Thursday, November 28, 2024
Breaking News

राज्य मंत्री ने एकेडमी में टेनिस टूर्नामेंट का किया उद्घाटन कर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ए गोल्डस्मिथ टेनिस एकेडमी रायबरेली में मेंस 1 लाख टेनिस टूर्नामेंट का भव्य उद्घटान हुवा। आज के उद्घाटन के अवसर पर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश सरकार , UPTA सेक्रीटरी पुनीत अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में टूर्नामेंट का आगाज हुवा।इसी के साथ नवनियुक्त UPTA सेक्रीटरी पुनीत अग्रवाल का रायबरेली टेनिस एशोसिएसन द्वारा अभिनदंन किया गया। आज खेले गए मैचों में उत्तर प्रदेश के मान केसरवानी ने गुजरात के पार्थ चावड़ा को 7–5, 6–2 से हराया, छत्तीसगढ़ के वाशु गुप्ता ने कर्नाटक निशित नवीन को 6–7, 7–5,6–3 से हराया, उत्तर प्रदेश के गोविंद मौर्य ने असम के देवब्रत दस को 6–3, 6–4, दिल्ली के सार्थक सुदेन ने उत्तर प्रदेश के सजल केसरवानी को 6–1,1–6,6–2 से हराया, तेलंगाना के पैटलोल आर रेड्डी ने मध्य प्रदेश के तनिक गुप्ता को 6–4, 6–2 से हराया।

Read More »

11 से 17 अगस्त के बीच मनाया जाएगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम : सीडीओ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में गरिमामयी रूप से मनाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रमों के अन्तर्गत मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन संस्कृति अनुभाग एवं सचिव, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस हेतु गठित राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति (एनआईसी) द्वारा 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम अनुमोदित किया गया है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करना है तथा कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम भावना को जाग्रत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।

Read More »

13 जुलाई को रोजगार मेले में 465 रिक्तियों के साथ कम्पनियां करेंगी प्रतिभाग इच्छुक करें आवेदन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 13 जुलाई 2022 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल, कल्याणी सोलर पावर, मारुति सुजुकी मैन पावर सर्विसेज, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि0, पुखराज हेल्थ केयर, जे0के0 ऑटोमोबाइल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक इंटरप्राइजेज द्वारा मल्टी टास्किंग एग्जीक्यूटिव, सोलर एन्हांसर एग्जीक्यूटिव ,फील्ड कोऑर्डिनेटर, आई0टी0 वर्कर, एच0आर0, जर्नलिस्ट, सीनियर सुपरवाइजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, डिस्ट्रिक्ट हेड, ब्लॉक हेड, क्लस्टर हेड, वैलनेस एडवाइजर, मार्केटिंग सुपरवाइजर,पद हेतु चयन प्रक्रिया संपादित की जायेगी।

Read More »

परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

“परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय – लिखो तरक्की का नया अध्याय “

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विश्व जनसँख्या दिवस सोमवार को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में जिला महिला चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने की। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है, जब परिवार सीमित होगा। विकास के उपलब्ध संसाधनों का समुचित वितरण और बढ़ती जनसँख्या दर के बीच संतुलन कायम करने के उद्देश्य से आज सबसे अधिक जरूरत जनसँख्या स्थिरीकरण की है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस साल जनसंख्या दिवस “परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय – लिखो तरक्की का नया अध्याय ” थीम के साथ मनाया गया । उन्होंने कहा कि परिवार को सीमित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ़ च्वाइस का विकल्प मौजूद है, जिसमें स्थायी और अस्थायी साधनों को शामिल किया गया है। इन अस्थायी साधनों में से अपनी पसंद का साधन चुनकर शादी के दो साल बाद ही बच्चे के जन्म की योजना बना सकते हैं। दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर भी रख सकते हैं।

Read More »

बच्चों के विवाद में दबंगों ने मां बेटी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के सबीसपुर गांव में बच्चों के विवाद में दबंगों ने मां बेटी को कुल्हाड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। रविवार की शाम गाँव निवासी शिवमूरत के बच्चों का उसके बच्चे के भाई से विवाद हो गया, उसी दौरान आरोप है कि उसके भाई ने कुल्हाड़ी से उसकी पत्नी निशा देवी 38 वर्ष पर हमला कर दिया और बीच बचाव करने आयी उसकी बेटी आँचल 17 वर्ष को भी मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

भाजपा सांसद ने क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल के साथ बूथों पर किया जनसंपर्क

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।भारतीय जनता पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत रायबरेली लोकसभा क्षेत्र मे भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया व क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद कौशल ने क्षेत्र के बूथों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा है ।दोनो नेताओं ने प्रत्येक बूथ पर जाकर केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ सबका विकास के वैचारिक अधिष्ठान से परिचय कराते हुए बूथ के सभी कार्यकर्ताओं ,आमजन की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के लिए विशेष कार्य योजना बनाने की पहल की है।बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत विधानसभा ऊंचाहार के मंडल जगतपुर, दीनशाह गौरा, ऊंचाहार के बूथों पर बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ उस बूथ की जनता से जनसंपर्क एवं संवाद करने के साथ साथ लाभार्थियों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से के विषय में अवगत करवाया।

Read More »

बजी जिला पंचायत चुनाव घंटी, दावेदार ठोक रहे ताल

हरिद्वार।जिला पंचायत चुनाव की लहर पूरे हरिद्वार में अब जोरों पर है। विभिन्न सीटों से अलग.अलग दावेदार जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना नाम आगे करने में लगे हैं। इनमें कुछ नए चेहरे हैं तो कुछ पुराने कार्यकर्ता सभी अपनी.अपनी सीटों पर खुद को प्रबल दावेदार साबित करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में जिले की सबसे हॉट सीट मानी जा रही जमालपुर कलां सीट पर भी कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी जताई है। इनमें एक नाम जमालपुर निवासी रीमा गुप्ता का भी प्रबल दावेदार के रूप में सामने आया है, जमालपुर कलां की रहने वाली रीमा गुप्ता काफी लंबे समय से संगठन में सक्रिय पदों पर कार्य कर रही हैं पूर्व में ग्राम पंचायत सदस्य रह चुकी रीमा गुप्ता हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष भी रही है और दो बार से हरिद्वार जिले की महिला मोर्चा की जिला महामंत्री भी हैं ।आज उन्होंने जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉ जयपाल सिंह चौहान के समक्ष पत्र देकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की उनका कहना है कि जनता का अतुलनीय प्रेम पहले भी उन्हें मिलता रहा है और संगठन अगर उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान करता है।

Read More »

कमीशन के खेल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हनुमान रोड की गंगाजल पाइपलाइन

फिरोजाबाद। वार्ड नंबर 49 के अंतर्गत आने वाले हनुमान रोड पर निगम के द्वारा डाली गई पेयजल पाइप लाइन आये दिन फटने से वहॉ की जनता को पेयजल की समस्या का सामन कराना पड रहा है। साथ ही हजारो लीटर पेयजल बर्वाद हो रहा हैं। क्षेत्र के लोगो ने निगम अधिकारियों पर पेयजल के लिये डाली गई पाइप लाइन में कमीशन लेकर खराब गुणवत्ता का आरोप लगाया है।दुर्गा नगर निवासी हिमांशु शर्मा ने बताया कि हनुमान रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर मिट्ठू लाल दूध वाले तक कुछ वर्ष पहले जेडाझाल परियोजना की पाइप लाइन डाली गई थी। पाइप लाइन डालने के उपरांत ही उसमें लीकेज एवं पाइप लाइन फटने की शिकायतों का शिलशिला शुरू हो गया था। जो कि क्षेत्रिय लोगो के लिये समस्या बना हुआ है।

Read More »

अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन से कटकर दी महिला ने जान

फिरोजाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र रसीदपुर कनेटा में अज्ञात कारणो के चलते महिला ने रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया, पति व अन्य परिजनों को जानकारी होने पर सूचना थाना पुलिस को दी गई, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया।थाना मटसेना क्षेत्र रसीदपुर कनेटा निवासी मुकेश की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता ने बीती देर रात घर के पास ही रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने परिजनों को दी, सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पति के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां पति का कहना था कोई बात नहीं हुई थी रात को सोते समय निकल गईं, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Read More »

लापता हुए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एक दिन पहले घर से अचानक लापता हुए युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के रेवहारा जंगल का है। यहां पर एक 24 वर्षीय युवक की लाश सन्दिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकते मिली है। घटना की सूचना पर फॉरेसिंक टीम और सलोन पुलिस ने मौके पर पहुँचकर छानबीन शुरू कर दी है।क्षेत्र के गांव कालू जलालपुर निवासी हिम्मत सरोज पुत्र स्व. श्रीराम शनिवार सुबह सन्दिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गया था। परिजनो ने कोतवाली में युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रविवार दोपहर लगभग एक बजे युवक की लाश सूची चौकी क्षेत्र के रेवहारा के जंगल मे फांसी के फंदे से सन्दिग्ध परिस्थितियों में लटकती पाई है।

Read More »