Thursday, November 28, 2024
Breaking News

बेटी वैशाली सिंह ने बढ़ाया परिवार का मान,बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट

वैशाली सिंह के पिता रेलवे में बतौर हेड टीटी प्रतापगढ़ में है तैनात

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रताप नगर की रहने वाली वैशाली सिंह चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए ) बन गई। अथक परिश्रम और लगन के चलते उन्होंने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है। वैशाली सिंह के पिता सुरेश सिंह रेलवे में बतौर हेड टीटी प्रतापगढ़ में तैनात हैं। वैशाली सिंह के बाबा स्वर्गीय रामकरण सिंह रेलवे विभाग में ही पोस्ट थे और वह एनआरएमयू के मंत्री भी रहे हैं। बेटी की सफलता से वैशाली सिंह की मां नीतू सिंह एवं पिता सुरेश सिंह बेहद खुश हैं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वर्षों की तपस्या का परिणाम है। बेटी दिन रात एक कर के लगन से पढ़ाई कर रही थी और शुरू से ही लक्ष्य चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करना एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना ही था। वैशाली सिंह ने बताया उनकी शुरुआती शिक्षा आईसीएसई बोर्ड के स्कूल न्यू विजन पब्लिक स्कूल निकट रेलवे स्टेशन से हुई।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार ने जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग देकर क्षेत्रीय विकास की ओर बढ़ाया एक और कदम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार प्रबंधन ने जिला प्रशासन को रायबरेली क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए साढ़े 12 लाख से अधिक की धनराशि प्रदान किया। एनटीपीसी ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत रायबरेली नगर के सौंदर्यीकरण के लिए ये सहायता प्रदान की है। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को उपरोक्त सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर प्रशासन की ओर से एसपी आलोक प्रियदर्शी व मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार भी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने एनटीपीसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत उत्पादन के अपने मूल लक्ष्य के साथ-साथ आसपास के गांवों के विकास एवं वहां के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार व उनकी बेहतरी के लिए अनेकों कार्य नियमित रूप से करती रहती है। रायबरेली के नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए एनटीपीसी द्वारा उठाया गया ये कदम निश्चित रूप से इस कंपनी के सामाजिक कल्याण की अभिनव कार्य-संस्कृति का बड़ा उदाहरण है।

Read More »

मुकदमा वापस न लेने पर तेजाब डालने की धमकी

कानपुर दक्षिण। गुजैनी थाना के अंतर्गत बीते रविवार की रात करीब 8:30 बजे युवती को कई बदमाशों ने घेरकर पूर्व में लिखे मुकदमों को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए तेजाब डाल चेहरा खराब करने की धमकी दी साथ ही साथ कट्टा दिखाकर युवती के परिवार को जान से मार देने की धमकी देने के मामले में गुजैनी पुलिस ने असंवेदनशीलता की हदें पार कर डाली है।
पूरे मामले के बाद पीड़ित युवती गहरे सदमे में है, युवती की मां थाने चौकी के पिछले 5 दिनों से मुकदमे के लिए चक्कर काट रही है, मामले पर ना ही मुकदमा लिखा गया ना ही किसी तरह की कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ की गई है।
युवती द्वारा पूर्व में भी आरोपी अजय, विजय पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया गया था, युवती की मां ने बताया की जब बेटी ने उसके साथ हुई घटना के बारे में घर में बताया तब मां ने अपने रिश्तेदारों को बुलाया और थाने जाने के लिए जैसे ही निकले आरोपियों ने पूर्व नियोजित तरीके से अपने घरों की छत पर चढ़कर जमकर पथराव किया और पथराव में घर पर खड़ी ऑटो रिक्शा के सारे शीशे तक चकनाचूर हो गए सभी ने किसी तरह आड़ लेकर अपनी जान बचाई, इतना सब होने के बाद जब पीड़िता थाने पहुंची तो उसकी कोई भी बात बिना सुने थाने से भगा दिया गया। गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया दोनों पक्ष में कोई पुराना विवाद चल रहा है जिसमे दोनों की ओर से पूर्व कई मुकदमे दर्ज हुए थे जिसकी जांच चौकी इंचार्ज गुजैनी को दे दी गई कुछ मुकदमों में चार्ज सीट भी लग चुकी है कुछ मुकदमों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया पुराने मामले को नया बनाया जा रहा है जिस में तेजाब डालने वाली बात कही गई है वह निराधार झूठ है।

Read More »

निर्माण कार्यों में रुचि न लेने वाले कांट्रैक्टर के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये:मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लोक निर्माण विभाग की 50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की।मुख्य सचिव ने गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का निर्माणाधीन कुलपति आवास, गेस्ट हाउस, फैकल्टी सेंटर, नवीन सैनिक स्कूल का कार्य जुलाई, 2023 तक पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवनों का कार्य समय सारिणी के अनुसार निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन राज्य विश्वविद्यालयों का कार्य भी निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में रुचि न लेने वाले कांट्रैक्टर के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण हो। इसके लिये नवीनतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाये।

Read More »

कांवड़ यात्रा को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

सासनी। कांवड़ यात्रा समेत आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली परिसर में एसडीएम एसडीएम  अंजली गंगवार ने शांति समिति की बैठक की। जहां एसडीएम ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान साफ सफाई का ध्यान रखें। साथ ही चेताया कि ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे दूसरे संप्रदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। किसी तरह की भी अफवाह न फैलाएं। कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसएचओ सतेन्द्र सिंह ने बताया कि कांवडयात्रियों को चलते समय कोई असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखें।

Read More »

मॉडल स्कूलों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण: चखा मिड-डे-मिल

हाथरस। विकास खण्ड हाथरस के पूर्व माध्यमिक विद्यालय वाहनपुर, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कलाँ, मॉडल प्राथमिक विद्यालय ऐंहन का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने औचक निरीक्षण कर मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय वाहनपुर में बृजेश वर्मा प्रधानाध्यपिका व शिक्षिका कल्पना सेंगर उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय कुल छात्र नामांकन 66 के सापेक्ष मात्र 36 बच्चे उपस्थित पाये गये। विद्यालय में कुल 3 शिक्षिकायें कार्यरत हैं, जिनमें से 2 विद्यालय में उपस्थित थीं तथा उर्मिला देवी 5 जुलाई से 20 जुलाई तक चिकित्सकीय अवकाश पर पाई गई। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाये जाने हेतु अभिभावकों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने समस्त स्टाफ को विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाने के निर्देश दिए। उपस्थित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी की गयी। सही उत्तर देने वाले बच्चों को शाबाशी देते हुए मौके पर शिक्षिकाओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कलाँ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में तैयार किये गये भोजन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर छात्र-छात्राओं के साथ स्वयं खाना खाकर विद्यालय की रसोई द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जाँच की। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मॉडल प्राथमिक विद्यालय ऐंहन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका निधि शर्मा ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं का नामांकन 174 के सापेक्ष मात्र 101 बच्चे उपस्थित हैं। विद्यालय में कुल 4 शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाये जाने हेतु अभिभावकों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में लगी पानी टंकी की ऊँचाई अधिक होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पानी की टंकी की ऊँचाई को कम करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने विकास खण्ड हाथरस के शाहपुरकलां में नवनिर्मित पंचायत भवन का औचक निरीक्षण कर मौके पर अधिकारियों को पंचायत भवन की साफ-सफाई नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत भवन में स्थित कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर कम्प्यूटर सहायक को मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों की उपस्थिति तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की फीडिंग ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी मंजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह यादव, परियोजना निदेशक राजेश कुमार कुरील, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीओ पंचायत, तकनीकी सहायक, ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

Read More »

आरटीआई में राज्य सूचना आयोग की कार्यवाही से 22 वर्ष से सोई सरकार जागी

डिस्ट्रिक्ट कम्पलेन्ट अथौरिटी के गठन हेतु न्याय विभाग ने गृह विभाग से जानकारी मांगी

हाथरस। वरिष्ठ अधिवक्ता और कानूनी सेवा केन्द्र के संस्थापक अध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 24 दिसम्बर 1999 में देश के सभी राज्यों, केन्द्र शासित क्षेत्रों के मुख्य न्यायाधीशों मुख्य सचिवों तथा प्रशासकों को परिपत्र भेजकर जिला जज की अध्यक्षता में पुलिस द्वारा मानव अधिकारों का उल्लंघन रोकने और आवश्यक कार्यवाही करने हेतु डिस्ट्रिक्ट कम्पलेन्ट अथोरिटी के गठन और कार्य करने से सम्बन्धित मुद्दा गत दो वर्षो से विभिन्न मंचों पर उठाया गया था। ताकि जनता को कानून के शासन के प्रति विश्वास बढ सके। किन्तु अब 29 जून को प्रदेश के न्याय विभाग द्वारा गृह विभाग से मांगी जानकारी से कार्यवाही की उम्मीद जगी है।

Read More »

एंटी रोमियो टीम से पुलिस कप्तान ने की बैठक, निर्देश

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जनपद में गठित एंटी रोमियो स्क्वाड टीम के सदस्यों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में गठित एंटी रोमियो टीम के प्रभारी व कर्मचारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी महिला थाना, जनपद के समस्त थानों पर गठित एंटी रोमियो टीम के प्रभारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक एंटी रोमियों टीम की कार्यवाही की समीक्षा की गई जो अपेक्षा के अनुरूप नहीं पायी गयी।पुलिस अधीक्षक द्वारा एंटी रोमियो टीम के प्रभारियों को दिए गये लक्ष्य के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

टीकरी कलां बलवा व हत्या में 4 गिरफ्तार,आरोपियों से 2 लाइसेंसी रिवाल्वर, 1 राइफल व 1 बन्दूक, कारतूस बरामद

सिकन्द्राराऊ। पुलिस कप्तान के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा बलवा, हत्या, मारपीट आदि के मुकद्दमे में वांछित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलाह-कारतूस बरामद किये हैं।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार फरार, वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना पर पंजीकृत मुकदमा धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 504 भादवि में वांछित 4 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त 2 लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर मय 6 जिन्दा कारतूस, 1 दोनाली लाइसेंसी बन्दूक 12 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस व 1 लाइसेंसी रायफल .315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

जीएसटी के विरोध में जीएसटी अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

हाथरस। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा केंद्र सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से बढ़ाई गई जीएसटी की दरें एवं अनब्रांडेड माल व मंडी के माल पर लगाई गई जीएसटी के विरोध में जीएसटी अधिकारियों को प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के नाम व्यापारियों द्वारा आज ज्ञापन दिया गया। जिसमें व्यापारियों द्वारा सभी प्रकार के अनब्रांडेड, प्रीपैक्स, प्रीलेवल अनाज अरहर दाल, गेहूं, चना, मुरमुरे, ऑर्गेनिक गुड, आटा, चावल, दूध, दही, छाछ जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाये जाने की मांग की गई है। साथ ही अस्पताल बेड व होटल कमरा पर लगाए गए कर को भी वापस लिए जाने की मांग की गई है।

Read More »