Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अब कूड़ा मुक्त होगा शहर, हर घर में पहुंचेगा शुद्ध जल: अधिशाषी अधिकारी

अब कूड़ा मुक्त होगा शहर, हर घर में पहुंचेगा शुद्ध जल: अधिशाषी अधिकारी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नगर पालिका रायबरेली के अधिशाषी अधिकारी ने बताया है कि सरकार के अमृत 2.0 का उद्देश्य हर घर में पीने का पानी पहुंचाना है। अभी तक यह योजना बड़े शहर तक सीमित थी। अब इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा रहा है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को जमा कर उसका निस्तारण करते हुए शहरों को कूड़ा मुक्त किया जाना है। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसी तरह से तरल अपशिष्ट प्रबंधन भी किया जाएगा। सेप्टेज मैनेजमेंट में सेप्टिक टैंक का मलबा दो साल में हर हाल में खाली कराने की कार्ययोजना भी है।अमृत 2.0 योजना के तहत हर घर में पीने का शुद्ध पानी पहुंचेगा और शहर पूरी तरह से कूड़ा मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि जीवन की मूल जरूरतों के साथ स्वच्छता भी बेहद जरूरी है। सीवेज, पानी की समस्याएं नगर निकाय से सीधे जुड़ी हुई हैं। इनसे जुड़ी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए जरूरी है।