Monday, November 25, 2024
Breaking News

मानव श्रृंखला बना कर मतदान के लिए किया जागरूक

2017.02.09.1 ssp afsar khanमतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की अनूठी पहल
धानापुर-चन्दौली, अफसर खां सागर। आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को ज्यादा संख्या में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत धानापुर के नरौली चैराहे से चहनियां तक तकरीबन 16 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाई। जिसमें विभिन्न स्कूल / कॉलेज की छात्राओं, अध्यापिका / अध्यापक, प्रशासनिक अधिकारियों / कर्मरियों का पूरा अमला शामिल रहा।
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मानव श्रृंखला का विधिवत निरिक्षण किया और मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने आह्वान किया कि लोकतंत्र की असली ताकत हर व्यक्ति का अपना मत है। हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। जिला प्रशासन भयमुक्त मतदान के लिए कटिबद्ध है। आप लोग अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। शत् प्रतिशत मतदान ही लोकतंत्र की शान है।

Read More »

विधायक बनने के बाद नहीं आते, मिलेगा जवाब

ramnareshकानपुर देहात, रवि कुमार राठौर। उ0 प्र0 की सपा सरकार कहती है कि काम बोलता है, लेकिन ग्राम पोवा के निवासियों के घरों के पास की गली की हालत से तो नहीं पता चलता काम बोलता है, यह कहना है ग्राम पोवा के निवासी राम नरेश सिंह का। उन्होंने यह भी बताया ग्राम प्रधान से लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से इस गली की दशा ठीक करने के लिए कहा गया है।अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली, न ही ग्राम प्रधान ने इस ओर ध्यान दिया है। राम नरेश सिंह ने कहा सिर्फ चुनाव के समय ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नजर आते हैं। और जैसे ही नतीजे आए, सब भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक जी ने जीतने के बाद एक बार भी इस गांव का दौरा नहीं किया।

Read More »

निर्वाचन में अधिग्रहित वाहन लागबुक 10, 11 व 12 फरवरी को प्राप्त करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के बावत वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एंव सुचारू रूप से पोलिंग पार्टी को रवाना करने हेतु आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में समस्त सह प्रभारियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें अधिग्रहित वाहन एवं उनके डीजल आदि भरवाने की प्रक्रिया के संबंध में तेल पर्ची एवं लाग बुक वाहन की दिनो से पहले वाहन स्वामी/चालक को उपलब्ध करा देने का निर्णय लिया गया है। इससे एक ओर वाहन की उपलब्धता पूर्व निर्धारित हो जायेगी एवं वाहनों के एकत्र होने के स्थान पर एकत्र होने के बाद डीजल डलवाने हेतु जाना नही पडेगा। जिससे डीजल व समय दोनो की बचत होगी। उक्त के बावत 10,11 व 12 फरवरी को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में जनपद की समस्त बडी बस, मिनी बस एंव स्कूल बस के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त तिथियों पर कार्यालय में काउन्टर संख्या 7 पर सम्पर्क कर लागबुक डीजल की पर्ची व अपने गन्तव्य स्थान से संबंधित पूर्ण जानकारी काउन्टर से प्राप्त कर ले। मालूम हो कि जनपद में पंजीकृत समस्त वाहनों को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है।

Read More »

मतदान के लिये हम पूरी तरह तैयार-डीएम

वोट डालने के बाद सीधे घर जायें मतदाता-एसएसपी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। डीएम राजेश प्रकाश ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित वार्ता के दौरान कहा कि 11 फरवरी को मतदान है, जिसके लिये हम पूरी तरह तैयार हैं। जिले में 1868 बूथ हैं और 1234 मतदान केंद्र। एक बूथ पर छह सौ से अधिक मतदाता नहीं हैं। पोलिंग पार्टी-पुलिस पार्टी के लिये वाहन तैयार हैं। 1868 बूथों में से 943 पर पुलिस के साथ अन्य कैमरे लगे हुये हैं।उन्होंने कहा कि पूरे जिले को 143 सेक्टर, 12 जोन, चार सुपर जोनों में बांटा गया है। 12 जोन में 12 जोन मजिस्ट्रेट, 12 जोनल आॅफिसर, 143 सेक्टर में 143 जोन मजिस्ट्रेट, 143 जोनल आॅफिसर तैनात रहेंगे। बूथों पर मतदाताओं के लिये रैम बनाये गये हैं। पेयजल, बाथरूम और बिजली की व्यवस्था की गयी है। 11 फरवरी को सुबह सात बजे से मतदान होगा। पांच बजे से ठीक पहले जो लाइन में लगे हैं उनको पर्ची दी जायेगी, बाकी का प्रवेश बंद होगा। मीडिया को बूथों पर सावधानी बरतनी है।

Read More »

भाजपा के पास नहीं कोई मुख्यमंत्री का चेहरा-अखिलेश यादव

akhileshपीडी जैन काॅलेज में मुख्यमंत्री ने प्रत्याशियों को जिताने की अपील
कहा-थोड़ी बुराई है करेंगे आने वाले समय में दूर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अजीम भाई तो जीतेंगे ही, फिरोजाबाद के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सपा प्रत्याशी भी जीतेंगे। जनता ने यह भरोसा दिलाया है। जिस तरह से विकास हुआ है एक बार और मौका मिलेगा मो समाजवादी पार्टी भरोसा दिलाती है सांसद अक्षय यादव और सपा खूब विकास करायेगी। समाजवादी लोग और जनता जोश और उत्साह से साइकिल चलाते हैं तो हैण्डिल से हाथ छोड़कर भी चला लेते हैं अब तो कांग्रेस भी साथ है। दुविधा थी वो खत्म हो गयी कांग्रेस के साथ आने से। ये वक्तव्य मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नगर के पीडी जैन इंटर काॅलेज में आयोजित जनसभा के दौरान सपा सदर सीट से प्रत्याशी अजीम भाई के समर्थन के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज 108, 102 एंबुलेंस को आप बुलाते हैं तो वो तुरंत आती हैं। पुलिस के लिये डायल 100 जारी किया है। थोड़ी बुराई है आने वाले समय में उसे भी दूर करेंगे। बीजेपी वाले बतायें उनकी कौन सी एंबुलेंस आती है। अच्छे दिन के बहाने पांच सौ और हजार के नोट भी बंद कर दिये। नोटबंदी में कईयों की जान गयी। 

Read More »

डिम्पल यादव ने लगाई वादों की झड़ी

dkdकानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद, कानपुर देहात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद डिम्पल यादव का संसदीय क्षेत्र है। आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार करने को आई सांसद डिम्पल यादव ने रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र झींझक कस्बे में रसूलाबाद विधानसभा व सिकंदरा विधान सभा की संयुक्त चुनावी जनसभा की जिसमें स्टार प्रचारक के रुप में कन्नौज लोकसभा सांसद व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव व राज्यसभा सांसद श्रीमती जया बच्चन ने जनसभा को संबोधित किया। रसूलाबाद विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती अरुणा कोरी व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र की सीमा सचान को जिताने की अपील की। इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जगदेव सिंह, यादव सपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह कल्लू यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष अकील अहमद पट्टा, वरिष्ठ सपा नेता पुष्पेंद्र यादव, नीलम कठेरिया, चेयरमैन झींझक राजकुमार यादव, ब्लाक प्रमुख कुलदीप सिंह यादव, हाजी फैज़ान खान, श्याम सुन्दर यादव सहित हजारों की संख्या में सपा नेता व समर्थक मौजूद रहे। बताते चले डिम्पल यादव ने आज महाराजपुर में भी अपनी चुनावी जनसभा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यूपी की सड़कें इतनी बेहतर हैं कि अगर खुद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर चलेंगे तो वह भी हमें ही वोट करेंगे।
स्मार्टफोन का लालीपॉप

Read More »

अधिकारियों ने संत शिरोमणि रविदास जयन्ती पर दी हार्दिक बधाई

2017.02.09 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने संत शिरोमणि रविदास जी की 640वीं जयन्ती के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि सन्त रविदास ने समाज को कर्म की महत्ता को समझाते हुए कर्म प्रधान होने का सन्देश दिया जो आज के दौर में ज्यादा प्रासंगिक है। संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, सीडीओ के0के0 गुप्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने हार्दिक बधाई दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव ने भी जनपद वासियों को संत रविदास जयन्ती के अवसर पर हार्दिक बधाई दी है। इस मौके पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर सन्त रविदास की झांकी व जयन्ती मनाई जाएगी। 

Read More »

मीडिया व प्रत्याशी के विज्ञापनों पर आयोग की कड़ी नजर

09 dio 8 copyकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश देते हुए बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सुचिता पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयेाग दृढ़ संकलित है। कोई भी राजनैतिक दल व प्रत्याशी आयोग के दिशा निर्देशानुसार अपना व अपने दल का निर्वाचन के दौरान अनुमति प्राप्त करने के उपरांत प्रचार प्रसार कर सकता है बिना अनुमति के किसी भी माध्यम से प्रचार प्रसार कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन माना जायेगा। जिसकी निगरानी टीमों का गठन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया गया है जो कि पूरी तरह से सक्रिय होकर अपना कार्य कर रही है। जनपद स्तर पर गठित एमसीएमसी के बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी अपना समाचार पत्र/इलेक्ट्रानिक मीडिया/सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार नही करायेगा। जनपद में एमसीएमसी ने बिना अनुमति के ही समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित या दिया जा रहा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह निर्देश दिये है कि संबंधित प्रत्याशी को आरओ नोटिस भेजे और कार्यवाही करे। उन्होंने समाचार पत्र के संवाददाताओं को भी निर्देशित किया है बिना एमसीएमसी के सदस्यों के संस्तुति के बिना कोई विज्ञापन न छापे इसके अलावा पैड न्यूज से दूरी बनाये।

Read More »

नन्द भौजाई व सब्जी बेचने वाले ने भी मतदान करने की ली शपथ

09 dio 1 copyकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में मतदाता जागरूकता का कार्य निरंतर किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता शपथ में लोग बढ़चढ़कर भाग लेकर जिसका उद्देश्य जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन की चोरो विधानसभाओं में मतदाता द्वारा बढ़कर मतदान करना है 19 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करना है। 

Read More »

विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम सीलिंग व तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन जनपद में अवस्थित चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम सीलिंग व मतदान के लिए तैयार करने का कार्य जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आज से प्रारंभ हो गया है। ईवीएम सीलिंग की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट भवन में विधानसभाबार आवंटित प्रथम प्रथम कक्षों में संपादित हो रही है। तथा सीलिंग के उपरांत ईवीएम/स्टांगरूम में रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 205 रसूलाबाद (अ0जा0)ईवीएम रखने हेतु निर्धारित कक्ष संख्या 201 ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी कार्यलय (प्रथम तल पर), 206-अकबरपुर रनियां कक्ष संख्या 102 न्यायालय कक्ष डीएम, 207 सिकन्दरा कक्ष संख्या 103 न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, 208 भोगनीपुर कक्ष संख्या 106 न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी प्रशासन में ईवीएम रखने हेतु निर्धारित कक्ष/स्टांग रूम नियत है। ईवीएम मशीनों के माध्यम से सेटिंग का कार्य शुरू है। ईवीएम मशीन में प्रमुखता से वीप की आवाज जांची जा रही है। आवाज न आने पर मशीन को बदलकर या ठीक कराने का कार्य भी तत्काल मौके पर किया जा रहा है। इस मौके पर सभी विधानसभाबार आरओ/एसडीएम जयनाथ यादव, राजीव पाण्डेय, एसके त्रिपाठी, सियाराम मौर्य, एडीएम एफआर अमर पाल सिंह व एडीएम प्रशासन निगरानी करते हुए मिले। इससे पूर्व सभी आरओ द्वारा कर्मचारियों को ईवीएम तैयारी का प्रशिक्षण भी भली भांति दिया गया।

Read More »