज की दुकानों पर छापेमारी का मुख्य उद्देश्य आज के दौर में बिना लायसेंस धारी बीज और खाद बिके्रताओं के कारण किसानों को भारी परेशानी हो रही हैं। जिससे किसानों की फसल खराब हो जाती है। और किसान की पैदावार ठीक न होने के कारण वह बैंक सहित साहूकारों का भी कर्जदार हो जाता है। जिससे उसके सामने अपने परिवार को भी पालने के लाले पड जाते है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान गांव रूहेरी में स्थित श्रोती बीज भंडार की दुकान से खाद के नमूने लिए, तथा सासनी में कृभको के यहां से डीएपी कंपोस्ट, आदि के नमूने लिए इसके साथ ही पाठक बीज भंडार, गुप्ता बीज भंडार, आदि की दुकानों से भी बीज एवं खाद के नमूने लिए। जिला कृषि अधिकारी ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि वह अपनी दुकानों के अभिलेख तथा फसलों में लगाए जाने वाली दवाओं को सुरक्षित रखें अभिलखेां को पूर्ण रखें दुकानों के बाहर अपने लायसेंस को अवश्य लटकाएं जिससे किसान केा दुकानदार पर भरोसा हो और बीज या खाद अथवा दवा खराब निकलने पर वह शिकायत कर सके। इस दौरान कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी साथ थे।