हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अब सासनी की ब्लाक प्रमुख के खिलाफ वीडीसी सदस्यों ने अविश्वास पत्र लाये जाने के लिए आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और सदस्यों ने अविश्वास पत्र लाये जाने की मांग की है। ब्लाक सासनी में कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं जबकि आज 65 सदस्यों ने अविश्वास पत्र लाये जाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
सासनी ब्लाक क्षेत्र के 65 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने हस्ताक्षरयुक्त जिलाधिकारी को सौंपे अविश्वास पत्र ज्ञापन में कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2015 में विकास खण्ड सासनी के विभिन्न वार्डों के निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बडी आस्था व विश्वास से वार्ड संख्या 59 से अमोखरी से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती राजकुमारी को बहुमत से अपना ब्लाक प्रमुख निर्वाचित किया था लेकिन जिस आस्था व विश्वास से राजकुमारी चैहान को ब्लाक प्रमुख चुना गया और अब उनकी कार्यप्रणाली व अर्कमण्यता की वजह से समाप्त हो गये हैं और जनमानस शोषित हो रहा है तथा जो जनसुविधायें व विकास कार्य कराने का क्षेत्र पंचायत का उत्तरदायित्व है उस पर वह विफल साबित हुई हैं और विकास कार्यो में भ्रष्टाचार चरम पर है। क्षेत्र पंचायत द्वारा आहूत की जाने वाली बैठकें मात्र औपचारिकता रह गई हैं।
ब्लाक पर प्रधानों की नारेबाजी ताला जड़ा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्लाक खण्ड सदर में दो दिन पूर्व गांव सोखना के ग्राम प्रधान के साथ खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में अभद्रता किये जाने से आक्रोशित आज तमाम ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास कार्यालय में जहां जमकर हंगामा काटा वहीं खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय पर ताला जड दिया और जमकर नारेबाजी की गई।
बताया जाता है दो दिन पूर्व गांव सोखना के ग्राम प्रधान के साथ खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में अभद्रता करने के आरोपों के चलते आज तमाम ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष के जिलाध्यक्ष चै. धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में खण्ड विकास कार्यालय सदर पर एकत्रित हो गये और उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए हायतौबा की तथा जमकर नारेबाजी भी की। प्रधानों की हायतौबा व हंगामे की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली पुलिस पहुंच गई और मामला शांत कराया लेकिन प्रधानों के हंगामा व नारेबाजी को देखकर खण्ड विकास कार्यालय के कर्मचारी वहां से नदारद हो गये।
भाजपा का गले में दुपट्टा डालकर नामांकन करने पहुंचे विनोद चर्चा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज कलेक्ट्रेट पर हुए नामांकन पत्र दाखिल के दौरान आज उस समय सभी लोग चौक गये जब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय अपने गले में भाजपा का दुपट्टा डालकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे और विनोद उपाध्याय के गले में भाजपा का दुपट्टा देखकर कुछ लोग दंग रह गये और इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि विनोद उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने को लेकर भाजपा जिला नेतृत्व की ओर से अपना कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
Read More »जिले की सबसे बड़ी पंचायत जिला पंचायत के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले की सबसे बडी जिला पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद पुनः जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शासन द्वारा 29 जुलाई की तिथि मतदान के लिए तय किये जाने के बाद आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन कलेक्ट्रेट पर दाखिल किये गये हैं। नामांकन पत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरोज उपाध्याय तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव बुआ द्वारा दाखिल किये गये हैं। आज नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट जहां छावनी में तब्दील रहा वहीं प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड के साथ दिग्गज नेताओं का जमावडा भी रहा। नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद आज ही उनकी जांच की जा रही है तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रशासन बेहद सर्तक है। वहीं इस चुनाव में पूर्व ऊर्जा मंत्री का खेमा मजबूत माना जा रहा है।
Read More »बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने पर बल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति की बैठक विद्यापति नगर स्थित श्रीमती सरिता कौशिक के निवास पर रामगोपाल दीक्षित की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सत्यवीर सिंह त्यागी थे।
बैठक में बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के लिये बल दिया गया। क्योंकि यह अव्यवस्था का मूल कारण है। संचालन मतेन्द्र सिंह गहलौत एड. ने किया। बैठक में मंडल अध्यक्ष राजेश सिसौदिया, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, लोकेन्द्र सिंह, राजकुमार चौहान, राजेन्द्र सिंह चौहान, राजीव शर्मा, प्रतापसिंह राघव, शरद कुमार प्रजापति, लोकेश शर्मा, गिरीशचन्द्र, जितेन्द्र सिंह, दीपक चौधरी, सुरेन्द्र सिंह पौरूष, उमेश कुशवाहा, सुनीता कश्यप, मीना देवी, शालिनी पाठक, मीरा माहेश्वरी आदि ने विचार व्यक्त किये।
अपना घर आश्रम में होगा वृक्षारोपण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपना घर आश्रम की बैठक आश्रम पर अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई संचालन प्रवक्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। बैठक में मंत्री चमनेश कुमार राजपूत ने पिछली बैठक का ब्यौरापेश किया। कोषाध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने भवन निर्माण से संबंधित आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया व आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई। जिसमें आश्रम के सौंदर्यीकरण के लिए आश्रम में कुटिया का निर्माण प्रगति पर है व आश्रम में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए तथा जो भी आजीवन सदस्य हैं वह अपना या अपने किसी भी साथी का एक वृक्ष आश्रम में लगाएं उस व्यक्ति के नाम की प्लेट उस वृक्ष के साथ लगाई जाएगी और उस वृक्ष की पूरी देखभाल आश्रम की कार्यकारिणी करेगी।
Read More »भीम आर्मी का स्थापना दिवस मनाया केक काटा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भीम आर्मी भारत एकता मिशन का कैडर कैम्प एवं चौथा स्थापना दिवस केक काटकर पूर्व विधायक गेंदालाल चौधरी के निवास पर मनाया गया।
मुख्य अतिथि धीमन्त नाहर सिंह, पूर्व विधायक गेंदालाल चौधरी, अनुज सन्त, पंकज चौधरी, रामजीत सिंह, वीरेन्द्र आजाद, भीम आर्मी अलीगढ़ जिलाध्यक्ष राहुल गौतम, कासगंज जिलाध्यक्ष विशाल गौतम एवं आगरा, हाथरस की टीम द्वारा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर पे बैक टू द सोसायटी कन्वीनर धीमन्त नाहर सिंह एवं भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र गौतम व उनकी टीम द्वारा कैडर कैम्प कराया गया। कैडर कैम्प के माध्यम से बहुजन महापुरूषों की विचारधारा को समझाया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर कांग्रेस कमेटी की श्रद्धांजलि सभा कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर हुई जिसमें दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमत शीला दीक्षित के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभा की अध्यक्षता मुस्लिम इंतजामियां कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कुर्बान अली शहजादा ने की। संचालन एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश पचौरी ने किया। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शीला दीक्षित के जाने से कांग्रेस को भारी क्षति हुई है। श्रद्धांजलि सभा में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष बीना गुप्ता एड., हरीशंकर वर्मा, रामवीर शर्मा, नवल नरूला, विष्णु कुमार, बृजमोहन शर्मा, सत्यप्रकाश रंगीला, अनुज संत, ललतेश गुप्ता, सत्य प्रकाश शर्मा, जयशंकर पाराशर, पूरन सिंह देशमुख, पन्नालाल, डा. रमन गुप्ता, गिरिराज सिंह गहलौत, राधेश्याम अग्निहोत्री आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
Read More »डी.आर.बी. कालेज में वृक्षारोपण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रोटरी क्लब ऑफ हाथरस सिटी द्वारा डी.आर.बी. इंटर कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से पर्यावरण संरक्षण को जीवंत स्वरूप प्राप्त होता है।
क्लब अध्यक्ष रो. मुकुल दीक्षित ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ हाथरस सिटी के प्रत्येक सदस्य द्वारा भविष्य में अपना पेड़ कार्यक्रम के तहत हर सदस्य अपना एक वृक्ष लगाएगा एवं टी-गार्ड लगाकर उसका संरक्षण करेगा जिससे बंदरों के आतंक से वृक्ष को मुक्ति मिल सके। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन रघुकुल तिलक दुबे ने कहा कि आज जितने भी वृक्ष डी.आर.बी. मैदान पर लगाए गए हैं उन्हें टी-गार्ड द्वारा रक्षित भी किया गया है और इस तरह के कार्यक्रम अनवरत जारी रहेंगे।
पुत्री की सुरक्षा के लिए पिता ने एसएसपी कार्यालय पर दी तहरीर
ससुराल के लोगो ने माॅ-बेटी को मारपीट कर किया था घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसएसपी कार्यालय पर पीड़िता के पिता ने एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि बेटी और उसकी पत्नी के साथ मारपीट के साथ जानलेवा हमला करने के बाद भी आरोपी खुले घुम रहे है। पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया।
बताते चले कि जनपद इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र कटारा बलसिंह निवासी सुषमा पत्नी वीरेन्द्र सिंह उर्फ बैंचेलाल की पुत्री सुरभी को उसके ससुराल के लोगो ने थाना रसूलपुर क्षेत्र सतीनगर भारत टाकीज के समीप निवासी मनीष जेठ शिव कुमार, देवर जीतू, शीलू आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। बेटी की सूचना पर सुषमा उसके घर पहुंची। तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में अभियोग तो दर्ज कर लिया। लेकिन आरोपी आज भी खुले आम घूम रहे है। प्रार्थी ने एसएसपी सचिन्द्र पटेल कार्यालय पहुंच कर शिकायत पत्र दिया है। कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाये। इतना नहीं सुषमा से उक्त लोगो ने मारपीट के दौरान आभूषण व लगभग तीन हजार से अधिक की राशि भी लूट ली है।