अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनरतले स्वामी विवेकानंद जयंती पर कराई मेंहदी प्रतियोगिता
सासनी/हाथरस,जन सामना। कस्बा में सासनी-नानऊ रोड स्थित दयानंद कन्या विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी इकाई के बैनरतले युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता में करीब 70 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए प्रतियोगिताओं में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। क्योंकि प्रतियोगिताओं में विजयी होते हुए प्रतिभागी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का भी नाम रोशन करता है। साथ ही वह देश और समाज के प्रति अपनी अच्छी भावना रखता है उसे समाज में सम्मान प्राप्त होता है। इस दौरान प्रवास पर जय ललिता कुशवाह, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा मंचासीन रहे इसके अलावा रोहित माहौर, अंशुल कुशवाह, शगुन शर्मा, दीपेश गुप्ता, चेतन शर्मा, मुस्कान, सौम्य, समीर, लक्ष्य, मनीष, आदित्य, लव उपाध्याय और अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम संयोजक दीपेश गुप्ता रहे। मंच का संचालन समीर हुसैन ने किया।
Read More »