Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 ‘‘रेस‘‘ अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 ‘‘रेस‘‘ अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

कानपुर देहात। प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023RACE (REDUCTION) AWARENESS CIRCULAR) SOLUTIONS & MASS) ENGAGEMENT महाशपथ कार्यक्रम अकबरपुर नगर पंचायत के अन्तर्गत अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्ध करने हेतु कार्यक्रम में शपथ दिलाई, जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 ‘‘रेस‘‘ अभियान को जनपद में सफल बनाना है, यह कार्यक्रम 29 जून से 3 जुलाई तक चलाया जायेगा, इस दौरान विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेगी, उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थल, बस अड्डे, बाजार, मॅण्डी, रेलवे लाईन व रेलवे स्टेशन, कार्यालय परिसरों, शैक्षिक संस्थानों के परिसरों, खाली पड़ी भूमि, घाट एवं नदी-नालों के किनारें इत्यादि स्थलों पर व्यापक जन सहयोग एवं राजकीय संसाधनों की सहायता से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित कराते हुए उसे ब्राण्ड ओनर्स एवं री-साईक्लर्स के माध्यम से निस्तारित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी से कहा कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये, जिससे कि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अकबरपुर नगर पंचायत सहित सभी नगर निकायों में गौ-ग्रास योजना संचालित की गयी है, इस योजना के माध्यम से प्रत्येक घर से गऊ माता के लिए रोटी एवं खाद्य पदार्थ एकत्र कर गौशालाओं में पहुंची जाती है, उन्होंने इस योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता करने की अपील की है। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्ध करने हेतु इस अभियान को प्रारंभ किया गया है, इसमें हर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र कर री-साईक्लर्स किया जायेगा। इसके पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 रेस अभियान को सफल बनाना है, सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्ध करना है, इसमें नगरवासी ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग कर इस अभियान को सफल बनायेंगे। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, नोडल ईओ पंकज, अकबरपुर नगर पंचायत लिपिक राजेश, बबलू कटियार, गोपाल सैनी आदि उपस्थित रहे।