Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

छेड़छाड़ को लेकर चले लाठी-डन्डों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव गंगे में छेड़छाड़ की घटना को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डडों ने आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण के साथ उपचार भी कराया। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव गंगे निवाी सलीम की 14 वर्षीय पुत्री सांय के समय घर से खेत में शौच करने गयी थी। उसी दौरान गांव के ही अलीसन सरदार नवीस ने उसको पुरी नियत से दबोच लिया गया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। कुछ देर बाद दोनो पक्षों में जमकर लाठी डन्डे चलने से सलीम की पुत्र बधू 20 वर्षीय घासौ पत्नी समीर, आयशा पुत्री सलीम, विटटून पुत्री बकार, 22 वर्षीय सकीना पुत्री सलीम आदि लोग घायल हो गये। दूसरे पक्ष से 50 वर्षीय शेरखान पुत्र गुलजार, उसकी पत्नी मदीना बानो, 25 वर्षीय नूरजांह पत्नी सद्दाम, 70 वर्षीय विटटो पत्नी सद्दाम, 45 वर्षीय शहजादी पत्नी गुलजार अलीम पुत्र गुलजार आदि लोग घायल हो गये।

Read More »

पत्नी को छोड़ दो पत्नी रखने का खुला राज

किराये के मकान में रखता था रखैल को
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कई दिन से पत्नी को धोखा देकर प्रेमिका के घर रात गुजारने वाले पति की तलाश में सौतन के घर पहुंची महिला ने बखेडा कर दिया। पुलिस को मौके पर बुलाकर प्रेमिका का रंगे हाथ पकडवाया। पति हो देख पति नौ-दो ग्यारह हो गया। थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला निवासी यशोदा का पति तोताराम उर्फ अजयकुमार विगत कई दिनों से पत्नी को रात्रि में धोख देकर प्रेमिका के घर रात गुजार रहा था। पति की बेबफाई से परेशान पत्नी ने पति का पीछा करना शुरू कर दिया। 

Read More »

फौजी के एकाउन्ट से ठगों ने उड़ायी हजारों की नगदी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फौजी के एकाउन्ट से ठगो ने हजारों की नगदी एटीएम के माध्यम से साफ कर दी। थाने में उसकी पत्नी ने तहरीर दी। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव आलमपुर जारखी निवासी शिवनरेश सीआरपीएफ में जवान है जिसकी पोस्टिंग बिहार प्रान्त में कोबरा पर है। उसकी पत्नी सरिता सोमवार की दोपहर अपने भाई विनेश के साथ एसबीआई की मैन शाखा के एटीएम पर दो हजार रूपये निकलाने आयी थी। उसी दौरान भाई रूपये निकला रहा था कि एटीएम में खडे लोगो ने किसी तरह गुमराह करते हुए एटीएम बदलने के बाद मौके से भाग निकले। कुछ समय बाद फौजी के मोबाइल पर एसएमएस पहुचा कि उसके एकाउन्ट से दो हजार के बाद 38 हजार रूपये साफ कर दिये गये है। जिसकी जानकारी फोन द्वारा पत्नी को दी तो उसके होश उड गये। पीड़ित फौजी के पत्नी ने थाने में घटना की जानकारी दी।

Read More »

पुलिस ने कई लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना पुलिस ने यौन उत्पीडन के दो आरोपियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा। थाना उत्तर पुलिस ने सत्यनगर टापा कला निवासी 22 वर्षीय पवन कुमार पुत्र दीनदयाल, उसके साथी तनू पुत्र महेश को पड़ोस की लडकी भगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उक्त दोनो लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। वही थाना दक्षिण पुलिस ने स्टेशन रोड निवासी 20 वर्षीय मनोज पुत्र नन्द राम को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही थाना लाइनपार पुलिस ने सुजातगढ़ निवासी 26 वर्षीय सतेन्द्रपाल पुत्र बखेडीसिंह को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ भी अभियो दर्ज कर जेल भेजा गया। वही सुजातगढ़ निवासी प्रमोद पुत्र धासीराम, बैजनाथ पुत्र मालूक चन्द्र, हरीबाबू पुत्र सुखलाल को शान्ति भंग की धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा गया।

Read More »

एक रूपये को छोटा सिक्का बना जी का जंजाल

न लें तो आफत -ले तो भी आफत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक रूपये को छोटा सिक्का दुकानदारों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। न ले तो आफत ले ले तो बड़ी आफत जिससे दुकानदार काफी परेशान दिखायी दे रहे है। शहर में कुछ लोगों ने अफबाह फैला दी है कि एक रूपये का छोटा सिक्का बन्द हो गया है। जिससे लोगों में भ्रंतियां फैल गयी है। पैमेश्वर गेट निवासी एक किराना दुकानदार भरत गुप्ता का कहना है कि हम लोग सिक्का लेते है। लेकिन हम से घिराक नही लेता है, हम नही ले तो बन्द कहा है इस बात को कहकर झगड़ने लगता है। 

Read More »

भाजपा का तीन साल का शासन पूर्णत विफल- हरीशंकर तिवारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दांवे एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां लगभग तीन वर्ष के शासनकाल में पूर्णतः विफल रही है। इसका उदाहरण अमरनाथ यात्रियों पर हुये फिदायनी हमलों से प्रतीत होता है कि धरातल पर कोई ठोस योजना कार्यान्वित नहीं हुई। कश्मीर में में पीडीपी एवं बीजेपी सांझा सरकार एवं गृह मंत्रालय के यात्रा के पूर्ण रूप से सुरक्षित बताया था, परन्तु अभी यात्रा शुरू ही हुई थी, सावन के प्रथम सोमवार को ही आतंकी हमला हो गया। इससे सरकार के दावे की पोल खुल गई और भारत की जनता सरकार को कठघरे में खड़ा करती है न तो धारा 370 खत्म हुई। 

Read More »

जलभराव से जन जीवन अस्त व्यस्त

2017.07.10 10 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के एक दर्जन से ज्यादा वार्डों में जलभराव से फैल रही संक्रामक बीमारियों से नागरिक बुरी तरह परेशान है। हर वर्ष बारिश के मौसम में होने वाले जलभराव व उसके बाद फैलने वाली बीमारियों से यहाॅं के लोग आदी हो चुके हैं। नगर के पच्चीस वार्डों में सड़के तो बन गई। लेकिन नगर से जल निकासी का कोई मुकम्मल इन्तजाम न होने के कारण जरा सी बरसात यहाॅं के लोगों पर आफत बन कर टूटती है। जलभराव के कारण नगर के मुहल्ले गाॅंधी नगर, अशोक नगर, जवाहर नगर पूर्वी, जवाहर नगर पश्चिमी, शिवपुरी पूर्वी, पश्चिमी आछी मोहाल पुरवा कुष्माण्डा नगर आदि एक दर्जन मुहल्लों में जलभराव के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। वही घरों के अन्दर पानी भर जाने से दाल चावल आटा कपड़़े व ग्रहस्थी का सामान बर्बाद हो रहा है। 

Read More »

कब्रिस्तान भूमि पर कब्जे को लेकर भूख हड़ताल

2017.07.10 08 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर गोंसाई समाज के लोगों ने तहसील प्रशासन पर दबंगों से साँठ गाँठ कर के पैत्रक गोंसाई समाधिस्थल व कब्रिस्तान भूमि पर अवैध कब्जा कराने का आरोप लगा कर रामलीला मैदान से जुलूस निकाला, जुलूस में चल रही महिलाएं बच्चे व पुरूष हाथों में तख्तियाॅं लेकर शासन प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहाॅं सब लोग धरने पर बैठ गये और कब्रिस्तान भूमि मुक्त कराए जाने की मांग करने लगे। सभासद पति अशोक गोस्वामी, के नेतृत्व में लवकेश रवीन्द्र कुमार देवेश शिवकुमार हंस कुमार ने राज्यपाल व जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी संजय सिंह को सौंपा। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिये जनमेजय गोस्वामी ने तहसील कार्यालय में आमरण अनशन शुरू कर दिया। धरने में सभासद मुन्नी देवी, सुशीला, शकुन्तला, कुन्ती, इन्द्रानी, पुष्पा गोस्वामी, बाबा गिरी, राकेश, कालिका, अभिषेक आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Read More »

सावन के पहले सोमवार को भक्तों में दिखा अपार उत्साह

2017.07.10 07 ravijansaamnaजगह-जगह मंदिरों में उमड़े सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु
दुग्ध-बेलपत्री-धतूरा-पुष्प आदि को किया शिवलिंग पर अर्पित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में सावन के पहले सोमवार को लेकर अपार उत्साह दिखा। श्रद्धालु अल सुबह से ही भगवान शिव को खुश करने की तैयारियों में जुटे रहे। हर कोई उन्हें खुश करने के प्रयास में था। किसी ने उपवास रखा था तो कोई सुबह सवेरे मंदिर में दर्शन को जा रहा था। मंदिरों में भी खूब भीड़ उमड़ रही थी। चारों तरफ भक्ति का माहौल था। बताते चलें कि सोमवार का दिन सावन के पहले सोमवार का था। इसी के साथ सावन की शुरूआत हो गयी। 

Read More »

कृपया शोर मत कीजिए सरकार सो रही है-संदीप तिवारी

कहा-जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने पर कांग्रेस करेगी आन्दोलन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी जोन-8 के प्रवक्ता सन्दीप तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से देश की जनता ने केन्द्र व प्रदेश की बी.जे.पी. सरकार को पूर्ण बहुमत दिया है आज जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। जनता को जिस प्रकार से अपनी लच्छेदार व झूठी बातों में फँसाकर केन्द्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार ने फँसाया, आने वाले समय में जनता बी.जे.पी. को सवक सिखायेगी। जब देश में यू.पी.ए. की सरकार थी उस वक्त बी.जे.पी. उनकी सभी योजनाओं का जमकर विरोध करती थी फिर चाहे मनरेगा हो, न्युक्लियर डील, एफ.डी.आई., जी.एस.टी., आधार हो इन सभी का बी.जे.पी. द्वारा पुरूजोर तरीके से विरोध किया जाता था। परन्तु आज जब बी.जे.पी. सत्ता में है तो यू.पी.ए. की इन्हीं योजनाओं को अपनी बता-बताकर लागू कर रही है। बी.जे.पी. ने नोटबन्दी करके जनता को यह बताया कि इससे आतंकवादियों की आर्थिक मदद बन्द हो जायेगी, काला धन खत्म हो जायेगा तथा नये नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 

Read More »