Sunday, December 1, 2024
Breaking News

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

हाथरस,जन सामना।  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  रामचन्द्र कन्या इण्टर कालेज हाथरस के सभागार में किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सरस्वती चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला विद्यालय निरीक्षक, हाथरस के कर कमलो द्वारा किया गया इस अवसर पर जयपाल सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी,  रेखा सिंह, प्रधानाचार्य, कन्या इण्टर कालेज,  अतुल कुमार वर्मा, प्रवक्ता, द्वारा मुख्य अतिथि को फूल देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में जनपद के विकास खण्डों एवं शहरी क्षेत्र के युवक एवं युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम निम्नांकित विधाओं में आयोजित किया गया जिसका परिणाम निम्नवतः प्रकार है| 1-लोकगीत सामूहिक,प्रथम युवक मंगल दल कजरौठी, द्वितीय रामचन्द्र कन्या इण्टर कालेज, हाथरस। 2-लोक नृत्य सामूहिक,प्रथम कन्या इण्टर कालेज, सासनी द्वितीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज, हाथरस तृतीय नेहरू युवा केन्द्र हाथरस। 3-लोक नृत्य एकल प्रथम हिमाशी वर्मा द्वितीय मन्नत तृतीय ओस्की गर्ग लोकगीत एकलः-प्रथम राहुहल कजरौठी द्वितीय कशिश तृतीय अवनी मार्शल आर्ट- प्रथम बीएलएस इवनेशनल स्कूल, हाथरस। हार्मोनियम बादन-प्रथम राहुल कजरौठी युवक मंगल दल 7 मृदंगम बादन,अजीत कजरौठी प्रथम 8-कथक, हिमांशु वर्मा प्रथम।
कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण जिला विकास अधिकारी, हाथरस एवं जयपाल सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी, हाथरस के कर कमलों द्वारा किया गया मुख्य अतिथियों का फूल देकर एवं बैज लगाकर  जयपाल सिंह सागर, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी,  सत्यवीर सिंह, क०सहा0 द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन  अतुल कुमार वर्मा, प्रवक्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर उपस्थित  रेखासिंह प्रधानाचार्य, रामचन्द्र कन्या इण्टर कालेज, सत्यबीर सिंह, कसहा  राजबीर सिंह, पत्रवाहक द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

Read More »

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निःशुल्क साबुन वितरण

हाथरस,जन सामना। लखनऊ द्वारा जनपद-हाथरस को लगभग 80000 साबुन कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्राम पंचायतों में निवासरत निराश्रित गरीब, असहाय, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, मजदूरों एवं ग्राम पंचायतों में संचालित आंगनवाडी केन्द्र तथा विद्यलायों में निःशुल्क साबुन वितरण कराये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया गया।  मंत्री पंचायती राज विभाग, उ0प्र0  भूपेन्द्र सिंह चौधरी, ]विधायक सदर हरिशंकर माहौर,  विधायक सिकन्दराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा तथा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संयुक्त रूप से निवासरत निराश्रित गरीब महिलाओं को कोविड-19 के दृष्टिगत साबुन का वितरण किया गया तथा ग्राम पंचायतों में निवासरत ग्रामीणों को निःशुल्क साबुन वितरण हेतु ए0डि0ओ0 पंचायतों को साबुन उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड मुरसान की ग्राम पंचायत- खेडाबरामई, न0 नन्दू, विशुनदास, गारवगढ़ी, कथरिया, सुसावली, कपूरा की 50 निराश्रित महिलाओं एवं 40 दिव्यांगों को निःशुल्क साबुन का वितरण किया गया। जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में निवासरत निराश्रित गरीब, असहाय, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, मजदूरों एवं ग्राम पंचायतों में संचालित आंगनवाडी केन्द्र तथा विद्यलायों में निःशुल्क साबुन वितरण कराये जाने हेतु उदय प्रताप सिंह, सहा0वि0अधि0(पं0) हसायन को 10598 साबुन, दिनेश सिंघल सहायक विकास अधिकारी (पं0)सादाबाद को 12867 साबुन, राजीव कुमार सहा0वि0अधि0(पं0) सहपऊ को 7891 साबुन, मुकेश पचौरी सहा0वि0अधि0(पं0) मुरसान को 11614 साबुन, फूल सिंह सहा0वि0धि0(पं0) सि0राऊ को 9988, कुलदीप सिंह प्र0सहा0वि0अधि0(पं0) सासनी को 12940 साबुन, कृष्णकान्त गौतम, सहा0वि0अधि0(पं0) को 11621 साबुन उपलब्ध कराये गये।

Read More »

निःशुल्क दिव्यांग सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन

हाथरस,जन सामना। जपनद में मंत्री, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 भूपेन्द्र सिंह चौधरी, विधायक सदर हरिशंकर माहौर,  विधायक सिकन्दराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा तथा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों को 30 ट्राई साइकिल, 12 बैसाखी, 02 श्रवण मशीन तथा साबुन का वितरण किया। प्रभारी मंत्री द्वारा ट्राईसाईकिल पाकर विकलांगों के चेहरे खिल उठें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि उपकरण के अभाव में दिव्यांग बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें तथा नौजवान किसी पर आश्रित न रह कर अपना रोजगार कर सकें। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों के निश्चित रूप से मिलना चाहिए। इसके लिये विभाग जागरूकता लाये जिससे अधिक से अधिक जरूरत मंद एवं पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिल सके।

Read More »

विद्युत शिविर में हुआ विद्युत समस्याओं का समाधान

सासनी/हाथरस,जन सामना।कस्बा केरामलीला मैदान में विद्युत विभाग द्वारा शिविर लगाकर उपभोक्तओं की समस्याओं का समाधान किया।  शनिवार को लगाए गये शिविर में करीब दो दर्जन शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें एसडीएम नगेन्द्र कुमार ने बताया कि 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके अलावा बिजली बिल कम संख्या में जारी होने की स्थिति में करीब पचास हजार के बिल जमा कराए गये। बिजली बिल दुष्यन्त जनसेवा एवं सीएससी सेंटर रूदायन संचालक सुनील शर्मा व नंदकिशोर शर्मा के माध्यम से कराए गये। शिविर में बाबू ललित पचैरी, हितेश कुमार, गौरव वर्मा, जेई विनोद कुमार, मीटर रीडर दारा सिंह, आरपी सिंह, सनी कुमार, लाइनमैन नारद, मुनेन्द्र, सकील, यतेन्द्र सेंगर, रवेन्द्र, प्रमोद कुमार, आदि मौजूद रहे।

Read More »

 विज्ञान क्लब ने मनाया गया विश्व मृदा दिवस

सासनी/हाथरस,जन सामना। सासनी विज्ञान क्लब द्वारा अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से विश्व मृदा दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित करके राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सामान्य ज्ञान, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। मंच का संचालन सासनी विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह एवं सह समन्वयक डॉ सतना द्वारा किया गया।  इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम मिट्टी को जीवित रखें, मिट्टी की जैव विविधता की रक्षा करें रखी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शोभा सारस्वत विभागाध्यक्ष बीटीसी विभाग ज्ञान महाविद्यालय, अलीगढ़ एवं नुपूर गर्ग प्रवक्ता डाइट हाथरस एवं श्याम चौधरी एआरपी सासनी, शांति फाउंडेशन गोण्डा की अध्यक्ष पिंकी देवी एवं सचिव गया प्रसाद आनंद रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा प्रतिभागियों को वर्तमान में होने वाले मृदा क्षरण एवं मृदा संवर्द्धन के बारे में बताया गया। डॉ सतना द्वारा प्रतिभागियों को मृदा को अधिक उपजाऊ कैसे बनाया जाय| इसके बारे में जानकारी दी गई। शोभा सारस्वत ने बताया कि प्रकृति का रूप भगवान का रूप है| हमें उनके साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए| अगर हम मृदा से छेड़छाड़ करेंगे तो हमारा अस्तित्व खतरे में आ जायेगा। नूपुर गर्ग ने मिट्टी की जैव विविधता बनी रहने के लिए जैविक खेती एवं जैविक खादों की जानकारी दी ।

Read More »

मजबूत संगठन से ही देश में विकास संभव-फारूख मेवाती

सासनी/हाथरस,जन सामना। मजबूत संगठन ही सामज और देश का विकास की ओर ले जा सकता हैं। दबे कुचले संगठन या अपने वरिष्ठ की बात न मानने वाले संगठन कभी देश को आगे नहीं ले जा सकते।  यह बातें गांव नगला भूरा में आयेाजित पीस पार्टी की एक बैठक में प्रदेश प्रभारी फारूक मेवाती ने कहीं। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए कार्रकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों और उसके लाभों के बारे में जानकारी देकर जोडने की बात पर जोर दिया। उन्होंने किसानों पर हो रहे अत्याचार, पर किसानों को पार्टीसे जोडकर मजबूती प्रदान करने की बात कही। उन्होंने हाथरस विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी खडा कर जीत दर्ज कराने का अव्हान किया। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी अगले चुनाव में हुकूमत में हिस्सेदारी बनाने पर जोर दिया। इस दौरान लाल मोहम्मद, डा. सलीम, हारून खां मेव, साबिर अली, मोईनुद्दीन, डा. जेनेद, फिरदोस अली, इसराइल खां, अख्तर अली, निजाम कुरैशी, आदि मौजूद रहे।

Read More »

नवनिर्वाचित एमएलसी मानवेन्द्र सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

सासनी/हाथरस,जन सामना। नवनिर्वाचित एमएलसी मानवेन्द्र सिंह का जगह-जगह जोशीला स्वागत किया गया। जिसमें लोगों ने मानवेन्द्र सिंह  को पुष्पहार भेंट किए तथा तलवार और साफा बांधकर सम्मानित किया।  चुनाव में विजय हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित एमएलसी का तहसील के निकट स्वागत करते हुए उन्हें साफा बांधा और तलवार भेंटकर सम्मानित किया। उसके बाद के एल जैन इंटर कालेज पर शिक्षकों ने पुष्पहार पहना कर जोशीला स्वागत किया। बस स्टैंड पर भी एमएलसी का जोशीला स्वागत किया गया। समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें पुष्पहार पहनाए और साफा बांधा तथा शाॅल पहनाकर सम्मानित किया।  मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि चहुंओर विकास की गंगा बहाई जाएगी। उनके पद द्वारा मिलने वाले लाभों का वह लाभार्थी तक सीधे पहुुंचाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान शंकर लाल शर्मा, सतेन्द्र सिंह, अविनाश तिवारी, मदन शर्मा फौजी, सुंदर तोमर, सतीश कुमार, योगेन्द्र कुशवाहा, संजय कुशवाहा, श्याम पंडित, प्रदीप कुमार, दाऊ दयाल, भूपेन्द्र, रामनिवास कुशवाहा, सुशील प्रभाकर, राहुल हेम सिंह ठेनुआं, धर्मपाल सिंह, जीतू, शैलेन्द्र प्रताप कन्हैया प्रसाद, राजपाल सिंह डा. दीपक जैन, धर्मेनद्र यदुवंशी, कुश कटारा, आशीष दुबे, भानु प्रताप सिंह, सुनील कुमार शर्मा, प्रियंका, पंकज सोलंकी, मनोज शर्मा, वीरेन्द्र प्रताप, उपवन, ललतेश, विजय आर्य, हेमलता, समीक्षा शर्मा, विमलेश, अंकुज जैन, अंबुज जैन, योगेश आदि मौजूद थे।

Read More »

श्रीराम ग्राम सेवा संस्थान ने बांटे मास्क

सासनी/हाथरस,जन सामना। नई रोशनी कार्यक्रम के तहत महिला प्रशिक्षण हेतु सर्वे के दौरान  श्रीराम ग्राम सेवा संस्थान सचिव  सुनीता वार्ष्णेय ने गांव-गांव जाकर महिलाओंको फेसमास्क का वितरण किया और उन्हें नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी।  संस्थान की सचिव सुनीता वार्ष्णेय निरीक्षण के दौरान लोगों को बताया कि सामाजिक कुरीतियों के कारण आज तक तमाम महिलायें अशिक्षित हैं और उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है। अपनी योग्यता और अनुभव के अनुसार भी महिलाओं को सम्मान नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने नगर के विभिन्न मोहल्लों अल्पसंख्यक महिलाओं, को जागरूक करते हुए उन्हें फेस मास्क बांटे और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बचाव के उपाय बताए। उन्होंने गांव जरैया गदाखेडा, आशानगर, बिजहारी, आदि गांव में अल्पसंख्यक महिलाओं को नई रोशनी कार्रक्रम की जानकारी दी। साथ ही कार्रक्रम में महिलाओं को मिलने वाली अनुदान राशि का भी भुगतान किया। इस दौरान कवि वीरेन्द्र जैन नारद, संस्था के सुनील वाष्र्णेय ने लोगों महिलाओं का सम्मान किया।

Read More »

गुरूजनों से ही मिलते है शिक्षा और संस्कार -डा. पवित्रा

सासनी/हाथरस,जन सामना। बलिकाओं को इंटरमीडिएट तक शिक्षा और संस्कार देने के लिए सासनी-विजयगढ रोड पर महर्षि दयानंद विद्यालय भवन का शिलान्यास किया गयां जिसमें मुख्यातिथि पुनीत अग्रवाल तथा अध्यक्ष मधुकर आर्य अलीगढ द्वारा संयुक्त आहूतियां देकर छात्राओं के अच्छी शिक्षा संस्कार के साथ निखरते चरित्र निर्माण की कामना की।कार्यक्रम में ध्वजा रोहण बुद्धसेन आर्य ने किया, शिलान्यास अनिल वार्ष्णेय ने किया। सुबह नौ बजे यज्ञ ब्रह्मा स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती अलीगढ द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया। वहीं कन्या गुरूकुल महाविद्यालय की छात्राओं ने  मुख्य अधिष्ठात्री विद्यालंकार डा. पवित्रा शर्मा के साथ भजन  गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। डा. पवित्रा ने शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए अपने ओजस्वी व्याख्यान में छात्राओं को मन लगाकर पढाई करने तथा अपने संस्कारों पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार गुरूजनों से ही मिलते हैं। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज अग्रवाल, दुर्गेश वार्ष्णेय, डा. विश्वमित्र आर्य, सुमित शेखर सराफ, रहे|  स्वामी शांतानंद सरस्वती, इंजीनियर प्रबंधक नमेश चंद्र वार्ष्णेय, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, कार्यक्रम संयोजक निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, सतीष चंद गुप्ता, राजेन्द्र वाष्र्णेय, उमेश दीपक, आदि मौजूद रहे।

Read More »

शहर काजी आलम रजा खान नूरी को किया याद

कानपुर,जन सामना। कंगी महल नाला रोड पर ताजियाती जलसे का आयोजन किया गया जिसमें काजी आलम रजा खान नूरी को याद किया गया कार्यक्रम संयोजक इस्लाम खान चिश्ती ने बताया कि नए शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब का स्वागत किया गया वक्ताओं ने कहा कि शहर काजी नूरी साहब एक अजीम शख्सियत थे| उन्होंने हमेशा अहले सुन्नत वल जमात का झंडा बुलंद करते हुए कौम और सुन्नियत की खिदमत की वह हमेशा एकता की बात करते थे शहर में जब भी कोई आफत आई शहर काजी नूरी साहब वहां खड़े दिखे उनका इस शहर पर बहुत बड़ा एहसान है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता अब हम सब यह उम्मीद करते हैं, कि नूरी साहब के मिशन को शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना अब्दुल रज्जाक, कारी सगीर, आलम हबीबी, महबूब आलम खान, इस्लाम खान चिश्ती, अखलाक अहमद डेविड, कारी तय्यब हाफिज, नदीम हाफिज, कफील, गुड्डू, मदीना असद सिद्दीकी, बबलू खान, वासिक बेग, शादाब बेला, भाई अल्ताफ आलम आदि थे।

Read More »