Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

मानसून से पूर्व विभाग ने नहीं की तैयारी, हल्की बारिश के बाद कई इलाकों में बत्ती गुल

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मंगलवार की देर शाम तेज हवा के साथ हुई बरसात के बाद हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार टूट गया। जिसके बाद दो दर्जन से अधिक गांवों में अंधेरा छा गया। जिम्मेदारों की लचर व्यवस्था के चलते बुधवार की शाम तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी। खामियाजा लोग बूंद-बूंद पानी को तरसने लगे।मंगलवार की देर शाम तेज हवाओं के साथ हुई बरसात के बाद दौलतपुर गांव के पास हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अवर अभियंता समेत कर्मचारियों को दी। जिसके बाद दौलतपुर, पूरे पंडित, पनवारी, गुलरिहा, नजनपुर, पूरे डींगुर, मुंडी पुर, लाला का पुरवा, मकवापुर, नेवादा, पूरे बद्दी, पूरे भोज, पचखरा, मिर्जा इनायतुल्लाह पुर, सहजादपुर, कोटिया चित्रा, बांधा बैरी, चंदलाही, जुगराजपुर समेत करीब दो दर्जन गांवों में अंधेरा छा गया। मोमबत्तियों के उजाले में लोगों ने रात बिताया।

Read More »

स्वास्थ्य कार्यो में किसी भी प्रकार न बरती जाए लापरवाही: माला श्रीवास्तव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल का भ्रमण कर ऑक्सीजन सिस्टम, साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए रजिस्टर आदि व्यवस्थाओं को देखा तथा ऑक्सीजन सिस्टम की पूरी जानकारी ली। उन्होंने जनरल वार्डों में पहुंचकर रोगियों का हालचाल भी जाना। उन्होंने उपस्थिति चिकित्सकों को निर्देश दिये कि अस्पताल में आये हुए सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराते हुए इलाज किया जाये तथा अस्पताल में साफ-सफाई को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने सीएमएस को अस्पताल में पत्रावली ठीक नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्रावलियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये है।जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात को देखते हुए संचारी रोग के नियंत्रण व अन्य बीमारियों से निपटने की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरुस्त रखने के साथ ही सभी जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता को बनाये रखने के निर्देश दिये।

Read More »

जियो टैगिंग के माध्यम से रोपित पौधों का संरक्षण व निगरानी हो सुनिश्चित:मुख्य सचिव

लखनऊ। ‘‘मुख्यमंत्री की प्रेरणा से वन महोत्सव के तहत आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान जन भागीदारी से सफल होगा। छोटे से छोटे गांव, नगर पालिका से लेकर महानगरों तक के जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, सभी राजपत्रित अधिकारी सबका सहयोग लेकर इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं’’। यह बातें यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वन विभाग मुख्यालय में 5 जुलाई को प्रदेश सरकार के सौ दिन पूरे होने पर आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहीं।मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि पौधों की प्राप्ति से लेकर उनकी ढुलाई, पौधों के रोपण के सही स्थलों का चुनाव, वृक्षारोपण करने, पौधों की सुरक्षा और निगरानी वाले लोगों की जिम्मेदारी पहले से तय की जाए। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक प्रतिदिन आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा की जाये। रोटरी क्लब, पी0आर0डी0, होमगार्ड्स, युवक मंगल दल, एन0जी0ओ0, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, महिला समूहों व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं आदि के साथ बैठक कर उनके लिये लक्ष्य व जिम्मेदारी निर्धारित कर दी जाये।

Read More »

लूट और टप्पेबाजी करने वाला इनामियां बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः सलोन, रायबरेली। लूट और टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाला एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ। सलोन सीओ अमित सिंह ने बताया कि घायल बदमाश का नाम दीपक कुमार पुत्र देव ठैठेरा उम्र 23 वर्ष निवासी पटना सिटी छोटी मन्दिर विहार थाना मसलामी बिहार राज्य का रहने वाला है। बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नगर मैं पूर्व से ही मुकदमा दर्ज था जिसके तहत वह वांछित था और थाना सलोन में भी कई मामले उसके खिलाफ दर्ज थे जिसमें वह वांछित था। सलोन कोतवाल सजंय त्यागी ने बताया कि सूची डीह मार्ग तारकोलवा तिराहा मोड़ थाना सलोन क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाय पैर में गोली लगी है।

Read More »

पोषण पाठशाला का 30 जून को होगा आयोजन, लाइव वेब कास्ट वेब लिंक के माध्यम से जुड़ेंगे लाभार्थी: मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात । निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र लखनऊ के निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने बताया कि जन-मानस एवं लाभार्थियों को आईसीडीएस विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव उपाय एवं पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में सचिव महोदया बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की अध्यक्षता में पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 30.06.2022 को अपरान्ह 12 से 2 बजे के मध्य किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य थीम प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीकी“ है। इस पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा इस सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर एन.आई.सी. तथा जनपद के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर किया जायेगा इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जन-मानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है।

Read More »

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकबरपुर में 5 जुलाई को कैंपस प्लेसमेंट का होगा आयोजन

कानपुर देहात। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर प्रधानाचार्य राम सिंह ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में दिनांक 05.07.2022 (दिन मंगलवार) को कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें Hero Motocorp Ltd- हरिद्वार (उत्तराखण्ड) प्लान्ट हेतु 200 रिक्त पदों के लिए, जिसकी मासिक वेतन (सीटीसी) रु0 19662/- (जिसमें पी0एफ0 आदि कटौटी उपरान्त कैस इन हैण्ड रु0 13666/-) निर्धारित है। जिसकी योग्यता हाईस्कूल के साथ आई0टी0आई0 (एस0सी0वी0टी0/एन0सी0वी0टी0) उत्तीर्ण व्यवसाय- फिटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिष्ट व वेल्डर के इच्छुक लड़के/लड़कियां समय प्रातः 10ः30 बजे से सायं 3 बजे तक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति के साथ उक्त कैम्पस प्लेसमेन्ट में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 ‘‘रेस‘‘ अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

कानपुर देहात। प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023RACE (REDUCTION) AWARENESS CIRCULAR) SOLUTIONS & MASS) ENGAGEMENT महाशपथ कार्यक्रम अकबरपुर नगर पंचायत के अन्तर्गत अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्ध करने हेतु कार्यक्रम में शपथ दिलाई, जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 ‘‘रेस‘‘ अभियान को जनपद में सफल बनाना है, यह कार्यक्रम 29 जून से 3 जुलाई तक चलाया जायेगा, इस दौरान विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेगी, उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थल, बस अड्डे, बाजार, मॅण्डी, रेलवे लाईन व रेलवे स्टेशन, कार्यालय परिसरों, शैक्षिक संस्थानों के परिसरों, खाली पड़ी भूमि, घाट एवं नदी-नालों के किनारें इत्यादि स्थलों पर व्यापक जन सहयोग एवं राजकीय संसाधनों की सहायता से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित कराते हुए उसे ब्राण्ड ओनर्स एवं री-साईक्लर्स के माध्यम से निस्तारित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी से कहा कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये, जिससे कि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।

Read More »

अवैध गांजा व तमंचा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः परसदेपुर, रायबरेली। नसीराबाद थाना पुलिस ने तीन लोगों को डेढ़ किलो गांजा और एक तमंचा के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की।
नसीराबाद थाना पुलिस ने क्षेत्र के छतोह गांव के पास से गांव के तीन लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में अजय कुमार, रामदास और रवि सिंह शामिल हैं। तीनों छतोह गांव के रहने वाले है। इनके कब्जे से कुल डेढ़ किलो गांजा और एक तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि तीनो लंबे समय से गांजा तस्करी का काम करते थे।

Read More »

अब कूड़ा मुक्त होगा शहर, हर घर में पहुंचेगा शुद्ध जल: अधिशाषी अधिकारी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नगर पालिका रायबरेली के अधिशाषी अधिकारी ने बताया है कि सरकार के अमृत 2.0 का उद्देश्य हर घर में पीने का पानी पहुंचाना है। अभी तक यह योजना बड़े शहर तक सीमित थी। अब इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा रहा है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को जमा कर उसका निस्तारण करते हुए शहरों को कूड़ा मुक्त किया जाना है। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसी तरह से तरल अपशिष्ट प्रबंधन भी किया जाएगा। सेप्टेज मैनेजमेंट में सेप्टिक टैंक का मलबा दो साल में हर हाल में खाली कराने की कार्ययोजना भी है।

Read More »

प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

रसूलाबाद, कानपुर देहात। विकासखण्ड रसूलाबाद न्याय पंचायत खेड़ा कुर्सी स्थित प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा में मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण में 16 से 30 जून की कार्ययोजना के अन्तर्गत विद्यालय में ख्यातिलब्ध महिलाओं के फोटोज का प्रदर्शन, उनकी कहानियों एवं उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन किया गया। इस मौके पर चार्ट, पोस्टर, कविता, बाल अखबार आदि का निर्माण करना सिखाया गया। बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के नारे वाली तख्तियों के साथ रैली भी निकाली गई। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को समझाया गया व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया ताकि समय पर वे अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें। इस मौके पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति के चौथे चरण में सुरक्षा, शिक्षा, सेल्क डिफेंस और रोजगार पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस चरण में बालश्रम व बालविवाह के विरुद्ध आपरेशन मुक्ति की शुरुआत की गई है। मिशन शक्ति नोडल डॉ0 अर्चना मिश्रा शुक्ला ने कहा कि एक सशक्त नारी एक सशक्त समाज दे सकती है बस जरूरत है उसे एक अवसर मिले मौका मिले। यह अभियान नारी शक्ति के लिए है नारी सुरक्षा के लिए है नारी अधिकार के लिए है। जागो शक्ति स्वरूपा नारी, तुम हो दिव्य क्रांति चिंगारी के साथ जागरूक कर स्वावलंबन का भाव भरा। अभिभावकों की बैठक में लिंगभेदभाव पर आधारित फिल्म दिखाकर अभिभावकों को लिंग भेदभाव पर जागरूक किया गया।

Read More »