Thursday, November 28, 2024
Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस डेरापुर में आयी 267 में 10 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

फरियादियों की समस्याओं को रूचि लेकर युद्धस्तर पर करें निस्तारण: डीएम 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डेरापुर तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 267 फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक व संवेदनशील तरीके से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना समाधान दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास नीति वाले शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता से रूचि लेते हुए युद्धस्तर पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता परक करें।

Read More »

गांधी इण्टर कालेज में बालिका सुरक्षा के तहत किया जागरूक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में मुख्यमंत्री जी के निर्देशो के अनुपालन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कानपुर देहात द्वारा दिये गये निर्देशानुसार गांधी इण्टर कालेज नोनारी कानपुर देहात में बालिका सुरक्षा ’’ कवच‘‘ जागरूकता अभियान के महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक रिचा तिवारी द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के उपाय बताये गये, गुड टच बैड टच, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि के विषय में बताया गया।
जिला समन्वयक रिचा तिवारी ने बालिकाओं को चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो नारे के माध्यम से बालिका सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कन्या सुमंगला योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। 181 महिला हेल्पलाइन से कांउसलर स्नेहा विश्वकर्मा द्वारा बालिकाओ को 181 महिला हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सारे टोल फ्री नं0 जैसे 1098,1090,101,102,108,112 आदि के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस विभाग से बिहारघाट चैकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह जी द्वारा पुलिस सहायता, बालिका सुरक्षा 100 नम्बर के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्यनारायण कटियार द्वारा बालिका सुरक्षा के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य ललित मोहन कुशवाहा जी द्वारा शिक्षा की ओर अग्रसर रहने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में पुलिसकर्मी, विद्यालय के अध्यापकगण आदि उपस्थित रहें।

Read More »

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 17 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि व साथ में उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह धानुक, सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग श्याम लाल बाल्मीकि जनपद कानपुर देहात में दिनांक 17 जुलाई 2019 को प्रातः 10 बजे निरीक्षण भवन रूरा में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, 10ः30 बजे रूरा सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मचारियचों (स्व0 सोनू बाल्मीकि तथा स्व0 नरेन्द्र बाल्मीकि) की मृत्यु होने वाले परिजनों से भेंट करेंगे। पूर्वान्हन 11 बजे निरीक्षण भवन रूरा में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सैप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान मृत कर्मचारियों की पूरी रिपोर्ट देंगे। 12 बजे निरीक्षण भवन में प्रेस कान्फ्रेस प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ करेंगे। 1ः30 बजे झींझक में कुलदीप बाल्मीकि प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ के वार्ड नं0 1 बाल्मीकि बस्ती झींझक की बस्ती का निरीक्षण करेंगे। उक्त जानकारी प्रोटोकाल द्वारा दी गयी है।

Read More »

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त, अपराधियों पर लगी लगाम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ कर जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा करना और अपराधियों के अन्दर कानून के भय का वातावरण व्याप्त करना उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख नीति है। इसके कारण लोगों में सुरक्षा की भावना का व्यापक संचार हुआ है। वैश्विक आतंकवाद, नक्सलवाद के इस दौर में प्रदेश पुलिस को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। विषम परिस्थितियों में भी प्रदेश पुलिस नेे अपने सीमित संसाधनों, कठोर परिश्रम, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा से नक्सलियों, आतंकवादियो, असामाजिक एव समाज विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर सतत् प्रभावी नियंत्रण कायम रखा है।
प्रदेश की जनता को एक सुरक्षित परिवेश प्रदान कर साम्प्रदायिक एवं जातिगत सौहार्द्र्र कायम रखा गया हैं। सम्पूर्ण प्रदेश दंगा मुक्त रहा है। संगठित एवं पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही से अपराधियों ने अपनी जमानत तुड़वाकर जेल का रूख किया है। अपराधों पर पूर्ण नियन्त्रण से प्रदेश में विकास का माहौल बना है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है, सभी प्रमुख त्यौहार, मेले आदि सकुशल सम्पन्न हुए हैं। सोशल मीडिया की सक्रियता से भी अपराधों पर नियंत्रण लगा है तथा पुलिस की छवि उज्जवल हुई है।

Read More »

स्वर्णिम भविष्य के स्वप्न दिखाती नयी शिक्षा नीति

बच्चे देश का भविष्य ही नहीं नींव भी होते हैं और नींव जितनी मजबूत होगी इमारत उतनी ही बुलंद होगी। इसी सोच के आधार पर नई शिक्षा नीति की रूप रेखा तैयार की गई है। अपनी इस नई शिक्षा नीति को लेकर मोदी सरकार एक बार फिर चर्चा में है। चूंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है जाहिर है इसके विरोध में स्वर उठना भी स्वाभाविक था, तो अपेक्षा के अनुरूप स्वर उठे भी। लेकिन मोदी सरकार इस शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कितनी दृढ़ संकल्प है यह उसने अपनी कथनी ही नहीं करनी से भी स्प्ष्ट कर दिया है। दरअसल उसने इन विरोध के स्वरों को विवाद बनने से पहले ही हिन्दी को लेकर अपने विरोधियों की संकीर्ण सोच को अपनी सरकार के उदारवादी दृष्टिकोण से शांत कर दिया। लेकिन बावजूद इसके नई शिक्षा नीति की राह आसान नहीं है। इसके लक्ष्य असंभव भले ही ना हों लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में मुश्किल तो अवश्य ही लग रही हैं। वैसे अब तक की अपनी राजनैतिक यात्रा में मोदी जी ने कई असंभव चीजों को संभव करके दिखाया भी है। और अब यह नई शिक्षा नीति जो कई बुनियादी बदलावों पर आधारित है मोदी सरकार की नई परीक्षा है।

Read More »

सीएमओ कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक अमित वर्मा का कौशांबी से इतना लगाव क्यों ?

क्रासर कनिष्ठ लिपिक पैसा व सेटिंग के बल पर अपना स्थानांतरण रुकवा रहा बार-बार
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। कौशांबी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात 2003 से लगातार मलाईदार जगह पर अपनी पोस्टिंग बार बार करवा रहा है। जबकि शासन का आदेश है कि एक जनपद में कनिष्ठ लिपिक ज्यादा से ज्यादा 7 वर्ष तक रह सकता है। लेकिन इस कनिष्ट बाबू सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए जुलाई 2018 को शासन के आदेश पर निदेशक प्रशासन ने इस लिपिक का स्थान्तरण बांदा जनपद कर दिया था। लेकिन इन्होंने अपने सेटिंग व पैसे के बलबूते पर कौशांबी में तैनात रहा इन्होंने वहां ज्वाइन भी नहीं किया कुछ माह पहले इन्होंने रुपए के बल पर निदेशक प्रशासन डॉक्टर पूजा पांडे के यहां से अपना स्थान्तरण बाँदा निरस्त करवाकर कौशांबी में फिर से करा लिया जबकि यहां पर डॉक्टर फार्मासिस्ट स्टाफ नर्स वार्ड ब्वॉय समेत तमाम कर्मचारियों को बुला बुलाकर धौस देता है कि तुम यहां इतना रुपया दे जाओ नहीं तो तुम्हारा स्थानांतरण दूर-दूर इलाके में करवा दूंगा। जबकि कई स्टाफ नर्स व फार्मासिस्ट ग्राम वार्ता कार्यालय आकर अपनी आपबीती सुनाई कि मेरा नाम नहीं आना चाहिए नहीं तो मुझे परेशान करेगा क्योंकि यह बाबू 2003 से मनमानी करता है और कहता है कि जिस पर मैं अडिग हो जाता हूं वह करके दिखाता हूं नाम न छापने की शर्त पर कई कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि यदि महीनवरी इसको नहीं पहुंचती है तो तरह-तरह के हथकंडे अपना कर परेशान करता है।

Read More »

कौशाम्बी के लाल यूपी के उपमुख्यमंत्री बने भारत के सबसे प्रभावशाली मंत्री

मैगजीन के सर्वे में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बने भारत के सबसे प्रभावशाली मंत्री
सर्वे में सात बिंदुओं के आधार पर 21 कैटेगरी में किया गया सर्वश्रेष्ठ का चयन
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। एक मैगजीन के सर्वे में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सबसे प्रभावशाली मंत्री बताया गया है। सर्वे में देश के सभी राज्यों के मंत्रियों का सात बिंदुओं के आधार पर आंकलन किया है, जिनमें उनके व्यक्तित्व, छवि, कार्य क्षमता, प्रभाव, समझ, दूरदर्शिता और कार्यशैली व परिणाम शामिल हैं।
इस सर्वे में देश के करीब 12700 प्रबुद्ध लोगों की राय ली गई। सभी राज्यों के मंत्रियों का अलग-अलग 21 कैटेगरी में आंकलन के बाद सर्वश्रेष्ठ का चयन किया है, जिनमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रभावशाली कैटेगरी में टॉप पर हैं।
प्रभावशाली, असरदार, अनुभवी, सक्रिय, सरोकार, कर्मयोद्धा, क्षमतावान, चर्चित, ऊर्जावान, शख्सियत, आदर्श, जागरूक, बेजोड़ कामयाब, प्रतिभाशाली, कर्मठ, योग्य, कर्तव्यनिष्ठ, प्रेरक और विकासशील सहित 21 कैटेगरी मंत्रियों का चयन किया गया। प्रभावशाली कैटेगरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भारत के नंबर एक मंत्री चुने गये हैं।
कौन हैं केशव प्रसाद मौर्य

Read More »

दहेज लोभी ससुराली जनों ने बहु के पिता को घर से निकाला

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुत्री की सूचना पर ससुराली जनों को समझाने गए पीड़ित के साथ दहेज लोभियो ने अभद्रता की और धक्के मार कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्रा कानपुर निवासी गजोधर के पुत्र तार बाबू ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है, कि उसने अपनी पुत्री का विवाह 2015 में घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवराढ़ी निवासी अवधेश के पुत्र सुरजीत के साथ किया था। लेकिन ससुराली जन कम दहेज का ताना देकर उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं। आज पुत्री की शिकायत पर मैं ससुराली जनों को समझाने ग्राम शिवराढ़ी गया था। जहां पुत्री के पति सुरजीत ससुर अवधेश सास सावित्री देवर छोटू चचिया ससुर पप्पू, पप्पू की पत्नी द्वारा पुत्री को आए दिन परेशान करने और उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने से बचाने के लिए जब पुत्री के पिता ने समझाने का प्रयास किया तो आरोप है पुत्री के ससुराली जनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अभद्रता करते हुए पुत्री के पिता को धक्के मार कर घर से निकाल दिया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत कर पुत्री को सुरक्षा प्रदान करने तथा दहेज लोभियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

Read More »

एटीएम कार्ड से दस हजार रुपए रुपए की टप्पे बाजी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एटीएम कार्ड द्वारा रुपए निकालने गए ग्रामीण से टप्पेबाज ने ठगी कर ली। रुपए वापस दिलाने एवं कार्यवाही की फरियाद लेकर पीड़ित ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरा मकरंदपुर निवासी बालकुमार का पुत्र रामशरण अपने साढू के साथ रुपए निकालने घाटमपुर आया था। कस्बे के कानपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पहुंचे साढू ने रुपए निकालने के लिए एटीएम कार्ड को मशीन में लगाया लेकिन रुपए ना निकलने पर वहा मौजूद टप्पे बाज ने एटीएम कोड पूछकर एटीएम कार्ड बदल दिया रुपए ना निकलने पर पीड़ित वापस लौट गया। लेकिन मोबाइल में ₹10000 निकलने का मैसेज आने पर पीड़ित पुनः एटीएम में पहुंचा और उसने स्टेटमेंट निकालने का प्रयास किया। लेकिन एटीएम कार्ड बदला हुआ होने के चलते कार्ड ने कार्य नहीं किया। पीड़ित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचा और उसने उसकी जानकारी इकट्ठा की तथा घाटमपुर कोतवाली में लिखित शिकायत कर न्याय दिलाने तथा बैंक से निकाले गए रुपए वापस दिलाने के लिए घाटमपुर पुलिस से लिखित शिकायत की है।

Read More »

मंत्री के क्षेत्र में बनी घटिया सड़क पहली ही बारिश में ठेकेदारों की खुली पोल

एक महीने पहले बनी सड़क का हुआ बुरा हाल
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। प्रयागराज जिले के ग्रामीण अंचलों में बनने वाली सड़कें बेहद घटिया बनाई जा रही है। जिससे सड़को के बनते ही पहली बारिश में सड़क खराब हो रही है, और सड़कों में फिर गड्ढे हो जाने से ग्रामीण जनता को आवागमन में होने वाली समस्याओ से भी जूझना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी सड़क निर्माण में लगे अधिकारी ठेकेदार और इंजीनियर घटिया निर्माण की जांच कर सरकारी धन की भरपाई ठेकेदारों के निजी संपत्ति से करने के बजाय भ्रष्ट कारनामों पर पर्दा डालकर योगी सरकार को गुमराह कर रहे है। जिससे आम जनता के बीच योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है सड़क निर्माण में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारी कमीशन खोरी तक सीमित रह गए हैं जो प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर बड़ा सवाल है और इन भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामों की यदि योगी सरकार ने जांच कराई तो सड़क निर्माण में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर गाज गिरना तय है।

Read More »