Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली चोरी कर रहे 17 ग्रामीणों पर कार्यवाही

बिजली चोरी कर रहे 17 ग्रामीणों पर कार्यवाही

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र के साढ़ कस्बे में कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे शिवपाल पासी, राज नारायण सोनी, रामकिशोर, संदीप, सत्येंद्र, अजय शुक्ला, कमलेश शुक्ला, भोला शुक्ला, पप्पू, सुनील, रामकिशोर, श्री कृष्ण, मनु, राम दुबे, संतोष, राम सिंह, उमेश को जूनियर इंजीनियर पंकज कुशवाहा एसडीओ विद्युत नरवल विकास तिवारी की टीम ने छापा मारकर पकड़ लिया। पंकज ने बताया उक्त लोग एच०डी० लाइन में कटिया डालकर चोरी से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। जेई की तहरीर पर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।