Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक रूपये को छोटा सिक्का बना जी का जंजाल

एक रूपये को छोटा सिक्का बना जी का जंजाल

न लें तो आफत -ले तो भी आफत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक रूपये को छोटा सिक्का दुकानदारों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। न ले तो आफत ले ले तो बड़ी आफत जिससे दुकानदार काफी परेशान दिखायी दे रहे है। शहर में कुछ लोगों ने अफबाह फैला दी है कि एक रूपये का छोटा सिक्का बन्द हो गया है। जिससे लोगों में भ्रंतियां फैल गयी है। पैमेश्वर गेट निवासी एक किराना दुकानदार भरत गुप्ता का कहना है कि हम लोग सिक्का लेते है। लेकिन हम से घिराक नही लेता है, हम नही ले तो बन्द कहा है इस बात को कहकर झगड़ने लगता है। एक विशेष समुदाय के कुछ लोग एक नही कई कई सिक्के लेकर आते है ओर झगड़ने लगते है। वही उर्वर्शी चैराहे पर भी यही आलम है दुकानदार सिक्का न ले तो आफत ले तो फिर किसको दे घिराक लेता रही है। यह समस्या इसी इलाके की नही पूर शहर की है कोटला चुकी पर भी एक के सिक्के लोग नही ले रहे मुस्लिम बस्ती में तो सिक्का लेने के लिए व देने के लिए कोई भी दुकानदार राजी नही है। येसे में भला इन सिक्को का क्या होगा जबकि पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन बैंक के लोगो सिक्के के प्रचलन में किसी प्रकार का बदलाब न होने की बात कह रहा है। लेकिन लोगों के दिमाग में बैठी भा्रन्ति को कैसे दूर किया जाये। ये बात दुकानदारों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है।