Saturday, November 2, 2024
Breaking News

अधिवक्ता संघर्ष समिति का हुआ गठन

फिरोजाबाद। अधिवक्ताओं की एक बैठक संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक ब्रह्म स्वरुप शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पचौरी एडवोकेट के बस्ते पर आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अधिवक्ता संघर्ष समिति का गठन करते हुए 31 सदस्य कार्यकारिणी बनाई गई। बैठक मे उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने एक राय होकर अधिवक्ता संघर्ष समिति का संयोजक उमाकांत पचौरी एडवोकेट को मनोनीत किया। वहीं अधिवक्ता हनुमंत सिंह गोरख को महासचिव का दायित्व सोंपा है। अधिवक्ता संघर्ष समिति के नव मनोनीत संयोजक उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने कहा कि हम सदर तहसील क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को सकारात्मक सोच के साथ अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर उनका उचित समाधान व निराकरण कराएंगे। इसके साथ ही सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।

Read More »

महिला शक्ति ने 400 लोगों को बांटे गए निःशुल्क नजर के चश्में

फिरोजाबाद। जॉयट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा शुक्रवार को सीबी गेस्ट हाउस में नेत्र शिविर में चिन्हित लोगों को कैंप लगाकर नजर चश्मो का निःशुल्क वितरण किया। चश्मा पाकर लोग खुश दिखाई दिए और महिला शक्ति की पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। महिला शक्ति की अध्यक्षा मधु गर्ग ने बताया कि आज शिविर में चयनित लोगों को चश्मा वितरण किये गये है। चश्मा पाकर लोग खुश नजर आए। प्रशासनिक निर्देशका मोनिका रानी वाला व वित्त निर्देशका रीना गर्ग ने बताया कि हमने आज लगभग 400 लोगों को निःशुज्क चश्मों का वितरण किया। कुछ मरीज रह गए उन्हें 30 मार्च को चश्मा वितरित किये जाएंगे।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने तथा लगने वाली चुनाव आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन कराने के लिए शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कराते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा।
उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है। उन्होने स्पष्ट कहा कि आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चुनाव आदर्श आचार संहिता की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। उन्होने फ्लाइंग स्कॉड व स्थैतिक निगरानी की टीमों में लगाए गए अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए कि वह जनपद में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें और रात दिन घूम-घूम कर अवैध नकदी, बिना परमिशन लिए चुनावी गोष्ठियां, सभाए आदि पर अपनी नजर बनाए रखें।

Read More »

सुहागनगरी में सनातन धर्म जाग्रति हेतु श्रीमद्भागवत कथा का मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीगणेश

फिरोजाबाद। चंद्रनगर में पहली बार श्री सनातन धर्म जाग्रति हेतु श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा एवं ज्ञान यज्ञ का शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया। कलश में सैकड़ों महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।
सनातन धर्म जाग्रति हेतु श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा एवं ज्ञान यज्ञ की भव्य कलश यात्रा शुभारम्भ राधाकृष्ण मंदिर से महापौर कामिनी राठौर एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, सिनेमा चौराहा, गांधी पार्क चौराहा होते हुए गांधी पार्क के मैदान में बने कथा पंडाल में पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Read More »

बच्चों को सुपोषित बनाने में टीकाकरण की बड़ी भूमिकाः सीएमओ

कानपुर। टीकाकरण के महत्व को समझाते हुए कानपुर नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आलोक रंजन ने बताया कि बीमारी के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता अर्थात इम्युनिटी बढ़ाने के लिए टीकाकरण बेहतर और आवश्यक उपाय है। बच्चों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए टीकाकरण सबसे उपयुक्त, प्रभावी और सस्ती व्यवस्था मानी जाती है, लेकिन रूढ़िवादी परंपराओं के तहत आज भी ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं। समय पर टीकाकरण न हो पाने के कारण बच्चे असाध्य रोगों के शिकार हो जाते हैं। गौरतलब है कि हर वर्ष 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है। डा. आलोक रंजन बताते हैं कि बच्चों को सुपोषित बनाने में भी टीकों की बड़ी भूमिका है क्योंकि टीके से वंचित बच्चा यदि लम्बे समय तक दस्त (डायरिया) का शिकार हो गया तो उसका समुचित विकास बाधित हो जाएगा। इसका असर शारीरिक स्वास्थ्य पर ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।

Read More »

आखिर उत्पादों की गुणवत्ता की समय पर जांच क्यों नहीं करता जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। बिना प्रमाणित खाद्य व पेय पदार्थों की बिक्री पर जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग मौन बना हुआ है। जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव से बीते दिनों बात भी की गई थी उन्होंने जांच की बात को टालमटोल कर जवाब दिया और कहा कि हम जल्द खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। परंतु अब दुकानों पर खाद्य पदार्थों के साथ साथ पेय पदार्थों की भी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। जिले के अंदर कई जगह ऐसे उत्पाद बनाए जा रहे हैं जिनको शायद कहीं से प्रमाणित भी नहीं किया गया है और न ही खाद्य विभाग इनकी जानकारी दे रहा है। उल्लेखनीय है कि यदि दुकानों पर बिक रहे खाद्य/पेय पदार्थों की जांच हुई है और नमूने भरे गए हैं, तो खाद्य सुरक्षा विभाग उत्पाद की गुणवत्ता को सार्वजनिक करे। पानी को आईएसआई प्रमाणित कंपनी के अलावा कोई पैक नही कर सकता है। फिर भी आज कल शराब के ठेकों पर पानी वाले पाउच की बिक्री बढ़ गई है और इसे बेचकर अच्छी रकम कमाई जा रही है।

Read More »

सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ के सम्बन्ध में किया कार्यशाला का आयोजन

कानपुर। आगामी त्यौहारों में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ को उपलब्ध कराने की दृष्टिगत उद्योग कुन्ज, पनकी साइट-5 स्थित आई आई ए भवन में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ राजेश कुमार की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन के तत्वावधान में खाद्य पदार्थ जैसे-कचरी, नमकीन, मिठाई एवं अन्य से सम्बन्धित खाद्य कारोबार करने वाले उद्यमियों की जागरूकता हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में आगामी पर्व होली में अधिकतम खपत होने वाले खाद्य पदार्थ कचरी, खोया, नमकीन वनस्पति, तेल, मिठाई में की जाने वाले मिलावटों से अवगत कराया गया। खाद्य पदार्थ खोया में सेल खडी, कचरी तेल, व मिठाईयों में अखाद्य रंग एवं अधिक रंग के प्रयोग ना करने की अपील की गयी। साथ ही खाद्य पदार्थों के निर्माण के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुये गुड हाइजिन प्रक्टिसेस का अनुपालन किये जाने की अपील की गयी। माल की खरीद फरोक्त के समय निर्माता कम्पनियों से अपील की गयी कि खाद्य निर्माण में प्रयोग होने कच्चे पक्की रसीद लेने देने के साथ साथ पक्की रसीद पर एफएसएसआई लाइसेन्स नम्बर अकंन चैक अवश्य किया जाये। यदि कोई खाद्य कारोबार कर्ता पक्की रसीद देने एवं दी गयी रसीद पर एफएसएसआई लाइसेन्स का अकंन नहीं करता है।

Read More »

श्री श्याम सखा परिवार समिति का दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम कल से

शिकोहाबाद। आगरा मंडल में पहली बार श्री श्याम सखा परिवार समिति द्वारा दो दिवसीय पंचम फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी जानकारी समिति के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता मौहल्ला गढ़ैया स्थिति श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला में आयोजित कर दी। 15 और 16 मार्च को होने वाले कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से विशाल भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। निशान यात्रा एटा रोड स्थित चौमुखी महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर एटा तिराहा, कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील तिराहा, नारायण होटल, स्टेट बैंक,बड़ा बाजार होते हुए बड़ा बाजार में ही स्थित बाबा खाटूश्यामजी मंदिर पर विश्राम करेगी। जिसमें कलकत्ता से पधारी पूजा नधानी का लाइव संक्रीर्तन होगा। वहीं शनिवार शाम छह बजे फाल्गुन महोत्सव स्टेशन रोड स्थित नेहा अतिथि गृह में मनाया जायेगा।

Read More »

रंगोली में विशाखा प्रथम और डौली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

शिकोहाबाद। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर गीता यादवेन्दु की अध्यक्षता आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। इसमें छात्राओं द्वारा ग्रामीण अंचल में महिलाओं और पुरुषों को विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करने का कार्य किया। सास्ंकृतिक प्रभारी दर्शना कुमारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. नीलम व प्रीति सिंह के संयोजन में आठ से 14 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का बृहस्पतिवार को समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुआ। स्वयं सेविकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया। सेवा योजना लक्ष्यगीत, एकल व समूह नृत्य, देशभक्ति गीत, होलिका नृत्य काव्यपाठ, रंगोली सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं भाषण, निबन्ध, पोस्टर, रंगोली, थाल सज्जा, कलष सज्जा में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग हेतु प्रमाणपत्र व शील्ड प्रदान कर बधाई व शुभकामनाएं दी। रंगोली में प्रथम स्थान पर विशाखा, द्वितीय स्थान पर डौली एवं तृतीय स्थान पर अंजली रहीं।

Read More »

एक करोड़ रुपये के गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

फिरोजाबाद। एसओजी, सर्विलांस और मक्खनपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने एक करोड़ रुपये कीमत के हाई क्वालिटी गांजा सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजे का बजन 98.635 किलो ग्राम है। जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व तस्करों की जनपद और उसके आसपास के जिलों में गांजा खपाने की योजना थी। पकड़े गये तस्कर हाईक्वालिटी गांजा को उड़ीसा से सस्ते रेट पर खरीद कर लातें हैं और यहां पर पांच गुना कीमत में बेंच कर दाम कमाते हैं। पकड़े गये गांजे की अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को भ्रमित करने के लिये अवैध गांजे को फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर डाक पार्सल वाले कैंटर में छिपाकर लाया जा रहा था।

Read More »