Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मी ने मेट्रन प्रभारी के साथ की अभद्रता

सफाई कर्मी ने मेट्रन प्रभारी के साथ की अभद्रता

रेलवे के स्वास्थ्य केन्द्र का मामला, पीड़िता ने की शिकायत
जातिसूचक शब्द और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। रेलवे अस्पताल में तैनात सफाई कर्मचारी ने मेट्रन प्रभारी के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले को लेकर पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।
थाना क्षेत्र के टूंडली निवासी सुजाता कुमारी रेलवे अस्पताल में मेट्रन प्रभारी के पद पर कार्यरत है। पीड़िता का कहना है कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अस्पताल का स्टाफ ट्रक से दवाइयों की पेटी उतार रहा था। तभी वहां कुलदीप कुमार गौतम सफाई कर्मचारी सीएचआई पहुंच गया। आरोप है कि जहां उसने अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर पकड़ लिया और खींचकर ले जाने लगा, तभी अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे बचाया। आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। मामले को लेकर पीड़िता ने सीएचआई काॅलोनी के मोबाइल पर देने के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कानपुर, थाना टूंडला, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक और मैंस शाखा के मंत्री से की है।