कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृतिम अंग/सहायक उपकरण दिये जाने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एडिप योजना (विशेष) के अन्तर्गत कानपुर देहात के सभी विकास खण्डों तथा जनपद मुख्यालय पर भारतीय कृत्रिम अंक निर्माण निगम लि0 (एलिम्कों), कानपुर के अधीन कार्यक्रमों के अनुसार परीक्षण/चिन्हांकन शिविरों का आयोजन निर्धारित किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को प्रातः 10 बजे अकबरपुर विकास खण्ड परिसर में परीक्षण/चिन्हांकन का कार्य किया जायेगा।
Read More »जनपद की पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 1 अगस्त से होगी लागू
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सम्पत्ति का मूल्यांकन नियमावली 1997 के नियम 4(1) (ख) के अन्तर्गत लागू होने वाली जनपद की पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 1 अगस्त 2018 से जनपद कानपुर देहात में लागू की जानी है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह ने बताया कि नवीन मूल्यांकन सूची लागू होने के पूर्व वर्तमान प्रचलित दरों पर बैनामा पंजीकृत करा कर लाभ प्राप्त कर सकते है साथ ही उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2018 से लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के संबंध में जिस किसी को भी कोई आपत्ति/सुझाव हो तो वह जनपद कानपुर देहात के उप निबन्धक कार्यालयों में उपलब्ध प्रस्तावित मूल्यांकन सूची का अवलोकन कर अपनी आपत्ति/सुझाव 16 से 18 जुलाई को सायंकाल तक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कानपुर देहात के कार्यालय या सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, कानपुर देहात के कार्यालय कक्ष संख्या 207 कलेक्ट्रेट माती कानपुर देहात में लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकते है।
Read More »अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत
इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। आज सुबह थाना धूमनगंज अन्तर्गत गांव झपिया बमरौली के पास रेलवे लाइन पर दो भागो में एक अज्ञात व्यक्ति की कटी लाश मिली है। जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी लोगों ने बमरौली पुलिस चौकी को कर दी है।
Read More »कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करवाना एसोसिएशन का उद्देश्यः प्रदीप पाण्डेय
कानपुर, धमेन्द्र रावत। आज कानपुर विकास प्राघिकरण में कर्मचारियों की समस्याओं का तीव्र गति से निस्तारण हेतु कानपुर विकास प्राधिकरण कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन का गठन किया गया। कानपुर विकास प्राधिकरण भवन के तृतीय तल पर यूनियन कार्यालय का उद्घाटन केडीए उपाध्यक्ष सौम्या अग्रवाल के कमलों द्वारा किया गया। नव गठित संगठन के अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण के लिए उपाध्यक्ष से वार्ता की है। वहीं उपाध्यक्ष ने कहा कर्मचारियों के बकाया भुगतान, सेवा सम्बन्घी प्रकरण, पदोन्नतियों एरियर का भुगतान सहित अन्य मामलों का निस्तारण अतिशीघ्र किया जायेगा।
Read More »2020 तक कानपुर को मिलेगा बड़ा एयरपोर्ट
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। चकेरी एयरपोर्ट के विस्तार के लिए बजट प्रस्तावित हो गया है, 2020 तक कानपुर को मिलेगा बड़ा एयरपोर्ट। एयरपोर्ट के लिए एन0 एच0 से लिंक रोड का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने चकेरी एयरपोर्ट के विस्तार कराने के संबंध में एयरपोर्ट अथार्टी डायरेक्टर के साथ बैठक कर दिये। उन्होंने कानपुर दिल्ली हवाई यातायात के सफल संचालन होने पर कानपुर चकेरी एयरपोर्ट के वृहद विस्तार कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चकेरी एयरपोर्ट को एन० एच० से जोड़ने के लिये विस्तरित प्रस्ताव शासन को भेज दे ताकि यात्रियों को सुविधा हो सकें। उन्होंने कहा कि भविष्य में लखनऊ एयरपोर्ट की तर्ज पर कानपुर चकेरी एयरपोर्ट का विस्तार किया जायेगा। कानपुर, दिल्ली की सफल हवाई यातायात का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने हरि झण्डी दिखा कर किया था इस यात्रा में 68 यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे है, कानपुर वासियो में हर्ष उल्लास है इसको देखते हुए कानपुर चकेरी एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति, अपर जिलाधिकारी नगर, लोक निर्माण विभाग आदि संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
नहीं मिल रही शिवली वासियों को शेडय़ूल के मुताबिक बिजली
उमस भरी गर्मी में बिजली न आने से बेहाल जनता
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली उपकेन्द्र क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रही शेडय़ूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कस्बे में आये दिन लो वोल्टेज की समस्या पनप रही है। अधिकारी कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से सबसे ज्यादा पीने के पानी का संकट बना हुआ है बिजली न आने से लोग हैंडपम्प से पानी पीने को मजबूर है। वही उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है।
डिजिटल बनेगा डाक विभाग, पेपरलेस होंगे कामकाज-डाक निदेशक केके यादव
कोर सिस्टम इंटीग्रेटर का डाक निदेशक केके यादव ने फैजाबाद में किया शुभारम्भ, शीघ्र ही लखनऊ के डाकघरों में भी होगा लागू
फैजाबाद, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इण्डिया अभियान से अब डाकघर भी जुड़ेंगे। डाकघरों में कोर बैंकिंग, कोर इंश्योरेंस और दर्पण प्रोजेक्ट के बाद आईटी आधुनिकीकरण परियोजना के भाग के रूप में कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआई) आरम्भ किया है। सीएसआई प्रोजेक्ट लागू होने से सभी सेवाओं के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा जिसके द्वारा ग्राहकों को अच्छी और त्वरित सेवाएं मिलेंगी। उक्त उद्गार बतौर मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएं, लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र ने आज मंगलवार को फैजाबाद प्रधान डाकघर में ’कोर सिस्टम इंटीग्रेटर’ का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये। श्री यादव ने कहा कि शीघ्र ही इसे लखनऊ जीपीओ और लखनऊ मंडल के सभी डाकघरों में भी लागू किया जायेगा। डाक निदेशक श्री यादव ने ग्राहकों को स्पीड पोस्ट बुकिंग की सीएसआई जनरेटेड रसीद भी दिया।
नटखट तू गोपाल जैसा
नटखट तू गोपाल जैसा
प्रिय तू मुझको न कोई वैसा।
है हवाओं सी तुझमें चंचलता
चांद सी तुझमें है शीतलता।।
प्रखर सूरज सा ओज है मुख में
बादलों सा पानी है।
गंगा की निर्मलता तुझमें
तू प्यार की रवानी है।।
निश्छल तेरी यह मुस्कान
जग में है सबसे छविमान।
अटक अटक कर तेरा बोलना
सात सुरों की अद्भुत तान।।
बिजली चोरी कर रहे 17 ग्रामीणों पर कार्यवाही
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र के साढ़ कस्बे में कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे शिवपाल पासी, राज नारायण सोनी, रामकिशोर, संदीप, सत्येंद्र, अजय शुक्ला, कमलेश शुक्ला, भोला शुक्ला, पप्पू, सुनील, रामकिशोर, श्री कृष्ण, मनु, राम दुबे, संतोष, राम सिंह, उमेश को जूनियर इंजीनियर पंकज कुशवाहा एसडीओ विद्युत नरवल विकास तिवारी की टीम ने छापा मारकर पकड़ लिया। पंकज ने बताया उक्त लोग एच०डी० लाइन में कटिया डालकर चोरी से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। जेई की तहरीर पर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।
Read More »दो बच्चों की मां ने आशनाई में घर छोड़ा
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र के ग्राम मूसेपुर में दो बच्चों की मां सास से पेट दर्द का बहाना बनाकर आशिक के साथ रफूचक्कर हो गई। जाते जाते जेवर व नकदी भी ले गई। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम मूसेपुर निवासी युवक ने बताया कि 7 जुलाई को वह मजदूरी की तलाश में गया हुआ था। जब शाम को वापस लौटा तो मां ने बताया कि बहु पेट दर्द की बात कहकर गजनेर गई थी। तब से वापस नहीं आई है। पीड़ित पति ने पत्नी की चारों तरफ काफी तलाश की पति ने बताया कि मायके जाकर उसको काफी ढूंढा तब पता चला कि बग्गड़ नामक युवक के साथ वह चली गई है। पीड़ित पति के अनुसार उसकी पत्नी बक्से में रखे ₹6000 नगद सोने का मंगलसूत्र चांदी की पायल सोने के टॉप्स भी अपने साथ ले गई है। परेशान पति चारों तरफ तलाश के बाद कहीं पता न चलने पर रविवार शाम घाटमपुर कोतवाली पहुंचा और पत्नी को ढूंढने कि स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई है।
Read More »