Sunday, December 1, 2024
Breaking News

5100 दीप मालाओं से सजाया गया सनातन धर्म मंदिर

फिरोजाबाद,जन सामना।कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर  सनातन धर्म मंदिर आर्य नगर चौक पर देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण को 5100 दीपमालिका से सजाया गया। सनातन धर्म मंदिर आर्य नगर चैक पर देव दीपावली कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मंदिर प्रांगण को 51 सौ दीपमालिकाओं से सजाया गया। इस दौरान आर्य नगर चौक में दीपावली जैसा नजारा दिखाई दिया। चारो तरफ अलग ही छटा बिखर रही थी। कार्यक्रम में धर्मवीर अरोरा के अलावा सामाजिक संगठन एवं क्षेत्रिय लोग मौजूद रहे।

Read More »

सीएम ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जिला पंचायत के 34 सम्पर्क मार्गो का किया शिलान्यास

फिरोजाबाद,जन सामना।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जिला पंचायतों के मार्गो के हाटमिक्स पद्वति से निर्माण कार्यो एवं ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मार्गो के रिनीवल कार्यो का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीडियों कांफ्रेसिंग के द्वारा किया गया।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडिया कांफ्रेंसिग के माध्यम से जिला पंचायत फिरोजाबाद के 34 सम्पर्क मार्गो का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद चंद्रसेन जादौन, डा. मुकेश वर्मा विधायक शिकोहाबाद, राकेश शंखवार महानगर अध्यक्ष भाजपा, बृजेश कुमार उपाध्याय, सुकमार राय, अजय कुमार सदस्य जिला पंचायत के अलावा मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, अरविंद कुमार अभियंता, प्रवीन जैन अवर अभियंता, मुकेश भारद्वाज के अतिरिक्त जिला पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

देवदूत शिक्षण संस्थान ने जरूरतमंदों को बांटे वस्त्र

फिरोजाबाद,जन सामना। लंगड़े बाबा की बगीची रामलीला पर धर्म जागरण समन्वय एवं निःशुल्क संचालित देवदूत शिक्षण संस्थान द्वारा गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदो को वस्त्र वितरित किये गये।  कार्यक्रम का शुभारम्भ अरविंद बंसल द्वारा जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरण कर किया गया। कार्यक्रम में देवदूत शिक्षण संस्थान के संस्थापक मुकेश विद्यार्थी, महानगर संयोजक धर्म जागरण समन्वय अमर वर्मा, देवदूत शिक्षा संस्थान के सचिव राजीव यादव, बहन रितु दीक्षित, हरिशंकर कुशवाह, कुक्कू राजोरिया, पार्षद हरिओम वर्मा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, पवन तेंगुरिया, भाजपा मीडिया प्रभारी एवं ब्लड डोनेट क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता, बालकिशन गुप्ता, अमित रावत, पार्षद आनंद अग्रवाल, सत्यनारायण, मोनू दीक्षित, सचिन राजौरिया, नितिन राजौरिया, अंकित अग्रवाल ने जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किये।

Read More »

टी-20 टूर्नामेंट में फिरोजाबाद ने 8 विकेट से इटावा को किया पराजित

फिरोजाबाद,जन सामना। राजा का ताल स्थित ओम ग्लास स्टेडियम में स्व.  शांति देवी चतुर्वेदी मेमोरियल फ्रेंडली टी-20 क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच इटावा व फिरोजाबाद के बीच खेला गया। जिसमें फिरोजाबाद की टीम ने आठ विकेट मैंच जीत लिया। टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में फिरोजाबाद की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इटावा की पूरी टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 94 रन ही बना सकी। जबाव में खेलने उतरी फिरोजाबाद की टीम ने 11 ओवर दो बाॅल में दो विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच नवनीत को प्रदान किया गया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार बल्लेबाज ईशान को दिया गया। बेस्ट बाॅलर पुरस्कार आयुष को प्रदान किया गया। मैच के दौरान डॉ अपूर्व चतुर्वेदी, अरविंद चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी एफसीए, सुदीप चतुर्वेदी, डॉ मनोज चतुर्वेदी, मधुर चतुर्वेदी, अंकित चतुर्वेदी, निशांत नरूला, बीसीसीआई लेविल वन कोच विकास पालीवाल, रवि यादव, अपूर्व यादव, विवेक प्रजापति, अनुज कुमार, प्रतीक चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Read More »

कोविड-19 के बचाव हेतु जसराना में बांटे जायेंगे मास्क

फिरोजाबाद,जन सामना।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बैठक में दिसम्बर माह में कोबिड-19 से बचाव एवं जागरूक हेतु सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण का आयोजन जसराना में शीघ्र ही किया जायेगा। साथ ही पर्यावरण को बचाने हेतु ईको ब्रिक बनाओ प्रतियोगिता आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल तथा संचालन प्रवीन अग्रवाल ने किया। बैंठक में विकास बंसल, सौरभ गुप्ता, प्रशान्त वशिष्ठ, उज्जवल बंसल आदि मौजूद रहे।

Read More »

प्रशासन की जागरूकता के चलते नाबालिग को बालिका वधू बनने से बचाया

फिरोजाबाद,जन सामना। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन को नगला भूपाल सिरसागंज में बाल विवाह होने की सूचना मिशन शक्ति के अंतर्गत बनाए गए शक्ति चैंपियन के द्वारा दी गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही किए जाने हेतु डॉ प्रज्ञा शंकर जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम गठित कर नीलम भारती परामर्श दात्री, गीता शर्मा सामाजिक कार्यकत्री एवं अंजली वर्मा सामाजिक कार्यकत्री को नगला भूपाल सिरसागंज के लिए रवाना किया। टीम ने सिरसाजगंज थाने में संपर्क किया और पुलिस विभाग के बाल कल्याण अधिकारी को साथ लेकर बालिका के घर पहुंची। टीम नें परिजनों की काउंसलिंग की। परिजनों ने बालिका की उम्र 17 वर्ष होने की बात कही।

Read More »

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

सासनी/हाथरस,जन सामना।  समरता दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आवश्यक बैठक नगर कार्रालय पर आहूत की गई। जिसमें पुरानी कार्रकारिणी भंग कर नई कार्रकारिणी का गठन मुख्यातिथि दिव्यांशु पचैरी तथा नगरअध्यक्ष अनिल शर्मा की उपस्थिति में किया गया।  नई कार्रकारिणी गठन में के एल जैन इंटर कालेज से कालेज अध्यक्ष लक्ष्य कुमार, उपाध्यक्ष ललित कुमार ओर रामलखन को बनाया गया। वहीं कालेज मंत्री मनीष तथा महामंत्री आलेक उपाध्याय, दिव्यांशु को बनाया गया। कालेज सेवा प्रमुख विशाल तोमर, और समीर तथा आदित्य को चुना गया। कालेज कलामंच के लिए विनीत सह कालेज कलामंच का पदभार अभिषेक और हिमांशु को सौंपा गया। सीमेक्स इंटर कालेज में कालेज उध्यक्ष धु्रव शर्मा, उपाध्यक्ष ललित मोहन, और अभिषेक शर्मा चुने गये। कालेज आंदोलन की कमान मुनेश कुमार, तथा सहआंदोलन के लिए रिचा ठेनुआं को कार्रभार सौंपा गया। कन्या इंटर कालेज में कालेज अध्यक्ष मुस्कान उपाध्याय, उपाध्यक्ष खुशबू और शीतल को चुना गया। कालेज आंदोलन के लिए मुनेश और सहआंदोलन की कमान रिचा ठेनुआं को सौंपी गई। वहीं कालेज सेवा प्रमुख दीक्षा कुशवाह को बनाया गया। वैदिक विद्यालय में कालेज अध्यक्ष कृष्ण कुमार, चुने गये उपाध्यक्ष्ज्ञ नवी उपाध्याय, एवं सत्या रहे, कालेज मंत्री विशाल तथा सहमंत्री शंकर को बनाया गया।

Read More »

बिजलीघर में किया पौधारोपण

सासनी/हाथरस,जन सामना। पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए पौधों का होना अति आवश्यक है। यदि पौधे रहित पृथ्वी होगी तो निश्चित रूप से हम तमाम बीमारियों के शिकार हो जाएगें और दूषित पर्यावरण के कारण धरती पर जीवन ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए प्रत्येक को चाहिए कि वर्ष में एक पौधा अवश्य लगायें और उसका कम से कम एक वर्ष तक अपने बच्चे की तरह लालन पालन करें।  33/11 केवीए विद्युत उपखंड सासनी पर पौधारोपण कार्रक्रम के दौरान एक्सईन तनवीर सिंह और एसडीओ नगेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रकट किए। उन्होंने पौधों को धरती का श्रंगार और मानव जीवन का उपहार बताया। इस दौरान करीब 51 पौधे लगाए गये। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी पौधारोपण किए जायेंगे। जिससे लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा सके। इस दौरान सतेन्द्र मोहन, राजेश कुमार, ललित पचैरी, अवनीश उपाध्याय, अनन्त सिंह खरतार, नारद मुनि, यतेन्द्र कुमार, छोटू, शुभम कुमार, राजेश शर्मा, अनुराग सिंह, राजकुमार सिंह, पवन कुमार, कैलाश चंद्र, रनवीर सिंह, मुनेन्द्र कुमार, आदि मौजूद थे।

Read More »

शांतिभंग में तीन पाबंद

सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने तीन लोंगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने और मारपीट करने पर शांतिभंग के अरोप मे पाबंद किया है। एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार एसआई शांतिशरण यादव शांति व्यवस्था हेतु शहर में गश्त पर थे, तभी उन्हें आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित देशी शराब के ठेका के निकट आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने की खबर मिली। जिसके आधार पर एसआई शांतिशरण मौके पर पहुंचे और वहां झगडा कर रहे दीपक, डोरीलाल पुत्रगण सुदंर सिंह और सोनू पुत्र लालाराम निवासी मोहल्ला छिपैटी को पकडकर कोतवाली ले आए। जहां उनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

वैज्ञानिक ज्ञान व कलात्मक प्रतिभा का दिखा अद्भुद नजारा 

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आॅनलाइन आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘ई-कोफास-2020’ का तीसरा दिन प्रतियोगिताओं की सुन्दर लड़ी में पिरोया गया।  रूस, जार्डन, बांग्लादेश, ओमान, कतर एवं भारत के प्रतिभागी छात्रों ने आज रेन्डीशन (पेपर प्रजेन्टेशन), ई-कोफास डूडल एवं काॅस्टेक (कोरियोग्राफी) प्रतियोगिताओं में अपने कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराया, साथ ही कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन भी किया।
इस अवसर पर की-नोट एड्रेस देते हुए सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफीसर श्री रोशन गाँधी ने कहा कि इस ई-कोफास का विषय और इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करना सांकेतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्र कम्प्यूटर के क्षेत्र में ज्यादा बेहतर भविष्य बना सकते हैं, साथ ही साइबर नेटवर्किंक की मदद से वैश्विक समस्याओं जैसे पर्यावरण, आतंकवाद, परमाणु खतरों आदि के समाधान में भी अपना योगदान दे सकते हैं क्योंकि इन समस्याओं की कोई सीमा नहीं है और इसका समाधान विश्व एकता में ही निहित है।
‘ई-कोफास-2020’ के तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं का सिलसिला रेन्डीशन (पेपर प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिता से हुआ जिसमें देश-विदेश की प्रतिभागी टीमों ने ‘न्यू होरिजन आॅफ एनर्जी एफिसिएन्सी एण्ड ई-वेस्ट मिनिमाईजेशन’ विषय पर अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से बेहद सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने बताया कि किस प्रकार तकनीकी विकास व पर्यावरण में संतुलन बनाकर विश्व मानवता का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। प्रतियोगिता में जुबली स्कूल, जार्डन की डायना डावरी एवं वफा इस्लाम ने ‘द वल्र्ड आॅफ ग्रीन कॅप्यूटिंग’, इण्डियन स्कूल, ओमान के आदित्य कुकरेती एवं वंशिका जैन ने ‘ग्रीन कम्प्यूटिंग – ए न्यू फ्यूचर आॅफ एनर्जी एफिसिएन्सी’ एवं सेंट ग्रेगरी हाई स्कूल, ढाका, बांग्लादेश के रफीउल आलम एवं जाबिर अल महदी समेत कुल 10 छात्र टीमो ने अपने शोध प्रस्तुत किये। इसी प्रकार जूनियर वर्ग के लिए आयोजित ‘ई-कोफास डूडल प्रतियोगिता’ में भी प्रतिभागी छात्रों ने कोफास लोगो पर आधारित सुन्दर-सुन्दर डूडल बनाये। इस प्रतियोगिता में छात्रों की रचनात्मक सोच, सृजनात्मक व कलात्मक क्षमता व कम्प्यूटर ज्ञान को परखा गया।

Read More »