Friday, November 29, 2024
Breaking News

रामनगर क्षेत्र के स्कूलों में चला मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रशासन के द्वारा स्कूलों में मिजिल्स रूबेला टीकारण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को रामनगर स्थित बाल भारती एवं बीबी पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम में टीकाकरण किया गया।
रामनगर स्थित बाल भारती हिन्दी मीडियम स्कूल में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान प्रिंसीपल अंकिता गुप्ता की विशेष निगरानी में चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों बच्चों के संग अभिभावकों ने एमआर का टीका बच्चों को लगवाया। प्रिंसीपल अंकिता गुप्ता ने बताया कि जिस तरह की अफवाहें समाचार पत्रों-चैनलों में चल रहीं थीं। वैसा कुछ नहीं है बहुत ही आराम से खुशी-खुशी यह टीके लगवाये जा रहे हैं। स्कूल निदेशिका सुमिता शर्मा ने सभी अभिभावकों का अभियान सफल बनाने पर आभार व्यक्त करते हुये जागरूकता संदेश दिया।

Read More »

टीकाकरण में रूचि न लेने वाले सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रविष्टि

निर्देशों के बाद भी एमआर टीकाकरण में रूचि नहीं ले रहा था सुपरवाइजर
सीएमओ की बैठक में भी नहीं पहुंचा सुपरवाइजार, बुलाने पर काफी देर बाद पहुंचा
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। मिजिल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर सोमवार को सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टूंडला पर सभी कर्मचारियों की बैठक ली। सीएमओ ने टीकाकरण में आ रहीं परेशानियों का समाधान करने के साथ ही लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया।
सोमवार को सीएमओ डाॅ. एसके दीक्षित सीएचसी पहुंचे। जहां उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डाॅ. संजीव वर्मा समेत सभी कर्मचारियों की बैठक ली। सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण कराने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। खाली पेट टीकाकरण करने से बच्चों को परेशानी आ जाती है। उन्होंने टीकाकरण अभियान में लगी टीम के कर्मचारियों को जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण से पहले बच्चे को कुछ खिलाएं, उसके बाद ही टीका लगाएं।

Read More »

अधिवक्ताओं का बहिष्कार जारी

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नायब तहसीलदार आशीष त्रिपाठी के व्यवहार से नाराज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने न्यायालय का बहिष्कार 52वें दिन भी जारी रखा। अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय को लेकर चल रहे अनशन का समर्थन किया। विरोध करने वालों में अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा, सचिव रूमाल सिंह यादव, नृपेन्द्र पाल सिंह, बिजेन्द्रवीर सिंह, शील कुमार गुप्ता, राजीव झा, नेत्रपाल सिंह, सुरेश, राजबहादुर यादव आदि हैं।

Read More »

शिविर में एकता वर्मा ने श्रमिकों को उनके अधिकारों के विषय में किया जागरूक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के निर्देशानुसार एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सोमवार को मे0 श्री हनुमान ब्रिक फील्ड पुखरांया कानपुर देहात मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात एकता वर्मा द्वारा किया गया। सचिव महोदया द्वारा अपने उद्धबोधन मे श्रमिको को उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया। कार्यक्रम मे श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी द्वारा बंधुआ श्रम प्रथा(उत्सादन) अधिनियम 1976 एवं बाल एवं किशोर श्रम(प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 2016 के प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम मे उपस्थिति असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिको के कल्याणार्थ उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया गया।

Read More »

स्थानीय प्रशासन की राज्यपाल से शिकायत

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को 6 सूत्री ज्ञापन भेजकर क्षेत्रीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट पूर्व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सिंह परमार ने छह सूत्री ज्ञापन राज्यपाल को भेजकर आरोप लगाया है की घाटमपुर क्षेत्र में खुले आम नकली शराब व गुटखा का कारोबार पुलिस के सहयोग से जारी है। क्षेत्र में सट्टा व जुआ हो रहा है। नियमों के विपरीत पशुओं को काटा जा रहा है। जिसमें पुलिस की भागीदारी है। आम जनता की शिकायतों की अनदेखी होती है। और फोन भी नहीं उठते हैं। जिससे मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। जिसकी निष्पक्ष जांच के आधार पर रोकथाम की जाना चाहिए। थानो में खुलेआम मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। यहां पर आम आदमियों के साथ उचित व्यवहार नहीं होता है। शासन द्वारा किए प्रयासों को पूर्णतया नजरअंदाज किया जा रहा है।

Read More »

बरीपाल सभा के लिए बीआईपी कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। आगामी 14 दिसंबर को बरीपाल में किसान, मजदूरों की सभा को कामयाब बनाने के लिए आज भारतीय इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेल रामगोपाल उत्तम, राष्ट्रीय महासचिव डॉ भीम सिंह सचान, प्रेम बाबू सचान, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश शंभू दयाल सचान, विधानसभा अध्यक्ष घाटमपुर शशीकुमार नेताजी के साथ बरीपाल छेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों से संपर्क किया और 14 दिसंबर को बरीपाल में आयोजित होने वाली किसान मजदूर सभा को कामयाब बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आवाहन किया है।

Read More »

कुष्मांडा मंदिर में राम कथा का आयोजन

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कस्बा स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर प्रांगण में मानिक दास ताटम्बरी सत्संग भवन में दिनांक 8 दिसंबर से 14 दिसंबर के मध्य अपराहन 2ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक प्रतिदिन जय हनुमान असहाय गौ सेवाश्रम धर्म रक्षक संस्थान द्वारा सत्संग राम कथा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक पंडित प्रभा शंकर तिवारी उर्फ हनुमान महाराज जी व व्यास पंडित सूर्य प्रकाश तिवारी भक्तों को राम के जीवन से परिचित करवाएंगे। राम कथा सहयोगी जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रेमी राम भक्तों जय हनुमान असहाय असहाय गौ सेवा आश्रम से कस्बे में भव्य संगीतमय रामकथा का आयोजन किया गया है। जो सार्वजनिक है और सभी के सहयोग से है। अतः समस्त राम भक्तों से अनुरोध है कि सत्संग कथा में पधार कर सत्संग कथा का लाभ उठाएं।

Read More »

नामावलियों का अंतिम प्रकाशन अब 31 जनवरी 2019 तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू के निर्देशों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार दावे और आपत्तियां के निस्तारण की अवधि दिनांक 10 दिसम्बर 2018 को बढ़ाकर दिनांक 22 दिसम्बर 2018 करते हुए नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी 2019 के स्थान पर अब दिनांक 31 जनवरी 2019 को किए जाने के निर्देश दिये गये है।

Read More »

जनपद स्तरीय किसान मेला 23 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि सूचना तंत्र को सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2018-19 में एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 23 दिसम्बर 2018 को प्रातः 10 बजे से जनपद कानपुर देहात के कलेक्ट्रेट परिसर माती में किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तरीय किसान मेला में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी दी जायेगी तथा कृषकों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

Read More »

सफाई कर्मी ने मेट्रन प्रभारी के साथ की अभद्रता

रेलवे के स्वास्थ्य केन्द्र का मामला, पीड़िता ने की शिकायत
जातिसूचक शब्द और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। रेलवे अस्पताल में तैनात सफाई कर्मचारी ने मेट्रन प्रभारी के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले को लेकर पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।
थाना क्षेत्र के टूंडली निवासी सुजाता कुमारी रेलवे अस्पताल में मेट्रन प्रभारी के पद पर कार्यरत है। पीड़िता का कहना है कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अस्पताल का स्टाफ ट्रक से दवाइयों की पेटी उतार रहा था। तभी वहां कुलदीप कुमार गौतम सफाई कर्मचारी सीएचआई पहुंच गया। आरोप है कि जहां उसने अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर पकड़ लिया और खींचकर ले जाने लगा, तभी अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे बचाया। आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। मामले को लेकर पीड़िता ने सीएचआई काॅलोनी के मोबाइल पर देने के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कानपुर, थाना टूंडला, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक और मैंस शाखा के मंत्री से की है।

Read More »