फिरोजाबाद, जन सामना। रामगढ़ पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए एक घर से आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को जुआ खेलते समय मौके से दबोच लिया। जिनके पास से लाखों की नगदी बरामद की गयी है।रामगढ़ क्षेत्र में जुआ-सट्टा की सूचना पुलिस को दिन-प्रतिदिन मिल रही थी। विगत रात्रि में मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र सैलई स्थित अम्बेडकर पार्क निवासी हरिओम शंकर उर्फ गुड्डा के घर में लाखों की जुआ हो रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से सात लोगों को जुआ खेलते समय दबोच लिया। जिनके पास से लगभग एक लाखा सत्ताईस हजार चार सौ रूपये ताॅस पत्ते बरामद की है। पकडे गये अभियुक्तों में हरिओम शंकर, विकास पुत्र वीरेन्द सिंह, पुष्पेन्द्र पुत्र मोहनलाल केहरीसिंह, गौतम पुत्र भगवान सिंह निवासी अम्बेडकर पार्क सैलई, गंगासिंह पुत्र सूबेदारसिंह, मुकेश पुत्र कृष्ण, निवासी उत्तमनगर संजय पुत्र शीतल निवासी कबीर नगर थाना उत्तर बताये गये। है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अनूप कुमार तिवारी, उ.नि. सामूनअली, उ.नि. शिवसेवक, सुरेन्द्र सिंह, उ.नि. सर्वेश सिंह, का. पुष्पेन्द्र सिंह, जयप्रकाश, अनुरोध कुमार आदि मौजूद रहे।
Read More »चार हजार उर्दू शिक्षिकों की नियुक्ति की मांग को लेकर पीस पार्टी ने प्रशासनिक अधिकारियों दिया ज्ञापन
फिरोजाबाद, जन सामना। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मोहम्मद अयूब के निर्देश पर पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी के नेतृत्व में चार हजार उर्दू शिक्षिकों की नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। पीस पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। इस दौरान वसीम उद्दीन अंसारी एडवोकेट जिला कोऑर्डिनेटर, अवधेश सिंह जिला महासचिव, अनीश बैग जिला उपाध्यक्ष, ठाकुर गिर्राज सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद अहमद महानगर अध्यक्ष, आबिद अली विधानसभा अध्यक्ष, आशू यादव विधानसभा अध्यक्ष, शमशाद कुरैशी नगर अध्यक्ष, इमरान कुरेशी सभासद, सज्जन सिंह भारती जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद मुबीन मीडिया प्रभारी, मोहम्मद यूसुफ जिला सचिव, रेहान कदीर आदि मौजूद रहे
Read More »दैनिक अखबार के संपादक के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। आगरा से प्रकाशित दैनिक स्वराज टाइम्स के संपादक विजय शर्मा के निधन पर नगर के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया। प्रेस क्लब शिकोहाबाद की एक शोक सभा पक्का तालाब स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें समाचार पत्र के संपादक विजय शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा में कहा गया कि विजय शर्मा कुशल व्यक्तित्व के धनी एवं मिलनसार व्यक्ति थे। शोक व्यक्त करने वालों में शशांक मिश्रा, अतुल कुमार, बृजेश राठौर, दिनेश वशिष्ठ, अरुण ठाकुर, प्रमेन्द्र कुमार, देवेन्द्र चौहान , मोहम्मद आरिफ खान, उमेश शर्मा, बनवारी लाल कुशवाह, प्रदीप शर्मा, विकास पालीवाल, मुकेश गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, अब्दुल सत्तार, बिलाल अहमद, गगन बिहारी, शीलेंद्र सिंह, गगन तोमर, चंद्रप्रकाश राठौर , तारा सिंह, निकुंज यादव, बबलू खान आदि मौजूद रहे।
Read More »मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक, विकास एवं मेट्रो परियोजनाओं की गई समीक्षा
लखनऊ, जन सामना। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक में नमामि गंगे परियोजना, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना, काशी विश्वनाथ मन्दिर काॅरीडोर का विकास एवं मेट्रो परियोजना की समीक्षा की गयी। नमामि गंगे कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि कुल 44 प्रोजेक्ट्स स्वीकृत किये गये हैंए जिनमें से 16 पूरे किये जा चुके हैं। 22 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। 06 परियोजनाओं की टेण्डर प्रक्रिया चल रही है। परियोजनाओं में प्रयागराज की आठ सीवरेज एवं एसटीपी के कार्य, सीवरेज परियोजना कन्नौज, सीवरेज परियोजना नरौरा एवं अनूप शहर जनपद बुलन्दशहर, सीवरेज परियोजना गढ़मुक्तेश्वर, इंटरसेक्शन एवं नाला डायवर्जन सीसामऊ कानपुर, अयोध्या नगर में आई.एण्ड.डी के कार्य, बिठूर कानपुर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य तथा वृन्दावन मथुरा में नवीनीकरण एवं उच्चीकरण के कार्य शामिल है।22 परियोजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है| उनमें रामगंगा सीवरेज परियोजना मुरादाबाद, जायका सीवरेज योजना वाराणसी, सीवरेज योजना.1 कानपुर, रमना वाराणसी में एसटीपी का निर्माण व रख.रखाव, राम नगर वाराणसी में आई.एण्ड.डी तथा एसटीपी के कार्य, मथुरा नगर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, शुक्लागंज उन्नाव में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, उन्नाव नगर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, कानपुर नगर में एसटीपी के पुनरोद्धार व पनरबा में आई.एण्ड.डी व एसटीपी का निर्माण, नैनी, फाफामऊ व प्रयागराज में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, प्रयागराज नगर में निर्मित एसटीपी के पुनरोद्धार व रख.रखाव, इटावा नगर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, कासगंज में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, सुल्तानपुर व जौनपुर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, चुनार में फिकल स्लम मैनेजमेन्ट के कार्य, फिरोजाबाद में आई.एण्ड.डी के कार्य, बागपत नगर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, मुजफ्फरनगर के सीवरेज योजनाओं के पुनरोद्धार के कार्य, बुढ़ाना नगर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य तथा मुरादाबाद व लखनऊ नगर में आई,एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य सम्मिलित हैं।
Read More »एसडीएम से मिले वकील,सौंपा ज्ञापन
सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के गांव खिटौली में किशोरी को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने में सहयोग करने की रिपोर्ट किशोरी ने एक बकील के खिलाफ दर्ज करा दी। जिसे लेकर वकीलों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने एसडीएम को घटना से अवगत कराने के बाद निष्पक्ष रूप से वकील के खिलाफ हुए मुकदमे को खारिज कराने की मांग की।मंगलवार को वकीलों ने एक प्रार्थनापत्र के माध्यम से एसडीएम को अवगत कराया है कि संतोष शर्मा पुत्र मुंशीलाल शर्मा एसडीएम कोर्ट सासनी में विधि व्यवसाय करता है, वहीं गांव के प्रेमशंकर पुत्र भीकम्बर की पुत्री को प्रेम प्रसंग के चलते गांव का हरेन्द्र पुत्र पोसिंह भगाकर ले गया। पुलिस ने किशोरी और अरोपी को पकड लिया। उधर प्रेमशंकर ने अधिवक्ता संतोष शर्मा के खिलाफ हरेन्द्र का सहयोग देने की बात कहते हुए झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। अधिवक्ता संतोष शर्मा ने प्रार्थनापत्र में कहा है कि पूर्व में उसके भाई राजकुमार ग्राव के प्रधान रह चुके है, जिससे राजनीति के चलते प्रेमशंकर ने द्वेष रखते हुए उसके खिलाफ कोतवाली में 1860/2020 के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। अधिवक्ता संतोष ने कहा है कि उसका प्रेमशंकर के इस मामले से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। वकीलों ने संतोष शर्मा के खिलाफ हुई झूठी रिपोर्ट को खारिज कराने की मांग की है।
Read More »कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को किया घायल, ग्राम प्रधान ने कराया उपचार
सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव नहलोई में कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को दबोच लिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जब ग्राम प्रधान की नजर पडी तो उन्होंने कुत्तों को भगाया और राष्ट्रीय पक्षी केा बचाकर प्रकृति की धरोहर को बचाया।नहलोई ग्राम प्रधान पति कांता पचैरी ने बताया कि वह खेतों की ओर से गांव को जा रहे थे, तभी कुछ कुत्ते एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को लेकर खींचतान कर रहे थे, जैसे ही कुत्तों पर उनकी नजर पडी तो उन्होंने लाठी से कुत्तों को भगाया और मोर को लेकर सीधे सासनी पशु चिकित्सालय लेकर आए। जहां कुत्तों ने घायल किए मोर का उपचार कराया।
Read More »
पुलिस ने एक बांछित अरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सासनी/हाथरस, जन सामना। एसएचओ गौरव सक्सेनाके अनुसार वह अपने हमराह कांस्टेबिल अनुज कुमार एवं अधिकारी तथा एसआई शांतिशरण यादव के साथ करीब दस बजे सुबह शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव खिटौली में किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला कथित आरोपी आगरा अलीगढ रोड स्थित चौदह नंबर नलकूप भट्टा के निकट सडक के किनारे खडा हुआ हैं जो कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मौजूद अरोपी भागने लगा। तभी पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे पकड लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज अभियोग के आधार पर जेल भेजा है, पुलिस ने अरोपी का नाम हरेन्द्र उर्फ हरिया, पुत्र पोप सिंह निवासी खिटौली बताया है।
Read More »पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का निरीक्षण
सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। जनपद के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा आज कोतवाली का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं को चेक किया तथा कोतवाली प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कोतवाली का निरीक्षण करते हुए पूरे कोतवाली परिसर का भ्रमण कर जगह जगह चेकिंग की गई और उन्होंने थाने के रिकॉर्ड आदि के बारे में जानकारी ली।पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली क्षेत्र के चौकीदारों से भी बातचीत की और चौकीदारोंसे ग्रामीण स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत करने की बात कही और गांव में छोटी-छोटी बातों पर होने वाली घटना आदि के बारे में भी जानकारी की गई। पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि किसी भी तरह की कोई भी बात होने पर वह तत्काल थाने पर सूचना दें जिससे कि उस पर अंकुश लगाया जा सके। निरीक्षण के दौरान सीओ ब्रह्म सिंह, कोतवाली प्रभारी डी के सिसोदिया आदि पुलिस बल एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Read More »शिकायत की पुनरावृत्ति हुई तो होगा एक्शन-डीएम
हाथरस, जन सामना। कोविड-19 के दृष्टिगत शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज तहसील सादाबाद में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सादाबाद तहसील में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, सीडीओ आरबी भास्कर, उप जिलाधिकारी सादाबाद राजेश कुमार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया।तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करे एवं सरकारी भूमि में अबैध रूप से कब्जा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी शिकायत की पुर्नावृत्ति होती है तो संबंधित अधिकारियो के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। सादाबाद समाधान दिवस में दर्ज 35 प्रार्थना पत्रों से 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई।
Read More »डीएम ने सड़क पर घायल पड़े 3 लोगों को अपनी गाड़ी से भिजवाया अस्पताल
हाथरस, जन सामना। तहसील दिवस में भाग लेने के लिए जा रहे जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकार द्वारा सादाबाद मुरसान रोड पर सड़क पर तीन घायल व्यक्तियों को पड़े देखा तो उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रोक कर घटना की जानकारी ली और अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी में घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया और जिलाधिकारी ने अपनी मानवता ही नहीं बल्कि दरियादिली भी दिखाई है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तहसील दिवस में प्रतिभाग करने हेतु सादाबाद जा रहे थे। तभी मुरसान सादाबाद रोड पर रास्ते में बामोली पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें 3 लोग घायल अवस्था में सड़क पर पडे हुए मिले। बाइक सवार घायल लोगों को सड़क पर पड़ा देख तत्काल जिलाधिकारी द्वारा अपनी गाड़ी को रुकवाकर घायलों को देखा और घटना की जानकारी ली तथा जिलाधिकारी द्वारा घायलों को तत्काल अपनी एस्कोर्ट गाड़ी में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में उपचार हेतु भर्ती कराया गया |
Read More »