मिलकर कार्य करने में भारत विकास परिषद की सार्थकता
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मिलकर समाज सेवा के कार्य करने में ही भारत विकास परिषद् की सार्थकता है। भारत एक राष्ट्र का ही प्रतीक नहीं बल्कि त्याग, समर्पण, साहस, शक्ति, संस्कार, सेवा और सम्पर्क का संयुक्त प्रफुस्टीकरण ही भारत है।
उक्त विचार स्थानीय सौभाग्य फाम्र्स में भारत विकास परिषद की हाथरस शाखा के अधिष्ठापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में परिशद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ0 केशवदत्त गुप्ता ने व्यक्त की है। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की सेवा भावना से प्रेरणा लेकर हम नर में ही नारायन के दर्शन करते है वहीं हम भरत की तरह भ्रातृप्रेम के वशीभूत राज्य को भी छोड़कर त्याग व समर्पण प्रेरणा लेते है और आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्र के लिये शकुन्तला-दुष्यन्त के पुत्र भरत की तरह शेर से भी भिड़ जाने का साहस रखते है। भारत विकास परिषद की व्याख्या करते हुये उन्होने कहा कि गीता में भगवान कृष्ण ने यदा-यदा धर्मस्य ग्लानिर्भवत भारत कहकर भारत के नाम से अर्जुन को सम्बोधित किया है जिसका तात्पर्य है कि धर्म और लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एकाग्रता और समपर्ण के प्रति अर्जुन का नाम ही भारत है। इतना ही नहीं हनुमान विस्मृत शक्ति का प्रकटीकरण ही भारत है। उन्होने सभी का विशेष युवा पीढ़ी का आभान करते हुये कहा कि आइये स्वयं भारत बनकर भारत विकास परिषद के माध्यम से अपने राष्ट्र भारत के लिये राष्ट्र देवों भव मानकर सम्पर्क, सहयोग, संस्कार और समपर्ण के साथ सेवा कार्य से स्वस्थ्य, सशक्त और संस्कारित भारत के निर्माण में प्राणप्रण से जुट जाये।
जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता संपन्न
कानपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित सूर्य पब्लिक इंटर काॅलेज में शनिवार सुबह जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग की संपन्न हुई। जिसमें सूर्य पब्लिक इंटर काॅलेज घाटमपुर, किसान औद्योगिक इंटर काॅलेज धर्म मंगलपुर, जनता औद्योगिक इंटर काॅलेज घाटमपुर, गांधी विद्यापीठ इंटर काॅलेज घाटमपुर एवं राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद ने प्रतिभाग किया। जिसने जूनियर बालक वर्ग सीनियर बालक वर्ग जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम 56, 69 व 85 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष ने छात्रों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे शरीरिक व मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है।
Read More »मार्ग दुर्घटना में छात्र की मौत
कानपुर, जन सामना संवाददाता। बिधनू थाना क्षेत्र में शनिवार अपराहन तेज रफ्तार डंपर ने टीवीएस मोपेड सवार छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धार्थ नगर निवासी रमेश मिश्रा का पुत्र हिमांशु मिश्रा बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था और शनिवार अपराहन कोचिंग से पढ़कर मोपेड द्वारा वापस घर लौट रहा था।
Read More »