Thursday, November 28, 2024
Breaking News

विश्व दिव्यांग दिवस पर पुरस्कार हेतु दिव्यांगजन 5 दिवस के अन्दर करें प्रस्ताव जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। पुरस्कार की धनराशि रू 5000 से बढ़ाकर रू 25000 कर दी गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने देते हुए बताया कि पुरस्कार हेतु 12 श्रेणियों की पा?ता रखने वाले अपना प्रस्ताव 05 दिवस के अन्दर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कानपुर देहात को उपलब्ध करा दे ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।

Read More »

ऊसराहार में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न

इटावा, राहुल तिवारी। थाना ऊसराहार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने निर्देश देते हुए कहा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर पुलिस निगरानी रखें जेल से छूटने वाले परंपरागत अपराधियों पर पुलिस अपनी नजर बनाए रखेगी भूमि विवाद में निस्तारित होने वाली समस्याओं का मौके का फोटो खींचा जाए और शिकायत के साथ रजिस्टर पर फोटो चस्पा की जाए ड्यूटी के प्रति शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही दिन और रात की गश्त को प्रभावी बनाया जाएगा थाना ऊसराहार पुलिस, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी जनपद की सीमाओं पर चौकसी बनाए रखे।

Read More »

गिट्टी के साथ मिट्टी से हो रहा घटिया सड़क निर्माण

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के क्षेत्रीय ग्राम बेहटा में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना में चयनित सड़क निर्माण में गिट्टी के साथ-साथ मिट्टी पड़ रही है। ग्राम बेहटा से मैथा स्टेशन तक टूटी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अन्तर्गत होना था। जिसमे ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क निर्माण की जा रही है। कागजो में सिर्फ सड़क मजबूत दिखाई पड़ रही है, सड़क निर्माण ऐसा हो रहा की जोरदार बारिश से चलने लायक नहीं रहेगी ठेकेदार द्वारा हो रहे इस घटिया निर्माण की जिल्लत से आस-पास के ग्रामीणों को गुजरना पड़ेगा बेहटा से लेकर मैथा स्टेशन के आस-पास के गांवो के लोग बहुत समय से बदहाल सड़क की मुसीबत झेलते चले आ रहे थे। घटिया सड़क के होने से समय से पहले ही टूट जाती एवं छोटे-बड़े हर प्रकार के गड्ढे हो जाते है। जिससे रोड पर एक्सीडेंट हादसा होने की सम्भावनाये बढ़ जाती पर मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना में चयनित होने पर ग्रामीणों को एक आस लगी थी की के अब सड़क निर्माण उत्तमगुढ़वत्ता से होगा पर ठेकेदारों की मनमानीं को लेकर ग्रामीणों में रोष उत्तपन्न है। क्षेत्रीय लोग सड़क निर्माण की गुड़वत्ता की जाँच जिलाधिकारी से शिकायत करने पर चाहते है।

Read More »

राजस्व अभिलेखों की सुरक्षा हेतु ‘‘ब्लाॅकचेन’’ सिस्टम विकसित कराया जाए: मुख्य सचिव

‘‘ब्लाॅकचेन’’ से प्रदेश के नागरिकों को आॅनलाइन राजस्व खतौनी, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य अभिलेख अवलोकनार्थ उपलब्ध कराने एवं अभिलेखों में हेरा-फेरी रोकने एवं गुम अथवा क्षतिग्रस्त होने से रिकाॅर्ड गायब होने की संभावनाएं होंगी खत्म: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
राजस्व एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अभिलेखों के सफल क्रियान्वयन के बाद अन्य विभागोें में ‘‘ब्लाॅकचेन’’ व्यवस्था का होगा प्रभावी क्रियान्वयन: मुख्य सचिव
टेक्निकल ट्रेनिंग, स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर, ओडीओपी/ हस्तशिल्प एवं कौशल विकास हेतु नोएडा टेक्निकल एकेडमी को विकसित करने में तेजी लाई जाए: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य होगा जिसमें ‘‘ब्लाॅकचेन’’ परियोजना को क्रियान्वित किया जायेगा: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिए हैं कि राजस्व अभिलेखों की सुरक्षा एवं विश्वसनीयता बनाने हेतु आगामी 06 माह के अन्दर ‘‘ब्लाॅकचेन’’ सिस्टम विकसित कराया जाए। उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य होगा जिसमें ‘‘ब्लाॅकचेन’’ परियोजना को क्रियान्वित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ‘‘ब्लाॅकचेन’’ से प्रदेश के नागरिकों को आॅनलाइन राजस्व खतौनी, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य अभिलेख अवलोकनार्थ उपलब्ध कराने एवं अभिलेखों में हेरा-फेरी रोकने एवं गुम अथवा क्षतिग्रस्त होने से रिकाॅर्ड गायब होने की संभावनाएं नगन्य हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि ‘‘ब्लाॅकचेन’’ अर्थात् डिजिटल अभिलेख में किसी प्रकार की हेरा-फेरी नहीं की जा सकेगी बल्कि अधिकृत अधिकारी द्वारा अभिलेखों में आवश्यकतानुसार अंकन किये जाने की सुविधा अवश्य उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अभिलेखों के सफल क्रियान्वयन के बाद अन्य विभागोें में ‘‘ब्लाॅकचेन’’ व्यवस्था का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जायेगा।

Read More »

खुले आम सड़क किनारे हो रही गैस रिफलिंग

गैस वितरक डाल रहे लोगों की जेब में डाका
सिलेंडरों से चोरी चुपके एक से दो किलो तक गैस निकाल कर उपभोक्ताओं को लगा रहे चूना
एजेन्सी मालिक इसके एवज में डिलीवरी मैन से वसूलता है पैसा
कानपुर, भूपेन्द्र सिंह। महंगाई के दौर से जूझ रहे शहर वासियों की जेब में चोरी चुपके पड़ रहा डाका जिसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। एलपीजी गैस के बढते हुए दामों को लेकर रो-रोकर झेल रहे उपभोक्ताओं को उनके दिये सरकारी रेट देने पर भी नहीं मिल रही पूरी गैस डिलीवरी मैन हर सिलेन्डर से एक से दो किलो गैस निकाल उपभोक्ताओं की जेब में डाका डाल रहे और उपभोक्ता विश्वास में खुशी से अपनी मेहनत के पैसे पर हाथ साफ करवा रहा है।

Read More »

’राजर्षि’ छत्रपति शाहू जी महाराज 144वीं जयंती पर 29 जुलाई को शोभायात्रा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर की जिला कार्यकारिणी की कोर कमेटी की बैठक कैलाश उमराव के निवास पर सम्पन्न हुई बैठक में आगामी 29 जुलाई दिन रविवार को अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज जी की 144वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य विशाल शोभायात्रा निकालने की तैयारियों पर चर्चा की गई शोभायात्रा के संयोजक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुर्मिक्षत्रिय महासभा संजय कटियार ने सभी जिलापदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि शोभायात्रा का मार्ग निर्धारित किया गया है। शोभायात्रा का शुभारंभ कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार के द्वारा झंडी दिखाकर किया जायेगा, शोभायात्रा सरदार पटेल चैक बर्रा-2 से प्रारंभ होकर यादव मार्केट, शास्त्री चौक से सी0टी0आई0 चौराहे से नंदलाल चौक गोविन्द नगर होकर दीप सिनेमा से गौशाला से नौबस्ता बाईपास से बर्रा बाईपास से पुनः पटेल चौक पर समाप्त होगी। पटेल चौक पर समापन के समय उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी उपस्थित रहेंगे।

Read More »

लाभ से वंचित पात्र लोगों के सर्वेक्षण का कार्य 22 से 31 जुलाई के मध्य

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश राज्य सरकार के निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश में जनपद में संचालित लाभार्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र लोगों के सर्वेक्षण का कार्य 22 से 31 जुलाई के मध्य कराया जाना है। बताया कि लाभार्थीपरक योजनाओं के सर्वेक्षण में पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन/विकास पेंशन एवं दिव्यांग जन पेंशन के साथ-साथ अन्त्योदय राशनकार्ड, पात्र गृहस्थी कार्ड, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना(ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, (नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन) के प्रत्येक पात्र लाभार्थी का प्रपत्र पृथक-पृथक सर्वेक्षणकर्ता द्वारा भरा जायेगा।

Read More »

उपजिलाधिकारी ने छापे मारी कर 5 किलो पॉलीथीन पकड़ी

कई दुकानदार दुकान बंद कर भागे
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने शिवली कस्बे में छापा मारी कर एक दुकानदार से 5 किलो पॉलीथीन पकड़ी। छापेमारी की हवा फैलते ही कई दुकानदार दुकान बंद कर भागे। कुछ ने पॉलीथीन को छिपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जगदीश पुत्र मीनू के पास 4 किलो पॉलीथीन पकड़ी गई है। जिस पर दस हजार का जुर्माना लगा है वही कृष्ण नारायण पुत्र ईश्वर चन्द के पास 400 ग्राम पॉलीथिंन पकड़ी गई। जिसमे दो हजार का जुर्माना लगा। एसडीएम ने कहा छापामारी अभियान चलता रहेगा इससे कोई बच नही पायेगा। शासन द्वारा पॉलिथीन की बिक्री व सामान रख कर दिए जाने पर रोक लगाए जाने निर्देश के बाद इसका असर शुक्रवार को नगर पंचायत शिवली कस्बे में भी दिखा और दो दिन पहले उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने निकाय कार्यालय में बैठक कर पॉलिथीन प्रयोग करने से मोह भंग कर उससे होने वाली हानियों से रूबरू कराया था।

Read More »

सांसद आदर्श गांव में किया गया वृक्षारोपण

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। गुरुवार को मैथा तहसील क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव सभा लालपुर शिवराजपुर में प्रधानपति द्वारा विशाल वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन शिवली कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह ने अशोक का वृक्ष लगाकर किया। वृक्षारोपण के तहत फलदार वृक्षों समेत करीब 5 सैकड़ा वृक्ष लगाए गए। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान व प्रधानपति समेत अन्य ग्रामीणों ने लगाए गए वृक्षों की परवरिश एवं देखभाल की जिम्मेदारी ली।
सांसद आदर्श गांव सभा लालपुर शिवराजपुर के प्रधानपति सुरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिवली कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह ने वृक्षारोपण करते हुए वहाँ के लोगों से अपील की कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए।

Read More »

सिग्नेचर सिटी को लगे पंख पर्यावरण विभाग ने दी हरी झंडी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण की योजना सिग्नेचर सिटी को लगे पंख, लम्बे समय से पर्यावरण विभाग की अनापत्ति न मिलने के कारण विकास नगर स्थिति सिग्नेचर सिटी परियोजना का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था।
एनवायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी ने केडीए को सशर्त एनओसी दे दी। जिसमें केडीए को सवा करोड़ रुपए की बैंक गारण्टी एनवायरनमेंट रेडिएशन प्लान को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में गारण्टी के रूप में जमा करना होगा, जिससे अथॉरिटी द्वारा पर्यावरण अनापत्ति दी जाएगी। लम्बे समय से करोड़ो की लागत वाली केडीए की परियोजना, अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलते ही जल्द कार्य पूर्ण कराएगी।

Read More »