मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान मथुरा द्वारा भगवान परशुराम का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्रपट पर संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा, नारायण प्रसाद शर्मा, घनश्याम, गजेंद्र शर्मा, समाजसेवी एस के शर्मा, नवनिर्वाचित पार्षद नीरज वशिष्ठ द्वारा भगवान के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भगवान परशुराम की जय कारों के बीच उपस्थित सैकड़ों की तादात में विप्रो ने जन-जन के आराध्य भगवान परशुराम को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अनेक विप्रो द्वारा भगवान परशुराम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान परशुराम जी ने सर्व समाज के हित में कार्य किए।
Read More »भक्तामर महामंडल विधान में श्रद्धांलुओं ने विधि-विधान से की पूजा
फिरोजाबाद। श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर विभव नगर में अक्षय तृतीया पर्व त्रिदिवसीय रूप में तीन दिनों तक मनाया जा रहा है। शुक्रवार को प्रातः आचार्य आदित्य सागर महाराज के सानिध्य में शास्त्री प्रदीप जैन ने भगवान आदिनाथ का सामूहिक जलाभिषेक एवं शांतिधारा पूजा सम्पन्न कराई। भक्तामर महामंडल विधान में श्रीजी के सम्मुख 48 अर्घ्य समर्पित किये। आचार्य आदित्य सागर महाराज ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अक्षय तृतीया का पर्व दान करने का महान पर्व है। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रत्येक श्रावक को अपनी शक्ति के अनुसार दान अवश्य करना चाहिए।
Read More »मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। माता प्रसाद कलावती देवी शिक्षण संस्थान में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी खिल उठे। शुक्रवार को माता प्रसाद कलावती देवी शिक्षण संस्थान में कक्षा नर्सरी से आठ तक के वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओें को मुख्य अतिथि शीलमणि शर्मा एवं समाजसेविका डॉ तुलसी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया। पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राऐं के चेहरे खिल उठे। वहीं अन्य बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।
Read More »प्रशासन की चॉक-चौबंद व्यवस्था के बीच जुमा अलविदा की नमाज सम्पन्न
फिरोजाबाद। जुमा अलविदा की नमाज का शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तेद दिखाई दिया। वहीं मजिस्दों के आसपास काफी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। वहीं चार पहिया वाहनों को सेंट्रल चौराहे व नालबंद चौराहे पर ही रोक दिया गया। डीएम-एसएसपी ने जामा मस्जिद पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज जामा मस्जिद, शाही मस्जिद, आगा साहब मस्जिद, मेवा फरोशान मस्जिद सहित शहर व देहात की मस्जिदों में अदा की गई। मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर देश में अमन चौन की दुआ मांगी। जामा मस्जिद में मौलाना असद अलीम शमशी ने नमाज अदा कराई।
Read More »आखिर क्यों धधक रही है पृथ्वी?
⇒विश्व पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) पर विशेष
न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी तथा मौसम का निरन्तर बिगड़ता मिजाज गंभीर चिंता का सबब बना है। हालांकि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विगत वर्षों में दुनियाभर में दोहा, कोपेनहेगन, कानकुन इत्यादि बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन होते रहे हैं किन्तु उसके बावजूद इस दिशा में अभी तक ठोस कदम उठते नहीं देखे गए हैं। दरअसल वास्तविकता यही है कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रकृति के बिगड़ते मिजाज को लेकर चर्चाएं और चिंताएं तो बहुत होती हैं, तरह-तरह के संकल्प भी दोहराये जाते हैं किन्तु सुख-संसाधनों की अंधी चाहत, सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि, अनियंत्रित औद्योगिक विकास और रोजगार के अधिकाधिक अवसर पैदा करने के दबाव के चलते इस तरह की चर्चाएं और चिंताएं अर्थहीन होकर रह जाती हैं।
व्यापारियों के मसीहा थे पंडित श्याम बिहारी मिश्राः अभिमन्यु गुप्ता
बागपत। लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद व्यापारियों के लिए मसीहा के रूप में जाने जाते है। उन्होंने आजीवन संघर्ष करते हुए अपना सर्वस्व जीवन व्यापारियों को संगठित करने के लिए न्यौछावर कर दिया था।
ऐसे महामानव पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उनकी स्मृति में निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन जिला अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा पंडित श्याम बिहारी मिश्रा व्यापारियों के मसीहा थे।
राज्य स्तरीय जूड़ो कराटे में केशव मंडल ने पाया तीसरा स्थान
फिरोजाबाद। बीएस हाईटेक पब्लिक स्कूल के केशव मंडल ने कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय जूड़ो कराटे में प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में तीन हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। गुरूवार को बीएस हाईटेक पब्लिक स्कूल में केशव मंडल के छात्र को प्रबंधक रवि शर्मा ने सम्मानित किया। साथ ही छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Read More »घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड
फिरोजाबाद। जनपद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत कैशलेस कार्ड बनवाना अब और आसान हो गया है। प्रदेश सरकार का अब कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या पेंशनर यह कार्ड घर बैठे अपने कंप्यूटर से बहुत ही आसानी से बना सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनर्स के कार्ड बनने में आ रही कठिनाईयां दूर कर ली गई हैं। योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से लाभार्थियों को आसानी से कार्ड उपलब्ध हो रहे हैं। पोर्टल पर योजना से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी उपलब्ध हैं।
जिले की क्रिकेट टीम का हुआ चयन
फिरोजाबाद। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव केशव लहरी व शिवकांत शर्मा कीे सूचना अनुसार ओम ग्लास क्रिकेट ग्राउंड राजा का ताल पर अंडर-19 ट्रायल व सिलेक्शन मैच आयोजित किए गए थे। जिनमें योग्यता के अनुसार चयनकर्ताओं ने जिले की टीम चयनित की है। जिसमें बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद मुजिस, मोहम्मद जीशान, उदय पाठक, आनंद राज, यश राठौड़, सौरव लाल, शिवांशु, आकाश यादव, अवनीश कुमार (विकेटकीपर), सार्थक यादव (विकेटकीपर), गेंदबाज के रूप में अभिषेक यादव, रौनक चौरसिया, प्रदीप कुमार, देव प्रताप, योगेश कुमार, हमजा, हिमांशु राजपूत, विष्णु कांत, ब्रजनंदन, राहुल यादव को चयनित किया है।
Read More »अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएं नगरीय निकाय चुनावः डीएम
⇒जिलाधिकारी ने एमजी कॉलेज में चल रहे कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर लिया जायजा
फिरोजाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शहर के एम.जी. कॉलेज में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान कार्य को सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रशिक्षकों द्वारा जो जानकारी दी जा रही है, उन्हें भली-भांति ग्रहण कर लें। इस महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील निर्वाचन को सम्पन्न कराए जाने की जिम्मेदारी आपके ही कंधों पर है, पूरी सजगता एवं तत्परता के साथ दिए गए दायित्वों का पालन अवश्य करें।