Thursday, November 28, 2024
Breaking News

डाक विभाग ने मनाई डिजिटल इण्डिया की चौथी वर्षगांठ

डाक विभाग डिजिटल टेक्नालाजी के साथ कस्टमर-फ्रेंडली सेवाओं का बढ़ा रहा दायरा- डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। डाक विभाग ने डिजिटल टेक्नालाजी के साथ अपने को अपडेट करते हुये कस्टमर-फ्रेंडली सेवाओं का दायरा बढ़ाया है। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक डाक सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। उक्त उद्गार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने डिजिटल इण्डिया की चौथी वर्षगांठ पर डाक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई, 2015 को ‘डिजिटल इण्डिया’ अभियान का आरम्भ किया था। इस अवसर पर लखनऊ जीपीओ, चौक प्रधान डाकघर सहित तमाम डाकघरों में लोगों को नेट बैंकिंग, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाक जीवन बीमा इत्यादि से जोड़ने के लिए कैम्प लगाए गए।

Read More »

बालिका सुरक्षा, जागरूकता अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आयोजित की बैठक

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में 1जुलाई से 31जुलाई तक चलने वाले बालिका सुरक्षा,जागरूकता अभियान के तहत जनपद चन्दौली के विभिन्न स्कूलों में चलाए जाने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन व उसके क्रियान्वयन हेतु तैयार कार्य योजना के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें जनपद के स्कूलों, कालेजों की छात्राओं को आत्मरक्षा, बालिकाओं, महिलाओं की सुरक्षा, बाल अधिकार, कानून की जानकारी सहित शासन स्तर से संचालित बालिकाओं, महिलाओं की सेवा व सुरक्षा हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही जागरूक किये जाने के कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं जिस विस्तार से चर्चा के साथ उक्त सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस अवर पर जनपद चन्दौली के दोनों अ0पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, डीआईओएस चन्दौली, डीपीओ प्रोबेशन चन्दौली, समस्त थाना प्रभारीगण,  बीईओ गण आदि सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

मैथा तहसील के लेखपालों को स्थानांतरण दूसरे गांवों में किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। मैथा तहसील में कार्यरत एक दर्जन लेखपालों का स्थानांतरण दूसरे राजस्व गांवों में कर दिया गया है। आधा दर्जन लेखपालों को स्थानांतरित किए जाने की मांग एक वर्ष से अधिवक्तागण कर रहे थे। दूसरी तरफ मांडा गांव के लेखपाल का गांव के एक अधिवक्ता से तालाब की जमीन को लेकर विवाद चर्चित रहा था। उनको भी दूसरी जगह भेजा गया है। स्थानांतरण में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं।
मांडा गांव के लेखपाल राजनारायन को राजस्व गांव भेवान भेजा गया है। जब कि पूर्व जिलाध्यक्ष विकास सचान को भेवान से हटाकर जैतपुर शिवली भेजा गया है।पूर्व तहसील अध्यक्ष कामता प्रसाद मिश्र को बघवट की जगह बड़ागांव भेजा गया है। विद्यासागर को ज्योति से हटाकर बेहटा भेजा गया है। बड़ागांव के लेखपाल नंदकिशोर को मांडा भेजा गया है। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार दीक्षित को बैरी सवाई से हटाकर भीखर भेजा गया। अनिल कुमार शुक्ला को आंट से हटाकर बैरीसवाई में भेजा गया है।

Read More »

खुन्नस में महिला से मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुरानी खुन्नस में दबंगों ने महिला से गाली गलौज की विरोध पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर निवासी मुलायम सिंह की पत्नी कौशल्या ने पुलिस को बताया 27 जून की रात गांव का कड्डू व रघुनाथ उसके दरवाजे पर गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध पर दोनों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

बकरी बचाने में बाइक सवार पति-पत्नी घायल

पीआरबी पिकेट की तत्परता से बची युवक की जान
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। हाईवे मार्ग क्रास कर रही बकरियों को बचाने में अनियंत्रित बाइक सड़क पर फिसल गई, दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी को चोटे आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम अरुण 35 वर्ष पुत्र अजय निवासी रतनपुर पनकी कानपुर अपनी पत्नी रेखा 30 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल द्वारा कुरारा से वापस घर लौट रहा था। बीरपुर गांव के सामने सड़क पार कर रही बकरियों को बचाने में अनियंत्रित बाइक सड़क पर गिर गई। दुर्घटना में अरुण को गंभीर चोटें आई है। कुष्मांडा तिराहे पर मौजूद पीआरबी 446 के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह भदोरिया चालक संदीप मिश्रा ने घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अरुण की हालत चिंताजनक होने पर उसे इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है।

Read More »

क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रही शेड्यूल के मुताबिक बिजली

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली शेड्यूल के हिसाब से गुुुल रहती है। अधिकारी कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से सबसे ज्यादा पीने के पानी का संकट बना हुआ है बिजली न आने से लोग हैंडपम्प से पानी पीने को मजबूर है। वही उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है।
आप् को बता दे कि आये दिन लोवोल्टेज व फेस चले जाने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं के परेशानी को दरकिनार कर रहे है। विधुत विभाग के मनमानी के आगे उपभोक्ता लाचार नजर आ रहे है। जंहा एक ओर प्रदेश सरकार बिजली व्यवस्था के दावे कर रही है वही इसकी पोल भी खुलती नजर आ रही है। ग्रामीण क्षेत्र 18 घण्टे व शहरी क्षेत्र में 20 घण्टे बिजली सप्लाई की बात कर रही योगी सरकार के सारे दावे फेल होते दिख रहे है। शिवली उपकेन्द्र वासियों को सिर्फ पांच या सात घण्टे ही बिजली मिल पा रही है उसमें भी थोड़ी थोड़ी देर में लाईट बन्द कर दी जाती है। रविवार को दिन भर लोग बेहाल रहे। वही बिजली विभाग सिर्फ नए नए पैतरे की खोज में लगे रहे। और तो और फाल्ट का हवाला देकर लाईट दिन भर कई बार सप्लाई बंद की गई।

Read More »

घर में खेल रही बालिका के पैर में सांप ने काटा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शनिवार शाम घर में खेल रही बालिका के पैर में सांप ने काट लिया। बालिका की हालत बिगड़ने पर परेशान घर वालों ने बालिका को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ओरिया निवासी विजय शंकर की पुत्री प्रियंका 8 वर्ष कक्षा चार की छात्रा है। शनिवार शाम घर में खेलते समय सांप ने उसके तलवे पर काट लिया पीड़िता की चीख सुनकर दौड़े घरवाले उसे लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाए जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी है।

Read More »

दिनदहाड़े ढाई लाख की चोरी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मोहल्ला पचखुरा निवासी अब्दुल गफूर के पुत्र बदरुज्जमा ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। की दोपहर में वह अपनी मां को देखने कस्बे के मोहल्ला कटरा पूर्वी पुराने मकान गया हुआ था। दिन में करीब 2:00 बजे जब वह वापस अपने घर पर लौटा तो उसने देखा कि उसके मेन गेट कमरों व बक्से का ताला टूटा पड़ा है। और बक्से में रखे ढाई लाख रुपए गायब है।

Read More »

लापता हुए 2 किशोर पुलिस ने खोज निकाला

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शिवली कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गाजी उद्दीन से मंगलवार की दोपहर लापता हुए 2 किशोर पुलिस ने खोज निकाला। परिजनों ने बुधवार को गुमशुदगी की शिवली कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी वही मैथा चौकी के गांव मदारपुर गाजी उद्दीन निवासी गुलाब ने बताया कि उनका पुत्र देवेंद्र सिंह उर्फ शिवा 14 वर्ष गांव के उमेश चंद्र के पुत्र नीरज 13 वर्ष के साथ मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे गांव की स्थित मंदिर में प्रसाद लेने की बात कहकर घर से गया था। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन जानकारी ना होने पर बुधवार को लापता होने की सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने छानबीन में जुटी थी। मैथा चौकी इंचार्ज अनिलेश यादव ने बताया कि कि बच्चों को ढूंढते ढूंढते साथी हेड कॉन्स्टेबल जगत सिंह के साथ जीआरपी कानपुर पहुंचे। वहां पर जानकारी हुई कि चिल्ड्रन सेक्टर हाउस कानपुर में दो बच्चे हैं जो कि देवेंद्र सिंह व नीरज हैं वहीं चिल्ड्रन सेक्टर हाउस पहुंच चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल शुरू की। तो पता चला कि बच्चे शिवली कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गाजी उद्दीन के है दोनों किशोर से चौकी इंचार्ज मैथा अनिलेश ने संपर्क किया तो तो बच्चों ने बताया कि वह पिता की डांट से नाराज होकर घर से चले गए थे वह मंडोली स्टेशन से टूंडला दोपहर 2:30 बजे की ट्रेन से चले गए थे उसके बाद पुनः टूंडला से कानपुर आ पहुंचे वही भटक रहे बच्चों को चिल्ड्रन सेक्टर हाउस ने अपने कब्जे में ले लिया और उनसे जानकारी की बच्चों ने बताया कि वह मदारपुर गाजी उद्दीन के रहने वाले हैं। मैथा चौकी इंचार्ज अनिलेश ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद में बच्चे परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे।

Read More »

किसानों को ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से न रखें लंबित: जिलाधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि जनपद के किसानों को लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि ऋण आवेदन पत्रों की सघन जांच पड़ताल करें और प्रपत्र सही होने पर किसानों को ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से लंबित भी न रखें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भूतपूर्व सैनिकों हेतु सेम्फैक्स योजना, वसूली प्रमाण पत्रों की बैकवार स्थिति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टैंड अप इंडिया योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए।

Read More »