Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, हरीशंकरी का किया गया पौधरोपण

कानपुर देहात।आजादी का अमृत महोत्सव एवं 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय नबीपुर में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकबरपुर लोक सभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनायी गयी पेन्टिंग का सांसद, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने नवोदय विद्यालय परिसर में दैविक मन्त्रोउच्चारण के साथ हरीशंकरी का पौधरोपण किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं पर आधारी एक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसका सभी ने प्रसंसा की।

Read More »

जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण, स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंच मरीजों को वितरित किये फल व मिष्ठान
जिलाधिकारी ने रनियां वृद्धा आश्रम में पहुंच वृद्धजनों को वितरित किये फल व मिष्ठान, शॉल भेंट कर किया सम्मानित
कानपुर देहात।आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर सम्पूर्ण जनपद आजादी की रंगों में रंगा नजर आया, इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा तिरंगे झण्डे को फहराया गया, साथ ही आये हुए शहीदों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इन शहीदों के परिजनों में रामा देवी, कामता, फूल सिंह, सुधाकर सिंह आदि थे, इस मौके पर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्र्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हम आजादी की 75वीं वर्षगाठ को जनपद में अत्यन्त हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे है, हमें आजादी की मूलभावना को आगे बढ़ाना है, हमें जो भी दायित्व सौंपे गये है उनका निष्ठा के साथ पालन करना है, वास्तव में हमरा देश पूरे विश्व में तभी अग्रणीय बन सकता है जब हमारे प्रयास सामूहिक हो, आज जरूरी है कि हम लिंग भेद को समाप्त कर बालिकाओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करे, बेटे और बेटियों को कोई फर्क न करे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तभी चरितार्थ हो सकता है जब हम अपनी मानसिकता में बदलाव करे, यही हमारी आजादी का मूल मंत्र है और इसी सूत्रवाक्य पर हमें आगे बढ़ना है।

Read More »

किन्नर तिरंगा यात्रा ने दिखाया अपना जलवा

हाथरस। सारा शहर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में सरावोर था। उस समय किन्नर तिरंगा यात्रा ने भी धमाकेदार यात्रा निकालकर अपना जलबा बिखेरा और सर्वत्र जन चर्चा का केंद्र बन गयी। किन्नर समाज ने अपने नेता  नैना,  मनीषा व  पायल के नेतृत्व में स्थानीय स्वच्छता चौक पर महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा प्रारंभ की। जिसको जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. सरिता सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किन्नर समाज भी समाज का एक अभिन्न अंग है। जो समाज के सुख दुख में साथ निभाता है।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने गये छात्र की तालाब में मिली लाश,सनसनी

सासनी।  15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था। वहीं इसी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने गए एक मासूम छात्र की आज सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव मदार गड्ढा व गांव तिलोटी के पास तालाब में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप मच गया और सनसनी फैल गई तथा मौके पर पुलिस एवं आला अधिकारी व डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। घटना स्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई थी।

Read More »

बकरी के दूध की चाय पीने से 4 की बिगड़ी हालत

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सिथरौली में आज एक बीमार बकरी के दूध की चाय पीने से एक ही परिवार के 4 लोगों की हालत बिगड़ गई और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सिथरौली निवासी करीब 45 वर्षीय रियाजुद्दीन पुत्र रज्जाक मोहम्मद के परिजनों द्वारा आज सुबह अपनी बीमार बकरी का दूध निकालने के बाद उसके दूध की चाय बनाकर पूरे परिवार द्वारा पी गई थी और चाय पीने के कुछ समय बाद ही पूरे परिवार की एक-एक कर हालत बिगड़ने लगी और सभी के पेट में दर्द आदि की शिकायत होने लगी और उक्त सभी लोगों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस द्वारा बागला जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

Read More »

नगरिया नन्दराम में किसान की हत्या से सनसनी

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के शहर से सटे गांव नगरिया नन्दराम निवासी एक किसान व प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले व्यक्ति की बीती रात्रि को अज्ञात हत्यारों द्वारा हत्या कर दिए जाने से परिजनों में जहां भारी कोहराम मच गया है। वहीं पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं सनसनी फैल गई और मौके पर सीओ सिटी एवं कोतवाली पुलिस पहुंच गई तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। जबकि पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है और पूछताछ कर रही है।कोतवाली सदर क्षेत्र के शहर से सटे गांव नगरिया नंदराम निवासी एक किसान करीब 50 वर्षीय मनोहर लाल कुशवाहा पुत्र नंदलाल कुशवाहा खेती के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते थे और बताया जाता है बीती रात्रि को करीब 11.30 बजे उनके घर पर कुछ लोग आए और उन्हें अपने साथ बुलाकर ले गए। लेकिन मनोहर लाल जब सुबह तक घर नहीं लौटे और आज सुबह उनकी कोटा कपूरा रोड पर कपूरा बाईपास चौराहा से पहले ईट भट्टा के पास खेत में पेड़ के नीचे मृत अवस्था में व बैठी हुई हालत में उनकी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

Read More »

स्कूली बच्चों का ई-रिक्शा पलटा,मासूम छात्र की मौतःसीएम योगी ने जताया शोक

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को छोड़ने के लिए उन्हें स्कूल लेकर आ रहा एक ई रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया जिससे ई रिक्शा के नीचे एक स्कूली छात्र की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ई रिक्शा में सवार अन्य छात्र छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए तथा घटना की खबर से जहां भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई। वहीं उक्त घटना का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तत्काल संज्ञान लिए जाने व ट्वीट करने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और मौके पर जनपद के आला अधिकारी पहुंच गए और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की गई।थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर के पास स्थित बलवंत सिंह स्कूल में गांव टोड़़ निवासी सूर्यकांत उर्फ छोटे की 6 वर्षीय पुत्री डिंपल व पांच वर्षीय पुत्र लवकेश पढ़ते हैं और सूर्यकांत ई रिक्शा चलाता है तथा अपने दोनों बच्चों के साथ साथ गांव के अन्य बच्चों को भी अपने ई रिक्शा द्वारा उक्त विद्यालय में लाने ले जाने का कार्य करता है तथा सूर्यकांत रोजाना की तरह आज भी अपने दोनों बच्चों व गांव के अन्य स्कूली छात्र छात्राओं को अपने ई-रिक्शा द्वारा स्कूल छोड़ने के लिए आ रहा था।

Read More »

सड़क किनारे मिली अज्ञात युवक की लाश

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर आज सुबह एक युवक की सड़क किनारे लाश पड़ी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मृतक की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर गांव जवाहरगढ़ के निकट आज सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक की लाश पड़ी मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Read More »

कांग्रेस ने निकाली आजादी की गौरव यात्रा

हाथरस। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निरंतर छठवें दिन स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर निकाली गई आजादी की गौरव यात्रा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। यात्रा जिला शहर कांग्रेस कार्यालय परसट्टा बाजार से प्रारंभ होकर नयागंज, चक्की बाजार, मेंडू गेट चौराहा, मस्जिद चौराहा होती हुई दाऊजी मेला प्रांगण किला गेट पर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्तंभ पर पहुंच समापन हुआ। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आजादी हमारा गौरव है और यह गौरव भरा इतिहास हमारे भारत देश का है, जहां सभी जाति धर्म मिलकर प्रेम और सद्भाव से रहते हैं।

Read More »

अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी, 1 पकड़ा

हाथरस। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली सिकन्द्राराऊ अंतर्गत ग्राम वाजिदपुर, पुरदिलनगर, नगला कोठी व सिकन्द्राराऊ में हाथरस-अलीगढ़ सीमाई क्षेत्रों में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही किये जाने से खलबली मच गई।

Read More »