Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम सीलिंग व तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम सीलिंग व तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन जनपद में अवस्थित चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम सीलिंग व मतदान के लिए तैयार करने का कार्य जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आज से प्रारंभ हो गया है। ईवीएम सीलिंग की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट भवन में विधानसभाबार आवंटित प्रथम प्रथम कक्षों में संपादित हो रही है। तथा सीलिंग के उपरांत ईवीएम/स्टांगरूम में रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 205 रसूलाबाद (अ0जा0)ईवीएम रखने हेतु निर्धारित कक्ष संख्या 201 ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी कार्यलय (प्रथम तल पर), 206-अकबरपुर रनियां कक्ष संख्या 102 न्यायालय कक्ष डीएम, 207 सिकन्दरा कक्ष संख्या 103 न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, 208 भोगनीपुर कक्ष संख्या 106 न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी प्रशासन में ईवीएम रखने हेतु निर्धारित कक्ष/स्टांग रूम नियत है। ईवीएम मशीनों के माध्यम से सेटिंग का कार्य शुरू है। ईवीएम मशीन में प्रमुखता से वीप की आवाज जांची जा रही है। आवाज न आने पर मशीन को बदलकर या ठीक कराने का कार्य भी तत्काल मौके पर किया जा रहा है। इस मौके पर सभी विधानसभाबार आरओ/एसडीएम जयनाथ यादव, राजीव पाण्डेय, एसके त्रिपाठी, सियाराम मौर्य, एडीएम एफआर अमर पाल सिंह व एडीएम प्रशासन निगरानी करते हुए मिले। इससे पूर्व सभी आरओ द्वारा कर्मचारियों को ईवीएम तैयारी का प्रशिक्षण भी भली भांति दिया गया।