Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

जर्जर और खस्ता हाल सड़क निर्माण को डीएम को सौंपा ज्ञापन

जन सामना संवाददाताः फिरोजाबाद। एआईएमआईएम के युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने खस्ता हाल सड़क की जानकारी जिलाधिकारी को दी। डीएम ने प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र सड़क निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया है।
शिकोहाबाद में पुराना इटावा रोड से मशहूर सड़क आज जर्जर हालत में है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सुबह से धूल उड़ना शुरू हो जाती है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ दुकानदार भी परेशान हैं। हालत यह हो गए हैं कि रात के अंधेरे में इस रोड से निकलना भी मुश्किल हो गया है। आए दिन रिक्शा पलट जाते हैं, जिससे उसमें बैठी सवारियों को चोट आ जाती है। कई वाह वाहन चालक भी ऊबड़ खाबड़ गड्ढों में आने से चोटिल हो जाते हैं। इस रोड को बनाने के लिए पूर्व में भी प्रस्ताव हुए, लेकिन आज तक रोड नहीं बन पाई है। रोड का निर्माण नगर पालिका, पीडब्लूडी के बीच में फंस कर रह गया है। जबकि इस सड़क का निर्माण जल निगम के अधीन है।सड़क निर्माण की मांग को लेकर एआईएमआईएम यूथ के जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें रोड की दुर्दशा को बताया और उसके निर्माण के लिए एक ज्ञापन भी सोंपा।

Read More »

पोल में दौड़ रहा करंट! कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

जन सामना संवाददाताः फिरोजाबाद। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही चरम पर है। विगत दिनों से एक विद्युत पोल में करंट की शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों से की, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी व कर्मचारी ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसा लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा हुआ है।
मैनपुरी रोड स्थिति श्रीराम काॅलोनी में विगत एक सप्ताह से विद्युत पोल में करंट आ रहा है। पोल से एक तार टूट कर चिपक गया है, जिससे उसमें करंट दौड़ रहा है। पोल में करंट आने की सूचना स्थानीय लोगों ने विद्युत अधिकारियों को भी दी, लेकिन किसी अधिकारी और कर्मचारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि मोहल्ले के लोग पोल में करंट के भय से उधर जाने में भी करतराने लगे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर विभागीय अधिकारियों ने पोल में आ रहे करंट को शीघ्र ठीक नहीं किया तो क्षेत्रीय जनता धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

Read More »

चल अकेला चल अकेला….दो लजों की यह प्रेम कहानी….

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। आज की व्यस्त आपाधापी भागदौड़ की जिन्दगी में मन मस्तिश्क को आराम देने के लिए मनोरंजन सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद परिजनों मित्र आदि के साथ षामिल होना जहाॅं जरूरी है वहीं यदि कोई या समूह अच्छा कार्य करता है, अच्छे कार्य करने के अनेक क्षेत्र व अनेक विधाएं हैं। व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में मेहनत व लगन से आगे बढ़कर अपना तथा देष का नाम रोशन कर सकता है तो उसकी प्रशंसा व प्रोत्साहन भी जरूरी है जो किसी भी रूप में हो सकता है। हम सभी लोग अच्छे कार्यों की परम्पराओं को बढ़ा सकें जनपद देश व समाज को विकास उन्नति की ओर ले जाएं यही भावना रहे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इन वाक्यों को दोहराते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह व एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने रनियां स्थित राही रेस्टोरेन्ट में आयोजित आईआईए द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के समापन के अवसर पर व्यक्त किये। कार्यक्रम में अधिकारियों और उद्यमियों द्वारा संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे पियानो पर उंगलियों से अच्छी धुनों की संगीत की जादूगरी दिखाते गायक संगीत तिवारी, जुगुलबन्दी करती मानसी, तबला वादक व गिटार की संगत दे रहे युगलबन्दी फरमाइसी गीत दो लब्जों की यह प्रेम कहानी, रंग बरसे भींगी चुनर वाली रंग बरसे, तुडक तुडक, झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में, चल अकेला, चल अकेला, तुम्हारी नजर क्यो खता हो गयी खता बक्स दो खता हो गयी…आदि गाये तो उद्यमी व उनके पदाधिकारी डिजीवन चेयरमैन सुनील पाण्डेय, चेयरमैन आलोक जैन, जनरल सिके्रेटरी रोहित ब्रजपुरिया, मृदुल जैन, राजीव पाण्डेय, आरके विश्वकर्मा, राजीव माहेश्वरी आदि अपने को थिरकने से न रोक सके। परिंदों को उड़ने में वक्त तो लगता है, गांठ अगर लग जाए तो डोरी हो या रिश्ते खुलने में वक्त लगता है। शहर शहर, डगर डगर जाना है मुझको कहाॅं, तेरे बगैर जिन्दा हूॅं मैं ढूंढू तुझे मैं कहाॅं।

Read More »

पेयजल, विद्युत, साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त रखने के दिए निर्देश

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने डीडीओ व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद में आगामी दिनों में गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्थाओं को प्रत्येक दशा में दुरस्त रखे। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि वे सुनिश्चित कर ले उनके क्षेत्र में जो भी हैंडपंप खराब हो उसको प्रत्येकदशा में उसको ठीक कराकर खराब हैंडपंपों की सूचना शून्य की स्थिति में लाये। उन्होंने यह भी कहा कि रसूलाबाद, अकबरपुर, अमरौधा, संदलपुर, झींझक, डेरापुर आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्याओं में हैंड पंप खराब की सूचनायें आती रहती है। संबंधित बीडीओ इस पर विशेष ध्यान देकर हैंडपंप ठीक करा ले। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायत को भी निर्देश दिये है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में देख ले प्रत्येकदशा में पानी व पेयजल स्थिति ठीक रहे। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि वे भी गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या कही न उत्पन्न हो ये भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। कही कोई हैंडपंप खराब हो उसको तुरन्त दुरस्त करें। उन्होंने कि आगामी दिनों में रामनवमी पर्व, महावीर जयंती, गुडफ्राइडे, संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर जयंती, बु( पुर्णिमा आदि पर्वो का सम्पन्न होना है जिसके लिए पानी, विद्युत की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे। इसके अलावा साफ सफाई के भी पर्याप्त इंतजाम रहे।

Read More »

अखबार मालिकों की समस्याओं का कराया जायेगा समाधानः चंदोला

एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इण्डिया की नेशनल काउंसिल की बैठक में छोटे व मझोले अखबारों की समस्याओं पर हुई चर्चा
नई दिल्लीः जन सामना संवाददाता। एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इण्डिया की नेशनल काउंसिल की बैठक सोमवार को सरदार पटेल मार्ग स्थित उत्तर प्रदेश भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में देश के कई राज्यों से आये प्रदेश अध्यक्षों व संगठन के पदाधिकारियों ने छोटे व मझोले अखबारों की समस्याओं पर एवं केन्द्र व स्थानीय सरकारों द्वारा अमल में लायी जा रही वर्तमान नीतियों पर चर्चा की। इस मौके पर कई राज्यों के अध्यक्षों / प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी समस्याओं को बैठक में उजागर किया। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला ने आश्वासन दिया कि केन्द्रीय मन्त्रियों के साथ बैठक कर उनसे चर्चा की जायेगी और अखबार मालिकों की समस्याओं से उनको अवगत कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग वास्तव में कार्य कर रहे हैं उन्हें चिन्ता करने की जरूरत नहीं।

Read More »

44 सदस्यों वाली सदन का ब्लाक प्रमुख हुआ पदासीन

इटावाः जन सामना ब्यूरो। चकरनगर एक लंबे अर्से से खाली पड़ी ब्लाक प्रमुखी की कुर्सी आज 44 सदस्यों वाली सदन ने अपना ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष चुनकर सपा के पाले में श्रीमती सुनीला देवी को अध्यक्ष बनाकर पदासीन कर दिया। विगत करीब 6 माह पूर्व अविश्वास प्रस्ताव ने ब्लाक प्रमुख प्रभा राजावत को पद से हटाकर खाली पड़ी कुर्सी को आज सदस्यों ने निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन करते हुए श्रीमती सुनीता यादव जो सपा समर्थित हैं को अपना मत प्रदान कर अपने सदन का अध्यक्ष चुन लिया है। बता दे श्रीमती सुनीता देवी और पुष्प लता राजावत 2 नामों के पर्चे फाइल किए गए थे जिनका आज चुनाव सदन के नामित सदस्यों द्वारा कराया गया जिसमें सपा समर्थित श्रीमती सुनीता यादव को 23 मत और इनके विपक्षी श्रीमती पुष्प लता राजावत भाजपा समर्थित 19 मत मिले। 2 मत रिजेक्ट पाए गऐ। जिससे श्रीमती सुनीला देवी सदन की अध्यक्ष चुनी गईं और यह चुनाव की प्रक्रिया आज संविधान के अनुसार पूरी की जा चुकी है। अब नए अध्यक्ष को शपथ कब दिलाई जाएगी इस संबंध में संबंधित आर ओ श्री अमित कुमार एक्शियन जल निगम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कार्य शासन और प्रशासन का है यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है कब की डेट का फिक्सेशन होगा यह तो जिला प्रशासन के द्वारा ही जानकारी प्राप्त होगी। जबकि कानून व्यवस्था के लहजे को देखने से पता चलता है की जिला प्रमुख श्रीमती सेल्वा कुमारी जे पुलिस की कमान सादे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री वैभव कृष्ण और एडिशनल पुलिस कप्तान श्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने हमराहियों के साथ ऐसी दिशा निर्देशन दिए कि चुनाव मैदान नहीं बल्कि उसके इर्द-गिर्द भी परिंदा पर नहीं मार सका किसी भी प्रकार का कोई अराजकतत्व किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं पा सका

Read More »

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से सुधरा है लिंग अनुपातः डॉ0 वीना आर्या

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण जिला इकाई की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान समिति ने दामोदर नगर के चंद्रलोक गेस्ट हाऊस में उन 11 बालिकाओं और महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होते हुये भी खुद रोजी रोजगार करते हुये बेटियों को शिक्षित करने का काम कर रही हैं। उन बालिकाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी घरेलू परिस्थितियों के विरुद्ध होते हुये भी शिक्षा क्षेत्र में नाम कमाने का काम कर रही हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की क्षेत्रीय संयोजिका डॉ0 वीना आर्या ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान की शुरूआत हरियाणा राज्य से की थी जहाँ लड़कों और लड़कियों के अनुपात में भारी अंतर था। किन्तु अभियान की सफलता के कारण आज वहाँ यह आंकड़ा काफी सुधर गया है। कन्या भ्रूण हत्या बन्द हुई है।

कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर के की भाजपा दक्षिण की जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं की भारी संख्या को होली की शुभकामनाएं दी और कहा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये मोदी और योगी सरकारें अच्छा काम कर रही हैं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर रही हैं अब तो वायुसेना में लड़ाकू विमान भी उड़ाकर इतिहास रचने का काम कर रही हैं।

Read More »

यूको बैंक में लगी आग, दमकल ने बुझाई

कानपुर, जन सामना संवाददाता। किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर इलाके में स्थित यूको बैंक में रात साढे आठ बजे आग लगने की सूचना से आसपड़ोस में भगदड मच गयी। आग लगने की सूचना पर आनन फानन में पहुची पुलिस व तीन दमकल की गाड़ियो ने आग पर काबू पा लिया। बैंक मैनेजर गौरव उपाध्याय ने बताया कि बैंक में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही समझ में आ रहा है बाकी जॉच में ही पता चलेगा। फिलहाल दो कुर्सियां ही जली होने की बात कही गई है।

Read More »

पिया संग खेलो होली फागुन आयो रे

⇒वूमेंस एसोसिएशन का होली मिलन कार्यक्रम
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। वूमेंस एसोसिएशन का होली मिलन कार्यक्रम सी0एस0आई0 राज भवन में सम्पन्न हुआ। संस्था की चीफ एवं पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन की धर्म पत्नी श्रीमती सुरभि रंजन ने ‘‘पिया संग खेलो होली फागुन आयो रे‘‘। ‘‘पिया तोह से नैना लागे रहे‘‘ आदि अनेक गीतों से दर्शकों / श्रोताओं का मन मोह लिया। उनके स्वर जैसे ही हाॅल में गूंजे सभी श्रोताओं ने तालियों से स्वागत किया और उनके मधुर स्वर सुनकर भाव विभोर हो बैठे।
श्रीमती सुरभि रंजन, अध्यक्षा, ज्योत्सना श्रीवास्तव तथा सचिव, अनीता श्रीवास्तव ने सबको होली की शुभ कामनाएं दीं। इस मौके पर अनेक महिलाओं ने नृत्य भी प्रस्तुत किये इनमें प्रमुख थीं जानवी शंकर, विनीता श्रीवास्तव, बाला श्रीवास्तव, रूपाली चन्द्रा, दीक्षा एवं रंजना शंकर थीं। इनके नृत्य देखकर सभी मंत्र मुग्ध रह गये।

Read More »

महिला ने देवर पर लगाया छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ेपुर में देवर ने भाभी को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने देवर पर छेड़छाड़ करने और विरोध पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मढ़ेपुर निवासी हरीसुमित ने स्थानीय पुलिस को बताया कि वह काम धंधे की तलाश में गांव से अक्सर बाहर रहता है। पत्नी व बच्चे गांव में रहते हैं। आज दोपहर मेरे भाई शिव सुमेर ने नशे की हालत में मेरी पत्नी से छेड़छाड़ के विरोध पर उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों को आता देख आरोपी भाई मौके से भाग गया।

Read More »