Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृपया शोर मत कीजिए सरकार सो रही है-संदीप तिवारी

कृपया शोर मत कीजिए सरकार सो रही है-संदीप तिवारी

2017.07.10 06 ravijansaamna
संदीप तिवारी

कहा-जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने पर कांग्रेस करेगी आन्दोलन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी जोन-8 के प्रवक्ता सन्दीप तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से देश की जनता ने केन्द्र व प्रदेश की बी.जे.पी. सरकार को पूर्ण बहुमत दिया है आज जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। जनता को जिस प्रकार से अपनी लच्छेदार व झूठी बातों में फँसाकर केन्द्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार ने फँसाया, आने वाले समय में जनता बी.जे.पी. को सवक सिखायेगी। जब देश में यू.पी.ए. की सरकार थी उस वक्त बी.जे.पी. उनकी सभी योजनाओं का जमकर विरोध करती थी फिर चाहे मनरेगा हो, न्युक्लियर डील, एफ.डी.आई., जी.एस.टी., आधार हो इन सभी का बी.जे.पी. द्वारा पुरूजोर तरीके से विरोध किया जाता था। परन्तु आज जब बी.जे.पी. सत्ता में है तो यू.पी.ए. की इन्हीं योजनाओं को अपनी बता-बताकर लागू कर रही है। बी.जे.पी. ने नोटबन्दी करके जनता को यह बताया कि इससे आतंकवादियों की आर्थिक मदद बन्द हो जायेगी, काला धन खत्म हो जायेगा तथा नये नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा आँकड़े बताते हैं कि नोटबन्दी के बाद आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है तथा काला धन तथा जमाखोरी बढ़ी है तथा रोजगार के अवसर लगभग समाप्त हो चुके हैं। जो युवा जिसने बी.जे.पी. सरकार का ज्यादा समर्थन किया था आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है क्योंकि न तो उसके पास व्यापार है और न नौकरी है चाहे चिकित्सा विभाग को, चाहे शिक्षा विभाग को, चाहें न्यायालय हो, सभी क्षेत्रों में लाखों पद खाली चल रहे हैं। परन्तु इनमें न तो कोई नियुक्ति करने की सरकार की नीति है और न हीं नियत है, एैसा लगता है। समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि जिस तरह से नोट बन्दी की आधी-अधूरी तैयारी से जनता को परेशान किया गया था। उसी प्रकार जी.एस.सी. की आधी अधूरी तैयारी की वजह से रोटी-कपड़ा और मकान तथा दवाओं के दाम मँहगे हो गये हैं, सही कहा है कि इस सरकार का गरीबों से तथा उनकी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। ये तो गरीबों को और गरीब तथा अमीरों को और अमीर बनाने की योजनाऐं लागू करती है, प्रदेश के मुखिया ने कहा था कि आते ही हम सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे तथा गाँव व समस्त शहरों को पूर्ण रूप से बिजली देंगे, परन्तु इस वादे की हकीकत क्या है ये जनता जान चुकी है वही टांय टांय फिस। कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के बारे में कि उन्होंने गाय को रोटी खिलाई आज आया है कि मुख्यमंत्री जी ने कालू उनका कुत्ता को दस मिनट दुलारा। सन्दीप तिवारी ने कहा कि ये पहली सरकार है जो इन सभी कामों की पब्लिसिटी करती है। जब कि हिन्दू धर्म में खाना बनाते समय माताऐं बहिनें सभी से पहले गाय की रोटी निकालती हैं तथा प्रत्येक घर में गाय को रोटी खिलाई जाती है। परन्तु इसकी पब्लिसिटी कोई नहीं करता है। कुत्ते को मनुष्य का सबसे बफादार दोस्त कहा गया है परन्तु इन बातों का प्रचार बी.जे.पी. के नेता जनता की समस्याओं से उनका ध्यान हटाने के लिये तथा जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के लिये करते हैं आज हमारी माता-बहिनों के साथ जिस प्रकार अपराध बढ़ रहे हैं वह काफी निन्दनीय है जिसकी काँग्रेस पार्टी निन्दा करती है परन्तु सरकार है कि इस समस्या के समाधान के लिये कोई ठोस कदम न उठाकर खाली पीली अपनी पीठ स्वयं थपथपाती रहती है। सन्दीप तिवारी ने बताया कि इस सरकार चाहे वह केन्द्रीय हो चाहे प्रदेश की हो मैं भ्रष्टाचार का बोलवाला है परन्तु जिस प्रकार से पिछले सरकार ;यू.पी.ए. कीद्ध में भ्रष्टाचार करने वालों के विरूद्व कार्यवाहियाँ होती थीं उन्हें जेल भिजवाया जाता था इस सरकार में एैसा नहीं है। इसके नेता बिना जाँच के अपने नेताओं को क्लीन चिट देते रहते हैं। इससे तो वही कहावत ;मुहावरा याद आती है कि सैंया भये कोतवाल तो डर किस बात का। जोन-8 के प्रवक्ता सन्दीप तिवारी ने कहा कि केन्द्र की सरकार को तथा प्रदेश की सरकार को काँग्रेस पार्टी पूरा समय दे रही है तथा सहयोग भी परन्तु इन सरकारों ने जनता की समस्याओं को इसी तरह से नजरन्दाज किया तो काँग्रेस पार्टी सोनिया गाँधी तथा राहुल गाँधी तथा उत्तर प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में सड़कों पर उतरकर जनता की समस्याओं व समाधान के लिये संघर्ष करेगा तथा बड़ा आन्दोलन करेगी तथा केन्द्र व प्रदेश की सरकार की चूल्हे हिला देगी। संदीप तिवारी ने कहा कि लेकिन अभी तो एैसा लगता है कि जनता से सारे झूठे वादे करके केन्द्र व प्रदेश सरकार सो गई है इसलिये कहना पड़ रहा है कि ‘‘सरकार सो रही है और जनता रो रही है‘‘।