Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बुनकरों को जानबूझकर परेशान कर रही है सरकारःअखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश.प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बुनकरों की महत्वपूर्ण सहभागिता एवं महत्व है। समाजवादी पार्टी हमेशा बुनकरों के साथ रही है। भाजपा ने उनके साथ अन्याय किया है। उसे गरीबों, बुनकरों की फिक्र नहीं, वह बड़े पूंजीपतियों की पक्षधर है। समाजवादी सरकार ने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी थी। भाजपा ने बिजली महंगी कर दी है। मंहगाई ने बुनकरों की आजीविका पर आघात किया है। उनका व्यापार चौपट हो गया है। अखिलेश यादव आज बुनकर अधिकार संगठन की ओर से आयोजित बुनकर समाज की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुनकर आयोग के गठन के साथ समाजवादी पार्टी बुनकरों की मांगों पर सरकार बनने पर उदारता के साथ विचार करेगी। समाजवादी सरकार ने भदोही में कारपेट उद्योग के विकास में मदद के साथ लखनऊ में अवध शिल्प ग्राम और नोएडा में मुबारकपुर में बुनकरों को सुविधाएं दी थी। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया। इस सरकार को तो सिक्स सिक्सटी क्रिटिकल थर्मल प्लांट की जानकारी भी नहीं होगी। दरअसल इस भाजपा सरकार की नीति और नियत दोनों में खोट है। जनकल्याण की योजनाओं पर भाजपा सरकार का ध्यान नहीं। वह समाजवादी सरकार की योजनाओं को ही अपना बता रही है। भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं। उसकी साजिशों से सावधान रहना है। उन्होंने सभी से कोविड संक्रमण से बचाव करने पर भी जोर दिया।

Read More »

स्पेशल बच्चों को  सैनिटरी पैड्स एवं हाइजीन किट वितरण

लखनऊ। आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से शनिवार को इंदिरानगर तकरोहि स्थित निर्वाण रिहैबिलिटेशन सेंटर पर विशेष लड़कियों मानसिक रूप से अस्वस्थ के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सेंटर पर अंडर ट्रीटमेंट रह रही लड़कियों को सैनिटरी पैड्स,अंडरगारमेंट्स एवं अन्य दैनिक इस्तेमाल की जाने वाली हाइजीनिक वस्तुओं का वितरण किया गया। इस मौके पर सेंटर की बच्चियों ने नृत्य किया एवं गायन भी किया। साधारण शब्दो एवं हसीं हंसी के माहौल में बच्चियों को आवश्यक बाते माहवारी के दौरान होने वाली दिक्कतों को दूर करने का बताया। आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष सोनी वर्मा,उपाध्यक्ष बृजेन्द्र बहादुर मौर्य,सचिव ज्योति मेहरोत्रा, उप सचिव अर्चना,अनीता युवा संग़ठन कार्यकर्ता, युवा संगठन सचिव अभिषेक सिंह, मीनाक्षी सशक्त कार्यकर्ताएसदस्य हेमा और श्रुति मौजूद रहे।

Read More »

लापरवाह कर्मचारियों पर सुनिश्चित होगी कड़ी कार्यवाही.कमिश्नर दीपक अग्रवाल

अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने व 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश

चन्दौली। लगभग 4 महीने बाद उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया और इस दौरान कोविड.19 गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया गया। रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अध्यक्षता में सकलडीहा तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 80 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें मौके पर 08 का निस्तारण किया गया।नहरों में छलका लगाकर पानी रोके जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिचाई को निर्देश देते हुए कहा कि बेलदारों को प्रतिदिन हेड से टेल तक भ्रमण करने के निर्देश दिये। कहा छलता लगाकर रोकने वालो पर करें कड़ी कार्यवाही। ग्राम पंचायत ओरवा ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत पर तहसीलदार को तत्काल कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये। पट्टा होने के बावजूद भी दबंगों ने दबंगई द्वारा अतिक्रमण किया है उनके खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कब्जा मुक्त कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि कब्जा मुक्त कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय।

Read More »

जनसंख्या नियन्त्रण कानून से बढ़ेंगे कन्या भ्रूण हत्या के मामले

निर्बाध गति से बढ़ती जनसंख्या किसी भी देश के विकास की सबसे बड़ी बाधा है| भारत भी ऐसा हीएक देश है| संयुक्त राष्ट्र की जनसंख्या रिपोर्ट के अनुसार 2021 में भारत की जनसंख्या 121 करोड़ है|जबकि जनसंख्या वृद्धि दर सम्बन्धी आकंड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाईट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारतकी आबादी अब तक 139 करोड़ हो चुकी है| देश में जनसंख्या नियन्त्रण की महती आवश्यकता बहुत
पहले से महसूस की जा रही है| अधिक जनसंख्या के चलते सरकारी सिस्टम कैसे धड़ाम होता है, इसकाकटु अनुभव कोरोना की दूसरी लहर में हम सब देख चुके हैं| इससे सबक लेते हुए उत्तर प्रदेश की योगीसरकार जनसंख्या नियन्त्रण कानून बनाने जा रही है| इस हेतु राज्य के विधि आयोग द्वारा ‘उत्तर प्रदेशपॉपुलेशन (कण्ट्रोल, स्टेबलाइजेशन एण्ड वेलफेयर) बिल का प्रारूप तैयार किया गया है| इस प्रारूप केउजागर होते ही पूरे देश में इसको लेकर बहस छिड़ गयी है| क्योंकि इसके कुछ प्रावधान बहुत अधिकसख्त हैं|

Read More »

लूट केस में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

इटावा। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के आरोपी 25 हजार के इनामी बादमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने उनके पास से 40 हजार नकद और तमंचा कारतूस बरामद किया है।पकड़ा गये इनामी बदमाश वीटू यादव ने शराब व्यापारी से 6.95 लाख रुपये की लूट की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था।फिलहाल पुलिस ने बदमाश को जेल भेज दिया है। इटावा की इकदिल थाना पुलिस और एस ओ जी को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर ने शराब व्यापारी से लूट के आरोपी बदमाश की चितभवन इलाके में लोकेशन दी। इकदिल थाना पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब व्यापारी से लूट के 25 हजार के इनामी वीटू यादव उर्फ विजय निवासी भरथना इटावा को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उसके पास से लूट गए 40 हजार रुपया और एक 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया।साथ ही लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे गाड़ी भी बरामद कर ली। पकड़े गए लूटेरे के ऊपर कई अभियोग पंजीकरत है।हम आपको बता दे कि इस लूटकांड में 3 शातिर बदमाशों को इटावा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Read More »

कपडे लेने गयी युवती को अगवा कर रेप कर सडक पर फेकां

कानपुर। शहर के बारहदेवी मन्दिर के बाहर अस्थाई तौर पर लोहे का सामान बेचने वाले लोहारन बिरादरी की 18 वर्षीय युवती को अगवा कर रेप कर सडक पर फेंक फरार आरोपी को पुलिस ने पकड कर जेल भेजा। मूलरुप से हमीरपुर रोड के जहाना बाद निवासी जो की कानपुर के बारहदेवी मन्दिर के बाहर अस्थाई तौर पर लोहे का सामान बेचते हैं। 18 वर्षीय बेटी कल शाम बाबूपुरवा बाजार से कपड़े लेने गयी थी। काफी देर वापस न आने पर परिजनो के खोजबीन करने पर परिजन धर वापस आ गये। कुछ देर बाद अग्यात फोन आने पर बेटी ने अपनी आप बीती सुनाइर्। जिसके बाद परिजन बेटी को लेकर थाने पहुंचे |जहॉ पुलिस की सर्तकता से आरोपी को कुछ ही देर मे पुलिस ने पकड कर अपहरण व रेप जैसे गंभीर धाराओ जेल भेज दिया।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस का मैथा तहसील में आयोजन

शिवली, कानपुर देहात । जिला सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मैथा तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुन जल्द निस्तारण के आदेश दिए । जिला सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 78 शिकायतें दर्ज की गई जिनमे 8 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । जिला अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने तहसील परिसर पर वृक्षारोपण किया । वही उपजिलाधिकारी को शिकायतों को जल्द निस्तारण करने की बात कही ।

Read More »

जनसंख्या वृद्धि कानून

1975 में लगाया गया आपातकाल आज भी लोग याद करते हैं और याद करने के साथ-साथ उस वक्त की दबंगई को भी याद करते हैं। आज भी बढ़ती हुई जनसंख्या चिंता का विषय है और इसे रोकने के लिए कारगर उपाय किए जाने चाहिए। अब तक जो भी नियम कानून इस मुद्दे को लेकर बने हैं वह ज्यादा कारगर साबित नहीं हुए हैं। आज देश में हर मिनट पर 42 बच्चों का जन्म हो रहा है हर दिन 61,000 बच्चों का जन्म होता है। ये बढ़ती हुई आबादी रोजगार के अवसरों को खत्म कर रही है साथ ही गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है। इस बढ़ती हुई जनसंख्या की सबसे बड़ी समस्या स्थान की है, साथ ही बिजली और पानी की भी है। लगातार कट रहे जंगल प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और उसका खामियाजा भी हम भुगत रहें हैं। गरीबी और खाद्यान्न की समस्या का कारण जनसंख्या वृद्धि ही है और इसका दुष्प्रभाव चिकित्सा की बद इंतजामी के रूप में भी दिखाई देता है।

Read More »

लोगों की व्यथा, पर हमें क्या

आज हमारी मानसिकता ये है कि जब तक हमें दो वक्त की रोटी और जीवन जरूरत की चीजें उपलब्ध हो जाती है तो समाज में ओरों की ज़िंदगी कैसे कट रही है उससे हमें क्या सरोकार। आज कोरोना और लाॅक डाउन की वजह से कई लोगों के सर से साया छीन गया, कई लोगों की नौकरी चली गई, कई बच्चों की पढ़ाई छूट गई कितनी संघर्षरत ज़िंदगी जी रहे है लोग। आज मुझे ऐसी ही एक परेशान लड़की का ईमेल आया जो सबके साथ साझा कर रही हूँ, और साथ ही सरकार से अपील है की और किसी भी मुद्दे से ज़्यादा जरूरी है इस वक्त लोगों को गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी से उपर उठाया जाए। मुझे नहीं पता इसमें कितनी सच्चाई है पर अगर सच है तो सरकार का फ़र्ज़ है कि ऐसे लोगों की परेशानी सुनकर उचित न्याय दिया जाए।
ये ईमेल कुछ इस तरह है,

Read More »

कानपुर के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्र के विरुद्ध इटावा न्यायालय में परिवाद दर्ज

फ़र्जी व भ्रामक खबर छापने को लेकर सैफई के सुघर सिंह ने दर्ज कराया परिवाद
इटावा। कानपुर से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्र के विरुद्ध फ़र्जी समाचार छापने को लेकर सैफई के सुघर सिंह पत्रकार ने इटावा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है।
सैफई निवासी सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि कानपुर से प्रकाशित एक राष्ट्रीय समाचार पत्र ने उनके विरुद्ध फर्जी व आधारहीन खबर छाप कर समाज में उनकी मान सम्मान को धूमिल किया है इसके लिए उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इटावा के कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है।

Read More »