Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखबार मालिकों की समस्याओं का कराया जायेगा समाधानः चंदोला

अखबार मालिकों की समस्याओं का कराया जायेगा समाधानः चंदोला

एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इण्डिया की नेशनल काउंसिल की बैठक में छोटे व मझोले अखबारों की समस्याओं पर हुई चर्चा
नई दिल्लीः जन सामना संवाददाता। एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इण्डिया की नेशनल काउंसिल की बैठक सोमवार को सरदार पटेल मार्ग स्थित उत्तर प्रदेश भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में देश के कई राज्यों से आये प्रदेश अध्यक्षों व संगठन के पदाधिकारियों ने छोटे व मझोले अखबारों की समस्याओं पर एवं केन्द्र व स्थानीय सरकारों द्वारा अमल में लायी जा रही वर्तमान नीतियों पर चर्चा की। इस मौके पर कई राज्यों के अध्यक्षों / प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी समस्याओं को बैठक में उजागर किया। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला ने आश्वासन दिया कि केन्द्रीय मन्त्रियों के साथ बैठक कर उनसे चर्चा की जायेगी और अखबार मालिकों की समस्याओं से उनको अवगत कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग वास्तव में कार्य कर रहे हैं उन्हें चिन्ता करने की जरूरत नहीं।
बैठक में उप्र, महाराष्ट्र, उड़ीसा, राजस्थान, पंजाब, प. बंगाल, गुजरात, उत्तराखण्ड, दिल्ली, आन्ध्र प्रदेश, तेलांगाना, कर्नाटका, आसाम सहित अन्य कई राज्यों से पधारे प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने संगठन के विस्तार के अलावा अखबारों के वार्षिक रिटर्न, केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा अपनाई जा रही विज्ञापन नीति, स्थानीय सूचना कार्यालयों में व्याप्त समस्याओं, प्रेस मान्यता सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्यरूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला, जनरल सेकेटरी शंकर कतीरा, उत्तर प्रदेश राज्य के अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार, उप्र पदेश से ही वरिष्ठ पत्रकार शिवचन्द अग्निहोत्री व सुनील साहू, अजीत मात्रे, अनन्त शर्मा, लांग सिंह, निशा रस्तोगी, रबि रथ, के. स्वयं प्रकाश, के. परशुराम, कमल कुमार वेंकटरेड्डी, मंगीपुरी अरुणा, एस. रेड्डी, महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष अप्पा साहेब पाटिल, प्रदीप कुलकर्णी, प्रवीण पाटिल, भजारम महापात्रा, प्रदीप कुमार, हेमन्त महापात्रा, मयूर बोरीचा, रमन बरोइ, सुरेश गारोदिया, पंजाब से जगजीत चाना, विजय कलूचा, सुरेश अग्रवाल, मजबूर गाजियाबादी, आर. के. जैन सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।