Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मैक्स ने मारी टेम्पो मे टक्कर, तीन घायल

शिकोहाबाद।  जसराना के लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास मैक्स ने टेंपो में टक्कर मारी दी। जिसमे तीन लोग गम्भीर घायल हो गये। टक्कर लगते ही टेम्पो मे चीख पुकार मच गयी। आस पास के लोग भी दौड कर टेम्पो के पास पहुँच गये और घायलो को टेम्पो से निकाल कर जसराना स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से डाक्टरों ने तीनों को जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

Read More »

राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति 11 कन्याओं का कराएंगी विवाह

फिरोजाबाद। राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति की एक बैठक कुशवाह नगर कोटला रोड कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में रामगोपाल राठौर ने कहा कि समिति द्वारा 18 जुलाई को 11 कन्याओं को विवाह सम्पन्न कराने का निर्णय लिया है। विवाह समारोह में प्रत्येक वर पक्ष का उपहार व भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

Read More »

 विधायक ने झील और पिकनिक स्पाॅट का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। सोफीपुर में एक झील पिकनिक स्पाॅट बनाये जाने की योजना है। टीम ने शनिवार को आकर निरीक्षण कर बारीकी से जानकारी ली। नगरवासियों के लिये सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा सोफीपुर में टीला वाले हनुमानजी के पीछे पड़ी सरकारी भूमि पर एक झील पिकनिक स्पॉट बनाए जाने की योजना तैयार की है।

Read More »

 पुलिस ने दो अभियुक्तों को पकड़ा, अवैध असलाह सहित कार बरामद

फिरोजाबाद। वाहन चेकिंग के दौरान थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अवैध असलाहों व एक कार को बरामद किया गया। एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला द्वारा जिला पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान शुक्रवार को अभियुक्तगण गिर्राज चैहान पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मौहम्मदपुर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी, अनुज प्रताप सिंह पुत्र सुरेश चन्द निवासी भावली थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया गया।

Read More »

 शादी वाले घर में लगी आग,सात झुलसे

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में शादी वाले घर में सिलेंडर में आग लगने से 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए। आपको बता दें पूरा मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र शांति कालोनी का है। जहां पर एक घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था इसी दरमियान गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसकी चपेट में 7 लोग आ गए। जिसे आनन.फानन में जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रवाना कर दिया। वही बाकी के लोगों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Read More »

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ0प्र0 के कानपुर कार्यकारिणी की बैठक

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश कानपुर कार्यकारिणी की अहम बैठक विकास भवन में आयोजित की गई। जिसमें सभी घटक संघ एवं अलग.अलग विभागों की यूनियनों ने अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी पर अपनी विश्वसनीयता बरकार रखते हुए संघर्ष करते रहने का आश्वासन दिया। परिषद कार्यकारिणी बैठक ने 18 जुलाई 2021 को अधिवेशन व चुनाव तय किया गया।बैठक में करोना महामारी से ग्रस्त होकर कई कर्मचारी दिवंगत हो गये थे। उनके लिए दो मिनट का मौन रखते हुए उन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में पुरानी पेंशन,कैशलैस इलाज,रुका हुआ डी ए बहाली करने एवं सेवा सम्बंधी मामलों के निस्तारण की प्रमुख मांगे उठी। सेवानिवृत्त परिषद के पदाधिकारियों का अधिवेशन में सम्मान किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से ए एन द्विवेदी, कमलेश यादव, हरीश श्रीवास्तव, आनन्द कुमार बाजपेई,सुनीता वैश्य, अरुण मिश्रा, मंजू रानी कुशवाहा, प्रत्यूषद्विवेदी,जसकरन शाक्य, रवीन्द्र पालीवाल,राजेश पाल,पी के मिश्रा, सुरेश चंद्र यादव,संतोष तिवारी,धर्मेंद्र अवस्थी,परवेज,अब्दुल,रमाकांत दीक्षित, मनोज झा,अविनाश दीक्षित, विनोद दीक्षित,जसकरन शाक्य, कोमल सिंह,देवाशीष उपाध्याय,राम स्वरूप, रविन्द्र पालीवाल, महेन्द्र सिंह,संतोष शुक्ला,आशुतोष दीक्षित,विकास ,अटल बिहारी पाल,अजय द्विेदी,प्रेम कुमार शुक्ल,दीप सिंह,सन्ध्या कान्त सक्सेना,राज कुमार वर्मा,जय प्रकाश शुक्ला आदि ने प्रतिभाग किया।

Read More »

ऑनलाइन लघुकथा गोष्ठी का आयोजन

दिल्ली। जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था पंजीकृत के द्वारा दिनांक ३ जुलाई २०२१ शनिवार को संस्था की दिल्ली इकाई के अंतर्गत ऑनलाइन लघुकथा गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार एवं लघुकथा की सिद्धहस्त कान्ता रॉय की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी का आरंभ सरस्वती वंदना के साथ रेनु सिंह द्वारा किया गया। लघुकथा गोष्ठी में बबिता कंसल,रेनु सिंह, कान्ता रॉय,शावर भकत ‘भवानी’, डॉ0अंजु लता सिंह, नूतन गर्ग एवं रेनुका सिंह ने सन्देशप्रेरक,सारगर्भित एवं प्रेरणादायक लघुकथाओं का पाठ किया। कार्यक्रम अध्यक्ष कान्ता रॉय ने बताया कि लघुकथा में नई पीढ़ी का आना सुखद अनुभूति है। पुराने ढर्रे से इतर नए रचनाकारों की लघुकथाओं में नए सवाल, नई प्रस्तुति के साथ वर्तमान समय की गूंज सुनाई देती है। कार्यक्रम संयोजन और संचालन जलधारा दिल्ली इकाई की मुख्य संयोजिका रेनुका सिंह ने किया एवं उनके द्वारा लघुकथा गोष्ठी की सफलता हेतु बधाई के संग धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवं संस्था की संस्थापिका व राष्ट्रीय अध्यक्ष शावर भकत ‘भवानी’ ने जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था के द्वारा जलसंरक्षण,नदियों,गंगा,प्रकृति,प्रदूषण रोकथाम,भारतीय आदिवासी,सामाजिक और राष्ट्रीय हित इत्यादि से जुड़े विषयों को लेकर निरंतर साहित्यिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से किये जा रहे प्रयासों एवं साहित्यिक कार्यों से अवगत कराया गया।

Read More »

उत्तराखंड प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी, आज देहरादून बीजेपी कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है। पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधायक हैं, वो दो बार बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं, उनकी कुमाऊं से युवा राजपूत नेता की छवि हैं, आज देहरादून बीजेपी कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी।
आज देहरादून बीजेपी कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है कल संवैधानिक संकट के चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रात को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, उसके बाद आज 3:00 बजे बीजेपी कार्यालय पर विधायक दल की बैठक हुई और बैठक में सर्वसम्मति से पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगी, अब राज्य के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे।

Read More »

दर्द मिटा देती थी

जीवन के उलझन अपने सीखों से सुलझा देती थी
दिल के अंदर पैठ दर्द का तुम पता लगा लेती थी
अपने हाथ उठाके दुआओं में मां मेरे दर्द मिटा देती थी
वक्त ही तो है बदल जाएगा जख्म ही है भर जाएगा
अपने ऐसे ही बातों से मुझमें साहस जगा देती थी
अपने हाथ उठाके दुआओं में मां मेरे दर्द मिटा देती थी
दुनिया ने चाहे जो कहा पर तुमने मुझे हरदम समझा
अपने खट्टे-मीठे बातों से मुझे रोते रोते हंसा देती थी
अपने हाथ उठाके दुआओं में मां मेरे दर्द मिटा देती थी
बीना राय, गाजीपुर उत्तर प्रदेश

Read More »

दुआओं का असर

विशाल ने अपनी बेटे कार्तिक के जन्मदिन पर अपने सभी रिश्तेदारों को आमंत्रित किया हुआ था। सभी उसके शानो शौकत देखकर हैरान थी कि कैसे इतना सब कुछ उसने हासिल किया। कुछ लोगों ने उसकी पत्नी को ही उसकी तरक्की का श्रेय देते हुए कहां की यह सब उसे उसकी पत्नी के प्रेम, परिश्रम और विश्वास की बदौलत ही मिला है। कुछ ने कहा कि विशाल तुम बहुत भाग्यशाली हो जो तुम्हें इतनी अच्छी पत्नी मिली जिसने तुम्हारी अधूरी पढ़ाई को पूरा करने हेतु इतना प्रेरित किया और हर कदम तुम्हारा इतना साथ दिया जिसके बदौलत तुम आज बैंक के मैनेजर बन गए हो। पर विशाल ने इसके जवाब में कहा कि इसका पूरा श्रेय हमारी माता जी को जाता है और ये उन्हीं के दुआओं का असर है कि मुझे प्रियंका जैसी नेक दिल पत्नी मिली जिसने मुझ जैसे पढ़ाई में इतने कमजोर इंसान को इतनी सफलता हासिल करने को प्रेरित किया।

Read More »