Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मीडिया व प्रत्याशी के विज्ञापनों पर आयोग की कड़ी नजर

मीडिया व प्रत्याशी के विज्ञापनों पर आयोग की कड़ी नजर

09 dio 8 copyकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश देते हुए बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सुचिता पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयेाग दृढ़ संकलित है। कोई भी राजनैतिक दल व प्रत्याशी आयोग के दिशा निर्देशानुसार अपना व अपने दल का निर्वाचन के दौरान अनुमति प्राप्त करने के उपरांत प्रचार प्रसार कर सकता है बिना अनुमति के किसी भी माध्यम से प्रचार प्रसार कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन माना जायेगा। जिसकी निगरानी टीमों का गठन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया गया है जो कि पूरी तरह से सक्रिय होकर अपना कार्य कर रही है। जनपद स्तर पर गठित एमसीएमसी के बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी अपना समाचार पत्र/इलेक्ट्रानिक मीडिया/सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार नही करायेगा। जनपद में एमसीएमसी ने बिना अनुमति के ही समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित या दिया जा रहा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह निर्देश दिये है कि संबंधित प्रत्याशी को आरओ नोटिस भेजे और कार्यवाही करे। उन्होंने समाचार पत्र के संवाददाताओं को भी निर्देशित किया है बिना एमसीएमसी के सदस्यों के संस्तुति के बिना कोई विज्ञापन न छापे इसके अलावा पैड न्यूज से दूरी बनाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के प्रिन्ट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने पैड न्यूज से विरत रहने की प्रतिबद्धता को दोहराया है। मीडिया से संबंधित प्रतिनिधियों ने कहा है कि एकल एवं संस्थागत रूप से पैड न्यूज की समस्त गतिविधियों से विरत रखेंगे और इससे जुडी किसी भी गतिविधि में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग नही करेंगे। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष भयरहित शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों आदर्श आचार संहिता तथा धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। हम सभी का उद्देश्य जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि पैड न्यूज से विरत रहने की प्रतिबद्धता हेतु संकल्प जिसमें सभी प्रिन्ट मीडिया तथा अन्य संस्थाओं से जनलिस्ट भारत के जागरूक एंव जिम्मेदार नागरिक तथा समाज के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में है। भारत के लोकतंत्र एवं निर्वाचन व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए तथा पत्रकारिता के उच्चतर मूल्यों की रक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण शुचिता से निर्वाहन करेंगे तथा पैड न्यूज से वितर रहने की प्रतिबऋता हेतु संकल्प के अनुरूप अनुसरण करेंगे। पैड न्यूज से विरत रहने की प्रतिबद्धता हेतु संकल्प में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री जयकुमार मिश्रा, हरिशंकर श्रीवास्तव, हनुमान गुप्ता, अनूप अवस्थी, सुबोध मिश्रा, संजय दीक्षित, उपदेश पाण्डेय, करूणा शंकर दुबे, लखन लाल पाण्डेय, विजय सिंह कुशवाहा, अरविन्द शुक्ला, अनुराग शुक्ला, प्रशान्त कटियार, आशीष अवस्थी, अंजनी पाण्डेय, रविकांत दुबे, भगवनदास गुप्ता, रामनरेश त्रिपाठी, सोनू, प्रभात अवस्थी, योगेन्द्र प्रताप सिंह, ब्रजेन्द्र गुप्ता, करन सिंह परिहार, सुनील, आनंद, संदीप गौतम, राघव अग्नहोत्री, पियूष दीक्षित, योगेन्द्र यादव, रोहित शुक्ला, रणविजय सिंह, त्रिपुरेश, संजय राजपूत, लाला दुबे, गौरव आदि का सहयोग रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी अमर पाल सिंह, व शिवशंकर गुप्ता, एएसपी मनोज सोनकर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजेता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार तथा सभी एसडीएम आदि ने पैड न्यूज से विरत रहने की प्रतिबद्धता की अपील की है।