Saturday, November 30, 2024
Breaking News

वेबसाइट से डाटा चुराकर लोगों को लगाया लाखों का चूना, तीन गिरफ्तार

पकड़े गये सभी अभि‍युक्त स्नातक स्तर के छात्र,क्यूआर कोड जनरेट करने और आधार कार्ड बनाने का पहले करते थे काम- काफी मात्रा में आधारकार्ड, पैन कार्ड व ‍फिंगर प्रिंट अंगूठे बरामद 
कानपुर। आपकी गाढ़ी कमाई को बेहद शाति‍र ढंग से उड़ाने वाले बड़े साइबर अपराधि‍यों को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। अब तक हुई पूछताछ में पकड़े गये, तीन अभि‍युक्तों ने लाखों रुपये दूसरों के खाते से निकालने की बात स्वीकार की है। क्राइम ब्रांच को इनके पास से काफी संख्या में फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात बरामद किये हैं।पुलिस ने फतेहपुर के रहने वाले 23 साल के शिवम पुत्र दिनेश, सजेती के रहने वाले 21 साल के सौरभ पुत्र सुनील, फतेहपुर के जाफरगंज के रहने वाले 21 साल के अभय पाण्डेय को हिरासत में लिया है। तीनों अभियुक्त स्नातक स्तर के छात्र हैं। शिवम पहले आधार बनाने की एजेंसी में काम करता था। इसे फर्जीवाड़े के आरोप में एसटीएफ पहले भी जेल भेज चुकी है। जबकि सौरभ घाटमपुर तहसील में काम करता था और वहीं से फ्राड करना सीखा था।

Read More »

अलग.अलग घटना में एक की मौत, दो घायल

कानपुर। सचेंडी थाना क्षेत्र के हाईवे पर आज दोपहर ईट लदे ट्रैक्टर ने बाईक सवार को टैक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी, की बाईक सवार बाईक से उछल कर दूर जा गिरा| वही भागने के चक्कर मे ट्रैक्टर ड्राईवर ने बाईक सवार पर ईट लदा ट्रैक्टर चढा दिया| जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। औरैया निवासी अजय (45)बाइक से अपने निजी काम से कही गए थे।शनिवार दोपहर को वापस लौटते समय जैसे ही वह किसान नगर के हाईवे पर पहुंचे। तभी पीछे से ईंटों से लदे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार उछलकर हाईवे पर जा गिरा। वही भागने के चक्कर में ट्रैक्टर युवक को कुचलता हुआ निकल गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। धटना देख आसपास मौजूद लोगो ने ट्रैक्टर को दौडाया तो चालक ट्रैक्टर छोड कर भाग निकला। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More »

कानपुर: महिला उधमी की मौत पर राष्ट्रपति ने किया शोक व्यक्त, कमिशनर ने मांगी माफी

कानपुर| राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के कानपुर आगमन पर यातायात रोकेजाने से लगे जाम में फंसी कार में सवार बीमार महिला उद्यमी वंदना मिश्रा की अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत के मामले राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया वही पुलिस आयुक्त ने भी माफी मांगी है। पुलिस कमिश्नर ने ट्विटर के माघ्यम से इस घटना के लिए माफी मांगी साथ ही मातहतों के साथ महिला उद्यमी के घर पहुंचकर परिजनो से बातचीत कर ढांढस बंधाया साथ ही शोक संवदेना व्यक्त की।

बीमार महिला उद्यमी को ले जा रहे थे अस्पताल

किदवई नगर निवासी महिला उद्यमी वंदना मिश्रा पिछले कई दिनों से बीमार थीं। कोरोना संक्रमित होने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही थी। उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उल्टियां शुरू हो गईं। जिसके बाद पति शरद मिश्रा उन्हे अपनी निजी कार मे लेकर सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल ले गए। डॉक्टर को दिखाने के बाद वह घर वापस आ गई थीं लेकिन शुक्रवार की शाम को अचानक तबीयत फिर से खराब हो गई। घर वाले उन्हें कार से दोबारा रीजेंसी अस्पताल लेकर जा रहे थे। तभी गोविंदपुरी पुल पर उनकी कार जाम में फंस गई। जिससे उनकी हालत और बिगडने लगी।

परिजनो का आरोप पुलिस अगर रास्ता देती तो बच सकती थी जान

Read More »

खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ नारे के साथ सौंपा ज्ञापन

चकिया, चन्दौली। खेती बचाओ किसान बचाओ,खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ, किसान विरोधी तीनों काला कानून रद्द करो,एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाओ, आदि नारों के साथ आपातकाल दिवस को काला दिवस के रूप में मनाते हुए। अखिल भारतीय किसान सभा,अखिल भारतीय किसान महासभा,किसान विकास मंच,अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति सहित तमाम संगठनों के बैनर तले स्थानीय गांधी पार्क से काली पोखरा व सहदुल्लापुर तिराहा होते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति महोदय को रोष पत्र रूपी ज्ञापन उप जिलाधिकारी चकिया के माध्यम से भेजने के बाद एक सभा आयोजित हुई। सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि हम भारत के किसान बहुत दुख और रोष के साथ अपने देश के मुखिया को यह चिट्ठी लिख रहे हैं। अपने मोर्चे के सात महीने पूरे होने पर खेती बचाने और इमरजेंसी दिवस पर लोकतंत्र बचाने की दोहरी चुनौती को सामने रखते हुए हर प्रदेश से हम यह रोषपत्र आप तक पहुंचा रहे हैं।

Read More »

चार पर गिरी गाज तय समय से ज्यादा देर रोका ट्राफिक उधमी महिला की मौत

कानपुर दक्षिण। हॉस्पिटल जा रही महिला की जाम में फंसकर हुई मौत के मामले में पुलिस कमिश्नर ने मौके पर ड्यूटी में तैनात एसआई सुशील कुमार समेत 3 सिपाहियों को निलंबित कर दिया हैं। जिसकी जाँच कमिश्नर ने एडिशनल डीसीपी साउथ को सौंपी हैं। राष्ट्रपति की ट्रेन गोविंदपुरी पुल के नीचे से गुजरनी थी। जिसका समय निर्धारित था। बावजूद उसके तय समय से ज्यादा ट्राफिक क्यो रोका गया जाँच का विषय है।

Read More »

पानी व्यवस्था नहीं होने पर समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी

कानपुर दक्षिण। आज गोविंद नगर विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 67 बर्रा-4 एवं वार्ड 34 के बर्रा-3 में एक हफ्ते से पानी की सप्लाई बाधित है जिससे क्षेत्र की जनता एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान है जिसे देखते हुए लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष विनय गुप्ता के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी के नेताओ ने जल कल जीएम को ज्ञापन दिया और कहा कि 3 दिन के अंदर अगर पानी की समस्या का निदान एवं वैकल्पिक टैंकर व्यवस्था नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड-67 बर्रा अमित सिंह यादव, अमरजीत सलूजा, विधानसभा उपाध्यक्ष ज्ञानू ठाकुर, जसपाल, अंकित श्रीवास्तव सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाकर सैकड़ों लोगों के वोटर कार्ड का आवेदन किया

कानपुर नगर। शहर कांग्रेस कमेटी व प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में विजय नगर क्षेत्र में वोटर आईडी कैम्प आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गोविंद नगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर रही कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए गोविंद नगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने बताया कि गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड टीम करिश्मा ठाकुर के सभी कार्यकर्ता कैंप लगाकर वोटर आईडी कार्ड लैपटॉप द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

Read More »

राष्ट्रपति जी आंदोलन कर रहे किसानों को राहत दिलाएं, भेजा ज्ञापन

कानपुर नगर। संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कार्यक्रम का संचालन किया। आरोप लगाते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि धरती का अन्नदाता किसान 6 महीने से अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठा है। लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार कानों में तेल डालकर बैठी है उसको किसानों का दर्द नहीं सुनाई देता है। पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान हो चुका है। महंगाई आसमान छू रही है।

Read More »

आनंद तिवारी को बनाया गया कानपुर दक्षिण का जिला अध्यक्ष

कानपुर नगर।  राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक शनि मंदिर एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर में हुयी। बैठक में सितम्बर मे जिला अधिवेशन बुलाने व अधिवेशन में दस हजार कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कानपुर दक्षिण का जिला अध्यक्ष आनन्द तिवारी को बनाया गया है। आज आनन्द तिवारी को पद भार ग्रहण करने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला अधिवेशन व प्रान्तीय अधिवेशन आयोजित किया जायेगा। हर जिले में दस हजार कार्यकर्ता अधिवेशन में एकत्र करने का लक्ष्य दिया गया है।

Read More »

निशुल्क वैक्सीन के लिए मोदी को धन्यवाद

कानपुर नगर। नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नौजवान को महामारी से बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत युवाओं का सम्मान किया गया। प्रदेश संयोजक कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को निशुल्क वैक्सीन लगाने का जो संकल्प लिया है देश का युवा उन्हें धन्यवाद देता है मोदी ने देश हित में जो निर्णय लिया है वह सराहनीय है संदीप मिश्रा, राम कुमार मिश्रा ने देश की जनता से अपील की कि वह इस कार्य के लिए मोदी को धन्यवाद पत्र लिखें ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि यह बहरूपिया महामारी प्रतिदिन नया रूप बदल रही है।

Read More »