Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा का तीन साल का शासन पूर्णत विफल- हरीशंकर तिवारी

भाजपा का तीन साल का शासन पूर्णत विफल- हरीशंकर तिवारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दांवे एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां लगभग तीन वर्ष के शासनकाल में पूर्णतः विफल रही है। इसका उदाहरण अमरनाथ यात्रियों पर हुये फिदायनी हमलों से प्रतीत होता है कि धरातल पर कोई ठोस योजना कार्यान्वित नहीं हुई। कश्मीर में में पीडीपी एवं बीजेपी सांझा सरकार एवं गृह मंत्रालय के यात्रा के पूर्ण रूप से सुरक्षित बताया था, परन्तु अभी यात्रा शुरू ही हुई थी, सावन के प्रथम सोमवार को ही आतंकी हमला हो गया। इससे सरकार के दावे की पोल खुल गई और भारत की जनता सरकार को कठघरे में खड़ा करती है न तो धारा 370 खत्म हुई। आगे बताया कि मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी। चीन लगातार हमारी सीमाओं में आकर अपना रौब दिखाता है। हमें खदेड़ने की चेतावनी देता है और हमारी सरकार कोई ठोस नीति न बनाकर केवल घटिया बयानबाजी कर रही है। इससे सिद्ध होता है कि मोदी सरकार का बौद्धिक स्तर निम्न है और ऐसी परिस्थितियों में निबटने में असमर्थ है। पाकिस्तान व चीन लगातार देश तोड़ने की साजिश रच रहे हैं और हमारा प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं में ही व्यस्त हैं और अपने व्यापारिक मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिये भारत की जनता पर लगातार टैक्स का बोझ बढ़ता चला जा रहा है। देश का मजदूर, किसान, व्यापारी मर रहे हैं और मोदी सरकार चीन को व्यापारिक लाभ पहुंचा रही है। भारत सरकार और उसके प्रधानमंत्री मोदी जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर पूर्णतः विफल है, इसका सबसे बड़ा प्रमाण अमरनाथ श्रद्धालुओं की हत्या है। इस पर कांग्रेस पार्टी निन्दा करते हुये तथाकथित हिन्दूवादियों को कठघरे में खड़ा करती है। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा है कि एक के बदले दस सिर लाने वाली सुषमा स्वराज अब सिर्फ पाकिस्तान के रोगियों को भारत में इलाज करवाकर विश्व नेता बनना चाह रही हैं जो उनके जीते जी संभव नहीं है। कश्मीर पर केंद्र सरकार का नियंत्रण नहीं रहा है। आतंकवाद पर कोई लगाम नहीं है मोदी सरकार का। हाजी सईद पटेल और प्रेमशंकर शर्मा ने कहा कि आज मोदी 64वीं विदेश यात्रा करके अपना कद बढ़ाकरा नेहरूजी के समकक्ष बनना चाहते हैं। जबकि पड़ोसी चीन और पाकिस्तान पर कोई शिकंजा नहीं है। पाकिस्तान रोजाना हमारे सैनिकों की हत्या कर रहा है और चाइना ने दो कलम नामक जगह पर कब्जा करके उस पर अपने सैनिक तैनात कर दिये हैं। पीके पाराशर और मयंक गोयल बिटटू ने कहा कि चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार की विदेश नीति पूर्णतः विफल है। पीओके में कराकोरम मार्ग बनाकर उसने देश के मुंह पर करारा प्रहार किया है। महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा कि देश में विदेश नीति इतनी अस्थिर कभी नहीं रही जितनी आज है। भारत ने पुरानी विदेश नीति को तिलांजलि देकर भारी भूल की है। भारत का व्यापार चीन के आयात से चैपट है यहां का व्यापारी बेहाल है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश दिवाकर एवं सेवादल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी ने कहा कि गोरक्षक अघोषित अपराधी है। जो लोगों की पीट पीट कर हत्या कर रहे हैं और मोदी सरकार चुप है। गोरक्षक कानून हाथ में लेकर सरकार को चुनौती दे रहे हैं। इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर अमरनाथ यात्रियों को श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी, बाबूराम निशंक, कन्हैया तिवारी, प्रशांत तिवारी, राजेश दिवाकर, पप्पू डेंजर, दीपक शर्मा मैनेजर, वसीम मंसूरी, नबाव कुरैशी, मास्टर सिराजुद्दीन, सतीश नेताजी, जहीर खाकसार आदि उपस्थित रहे।