Thursday, November 28, 2024
Breaking News

हर शाम होती है बिजली गुल लोग परेशान

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । प्रदेश की योगी सरकार कितना भी ढिंढोरा पीट ले कि अधिकारी समय से अपने कार्य को पूरा कर रहे हैं लेकिन बिजली विभाग की कानों में जूं तक नहीं रेंगता है।
बताते चलें कि आए दिन जनपद के ऊंचाहार ग्रामीण क्षेत्र में दिन भर में सैकड़ों बार बिजली आती है और जाती है लेकिन ठहरने का नाम ही नहीं लेती। सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि दिन या रात में यदि बिजली ठहर भी गई तो उसका कितना वोल्टेज होगा इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। कई ग्रामीणों ने बताया कि सैकड़ों बार बिजली की आवाजाही से कई बार वोल्टेज इतना हाई हो जाता है कि घर की पानी की मोटर, पंखे यहां तक कि टीवी और फ्रिज भी हाई वोल्टेज के कारण जल जाते हैं और हमें दुगना पैसा देकर बनवाना पड़ता है। अधिकारी भी सिर्फ एक ही लाइन बोलते हैं कि आप हमारे टोल फ्री नंबर पर कॉल करके कंप्लेंन दर्ज कराएं।
ज्ञात हो कि इस समय इंटर हाईस्कूल और स्नातक इत्यादि की परीक्षा का दौर चल रहा है, बच्चे अंधेरे में पढ़ नहीं पा रहे हैं, गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लोगों के घरों में केरोसिन आयल भी नहीं है, जिससे कि वह उजाले में रह सकें। सरकार बदल गई, मंत्री भी बदल गए लेकिन बिजली विभाग से लापरवाह कर्मचारी नहीं बदले गए।

Read More »

प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, इश्‍क परवान न चढ़ सका तो ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी- प्रेमिका

भाभी की बहन से हुआ प्यार, दोनों करना चाहते थे शादी
घाटमपुर,कानपुर।गिरसी गांव निवासी जसवंत का पुत्र सुशांत{ 19 }का अपनी भाभी आरती की बहन पूजा से प्रेम संबंध थे। परिजनों के जानकारी होने पर दोनों ने प्रेम विवाह करने की बात कही, जिस पर दोनों के परिजन राजी न हुये। जिससे नाराज होकर दोनों प्रेमी युगल बुद्यवार की भोर पहर घर से निकल गये। और ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। सुबह क्रासिंग पर तैनात गैंगमैन ने दो शव पड़े देखा, तो पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करा घर वालों को सूचना दी।सूचना पाकर दोनों घरों मे कोहराम मच गया। जिससे दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और म्रतको की सुशांत और पूजा के रूप मे शिनाख्त की।

Read More »

साइबर ठगों ने निकाल लिए खाते से पैसे,पीड़ित पंहुचा थाने

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थानाक्षेत्र के हनुमंत बिहार निवासी शैलेन्द्र यादव के खाते से दस हजार की रकम निकल गई। जिसकी जानकारी इन्हे एसएमएस के जरिये हुई। घटना के बाद बैंक के टोल फ्री नम्बर पर बात कर शैलेन्द्र ने अपना खाता सीज कराया। जिसके बाद शैलेन्द्र साइबर सेल अपनी शिकायत लेकर पंहुचे।

Read More »

सरेराह महिला से छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता के धरीपुरवा निवासी महिला के साथ मोहल्ले के रहने वाले कुछ नाबालिग युवको ने छेड़छा़ड कर दी। जिससे महिला रोते हुये घर पंहुच कर परिजनो को आप बीती सुनाई। जिसके बाद परिजन महिला को लेकर चौकी पंहुच कर तहरीर दी । तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जॉच शुरू की।पीड़ित महिला के पति ने बताया कि मंगलवार शाम को उसकी पत्नी बाजार मे खरीदारी करने जा रही थी। रास्ते मे पहले से ही मोहल्ले का एक युवक अपने अन्य साथियों संग खड़ा था।

Read More »

मोतियाबिन्द व नेत्र रोगों के 200 मरीजों का परीक्षण, 50 का ऑपरेशन को चयन

हाथरस। पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांग जन संस्थान नई दिल्ली के सौजन्य से कल्याणं करोति मथुरा व नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हर माह की 6 तारीख को आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के क्रम में आज भी नेत्र कैम्प का आयोजन आगरा रोड स्थित हरि आई हॉस्पीटल पर किया गया। आगरा रोड स्थित हरि आई हॉस्पिटल पर आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा कल्याणं करोति संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी। इस कैम्प के माध्यम से मोतियाविन्द व नेत्र संबंधित बीमारियों से ग्रसित लगभग 200 मरीजों को देखा गया तथा मोतियाविन्द ऑपरेशन वाले मरीजों को मथुरा कल्याणं करोति चिकित्सालय में इलाज कराये जाने हेतु अग्रसारित किया गया। जहॉ इसी संस्था द्वारा लगभग 50 मरीजों का ऑपरेशन निःशुल्क कराया जायेगा।

Read More »

उप जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर रात में की चेकिंग

सिकंदराराऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन बेहद चौकन्ना है । दिन रात शासन के निर्देशों के अनुरूप परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है ताकि बलिया जनपद जैसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति की संभावना को समाप्त किया जा सके। मंगलवार की रात्रि उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने तहसीलदार तथा मंडी समिति सचिव के साथ तहसील क्षेत्र के मुन्नी लाल पचौरी इंटर कॉलेज जरेरा एवं श्रीमती किरण देवी इंटर कॉलेज पोरा का निरीक्षण किया। इन दिनों उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। नकल विहीन व परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अधिकारी परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में  मुन्नीलाल पचौरी इंटर कॉलेज जरेरा एवं  किरण देवी इंटर कॉलेज पोरा का एसडीएम अंकुर वर्मा ने रात्रि 10:00 बजे निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Read More »

भाजपा का 42वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया,निकाली शोभायात्रा

हाथरस। विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भाजपा के स्थापना दिवस पर आज भाजपा जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा भाजपा के स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में भीड़ कार्यालय पर उमड़ पड़ी। भारतीय जनता पार्टी के आज 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जहां भाजपा जिला कार्यालय पर स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इसके उपरान्त सभी पदाधिकारी भाजपा द्वारा पूरे शहर में निकाली गई।

Read More »

सादाबाद में मनाया भाजपा का 42 वां स्थापना दिवस

सादाबाद। स्थानीय अग्रसेन सेवा सदन में 6 अप्रैल को भाजपा का 42 वां स्थापना दिवस मनाते हुए किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम ने कहा कि 1980 में भाजपा की मात्र 2 लोकसभा क्षेत्र विजई हुए थे। उसके उपरांत भाजपा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा आज केंद्र के अलावा लगभग 18 राज्यों में सरकार होने के उपरांत विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की सरकार कांग्रेसी नेताओं ने मात्र 1 वोट से सरकार गिरा दी थी उस मौके पर अटल बिहारी बाजपेई ने कहा था कि जिस प्रकार एक वोट से मेरी सरकार गिरी है आगे भविष्य में कांग्रेस का नेस्तनाबूद होगा और कांग्रेस का नाम लेने वाला नहीं होगा।

Read More »

स्कूल चलो अभियान के तहत नगर में स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगरीय क्षेत्र में छोटे छोटे बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों में जागरूकता पैदा करने का काम किया है। प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के बच्चों और विकास खण्ड के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को हरी झंडी दिखाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊंचाहार अनिल कुमार त्रिपाठी और बाल विकास परियोजना अधिकारी सत्यजीत सिंह ने रवाना किया।स्कूल चलो अभियान की रैली नगर पंचायत ऊंचाहार से प्रारंभ होकर, ऊंचाहार चौराहे,बस स्टाप होते हुए, फड़, गायत्री नगर से होकर, पुनः नगर पंचायत ऊंचाहार के सामने पूर्ण हुई। रैली में कोतवाली ऊंचाहार के उपनिरीक्षक अनिल कुमार और कांस्टेबल संतोष कुमार ने यातायात व्यवस्थित करते हुए रैली को सहयोग प्रदान किया।

Read More »

विश्व स्वास्थ्य दिवस:आईटीएन मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छरजनित बीमारियों से बचें

हर घर को कीटनाशकों से कवर करना पर्यावरण व आर्थिक दृष्टि से उचित नहीं: डॉ. बाजपेयी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता | मौसम के बदलते ही मच्छरजनित बीमारियां जैसे – डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया पाँव पसारने लगती हैं | इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा साल में तीन बार संचारी रोग नियंत्रण माह मनाया जाता है और इस दौरान लोगों को इन बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया जाता है| इसके साथ ही समय -समय पर रोग के प्रसार की स्थिति में कीटनाशकों का छिड़काव व अन्य जरूरी उपाय भी किये जाते हैं

Read More »