Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों के मसीहा थे पंडित श्याम बिहारी मिश्राः अभिमन्यु गुप्ता

व्यापारियों के मसीहा थे पंडित श्याम बिहारी मिश्राः अभिमन्यु गुप्ता

बागपत। लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद व्यापारियों के लिए मसीहा के रूप में जाने जाते है। उन्होंने आजीवन संघर्ष करते हुए अपना सर्वस्व जीवन व्यापारियों को संगठित करने के लिए न्यौछावर कर दिया था।
ऐसे महामानव पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उनकी स्मृति में निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन जिला अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा पंडित श्याम बिहारी मिश्रा व्यापारियों के मसीहा थे। वह सभी के दिलों में हमेशा वास करते रहेंगे। उन्होंने व्यापारियों को अधिकार एवं सम्मान दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहने के बावजूद उन्होंने भाजपा सरकारों से भी व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने कहा हम उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर डॉ दीपक शर्मा ने 198 रोगियों की नेत्रों की जांच की। 48 रोगियों को मोतियाबिंद के लेंस ऑपरेशन हेतु लायंस नेत्र चिकित्सालय दिल्ली भेजा गया। 37 रोगियों को चश्मे प्रदान किए गए। शिविर को सफल बनाने में डॉ दुष्यंत शर्मा, जिला मंत्री दीपक गोयल, डॉ रामलाल, संजीव शर्मा, अशोक कुमार जयप् श्री राम, आशीष गोयल ,अंकित जिंदल, कृष्ण कश्यप, हेमकांत शर्मा ,प्रवीण गुप्ता, मनोज मित्तल सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।