फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत दिन थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप से जीआरपी द्वारा एक वृद्ध महिला के शव को रेलवे ट्रेक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था। जिसकी शिनाख्त कमलादेवी के रूप में आज मृतका के भाई द्वारा की गयी।
जीआरपी शिकोहाबाद द्वारा विगत दिन लगभग 65 वर्षीय अज्ञात महिला के शव को रेलवे ट्रेक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था। शव की शिनाख्त आज सुबह मृतका के भाई महेशचन्द्र निवासी ठार पिपरोली थाना नगला खंगर ने 65 वर्षीय कमलादेवी पत्नी एदल सिंह निवासी धर्मनगर थाना नसीरपुर के रूप में की है। मृतका घर से आगरा जाने के लिए निकली थी।
विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया
⇒90 मरीजों का किया गया मोतियाबिंद का आॅपरेशन
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद सिटी फिलिंग स्टेशन (एस्सार पेट्रोल पंप) कौशल्या नगर पर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक लायन्स क्लब फिरोजाबाद फ्रेन्डस द्वारा एक विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें विशेषज्ञ डा. शहर के प्रतिष्ठित डा. रमाशंकर सिंह एवं डा. डीके डुडेजा और डा. सुभाष शर्मा के नेतृत्व में और इन डाक्टरों की समस्त टीम द्वारा शिविर में मरीजों को देखा गया। जिसमें लगभग 90 मरीजों का मोतियाबिंद (लैंस प्रत्यारोपण) का आॅपरेशन डा. रमाशंकर सिंह फेको आई सर्जरी सेंटर जलेसर रोड पर किया गया।
हदिया जैसी लडकियां लव नहीं, जिहाद का शिकार होती हैं
परिवर्तन तो संसार का नियम है। व्यक्ति और समाज के विचारों में परिवर्तन समय और काल के साथ होता रहता है लेकिन जब व्यक्ति से समाज में मूल्यों का परिवर्तन होने लगे तो यह आत्ममंथन का विषय होता है।
अखिला अशोकन से हदिया बनी एक लड़की आज देश में एक महिला के संवैधानिक अधिकारों और उसकी ‘आजादी’ की बहस का पर्याय बन गई है।
दरअसल आज हमारा देश उस दौर से गुजर रहा है जहाँ हम हर घटना को कभी अपनी अभिव्यक्ति तो कभी अपनी स्वतंत्रता, कभी जीने की आजादी तो कभी अपने संवैधानिक अधिकारों जैसी विभिन्न नई नई शब्दावलियों के जाल में उलझा देते हैं। और प्रतिक्रियाएँ तो इतनी त्वरित और पूर्वाग्रहों से ग्रसित होती हैं कि शायद अब हमें पहले यह सोचना चाहिए कि समाज में अपने हकों की बात करते करते कहीं हम इतने नकरात्मक तो नहीं होते जा रहे कि मानव सभ्यता के प्रति अपना सकरात्मक योगदान देने का कर्तव्य लगभग भूल ही चुके हैं?
सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या हमारे देश में एक लड़की अपने पसंद के लड़के से शादी नहीं कर सकती?
क्या वो अपने पसंद का जीवन नहीं जी सकती?
क्या वो अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन नहीं कर सकती?
ऐसे अनगिनत प्रश्न हैं जो एक सभ्य समाज के लिए उचित भी हैं।
लेकिन ऐसे सवाल पूछने वालों से एक प्रश्न कि क्या ये तब भी ऐसे ही तर्क देते अगर हदिया उनकी खुद की बेटी होती?
क्या हम अपनी बेटियों को हदिया बनाने के लिए तैयार है?
जबकि प्रश्न यह उठना चाहिए कि क्यों एक लड़की ने विद्रोह का रास्ता चुना?
क्यों एक मामला जो कि पारिवारिक था कानूनी और सामाजिक मुद्दा बन गया?
क्या वाकई में यह मामला ‘लव’ का है या फिर एक लड़की किसी लड़के के लिए ‘जिहाद’ का मोहरा भर है?
अन्तरजनपदीय पुलिस बैडमिन्टन एवं टेबिल टेनिस का आयोजन
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। अन्तर जनपदीय पुलिस बैडमिन्टन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे माती सिविल लाइन स्थित स्टेडियम में टेबिल टेनिस 9 जनपदों से आयी पुलिस खिलाडियों की टेबिल टेनिस खेलकर धुआधार टकटकाटक टेबिल गेद को उछालकर टेनिस खिलाडियों ने दर्शको के सामने अच्छा जौहर दिखाकर की तालियों की वाहवाही लूटी। पुलिस खिलाडी टीम द्वारा बैडमिन्टन व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में बढ़ चढकर हिस्सा लिया गया। आयोजित प्रतियोगिता में सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने उपस्थित होकर कहा कि टेबिल टेनिस भी सबसे तेज गेंद खेल है, अविश्वसनीय गति तक पहुंचने वाली गेंद, विशेष रूप से काफी रोटेशन लागू करने की क्षमता के कारण ही होती है। इस खेल का भी विश्व में अन्य खेलों की भांति अच्छा प्रभुत्व है, पूरी दुनिया में लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। किसी भी खेल में खिलाड़ी खेलों को खेल की भावना से खेले व देश व समाज में नाम रोशन करें।
Read More »जिलाधिकारी की अनूठी पहल, “द स्टील फ्रेम आफ ग्लास सिटी” में संजोया जनपद का इतिहास
फिरोजाबाद: जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नेहा शर्मा जनपद फिरोजाबाद में विकास और इसकी सुन्दरता में वृद्धि के लिए अभिनव प्रयोग करती रही हैं। इसी प्रकार के प्रयोग के तहत उन्होंने जनपद के गठन तिथि 05 फरवरी 1989 के बाद जनपद में तैनात रह चुके सभी जिलाधिकारियों को के फोटोग्राफ को आकर्षक तरीके से जिलाधिकारी कार्यालय में लगवाकर ने केवल उसके सौन्दर्य में वृद्धि की है बल्कि पूर्व के जिलाधिकारियों से अवगत होने का मौका जनता को मिलेगा। इस स्टील फ्रेम में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर लगाया गया है। इस फ्रेम में क्रमवार लगी पूर्व जिलाधिकरियो की तस्वीरें न केवल उनकी यादें ताजी कर देती हैं बल्कि एक प्रेरणा भी देती हैं। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट की दीवारों पर स्वच्छता से सम्बंधित सन्देश आकर्षक रूप से चित्रित किये गए हैं जो लोगों को स्वच्छ भारत मिशन की ओर बढ़ने को प्रोत्साहित करते हैं।
Read More »एसएन सेन कॉलेज में होगा विविधा 2017 का आयोजन
कानपुरः प्रियंका तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज के तत्वावधान में प्रधानाचार्य डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में कॉलेज परिसर में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश से एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में विविधा 2017 समारोह का आयोजन 4 दिसंबर 2017 से 13 दिसंबर 2017 तक किया जा रहा है। इस समारोह के अंतर्गत साहित्यिक कलात्मक संगीतात्मक व विज्ञान संबंधी अभिव्यक्तियों के लिए हिंदी भाषण प्रतियोगिता अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता श्लोक वचन हिंदी निबंध लेखन अंग्रेजी निबंध लेखन संस्कृत निबंध लेखन प्रश्नव्यूह सामान्य जागरुकता वाद विवाद लुक्का नाटक लोक कला पोस्टर क्ले प्रतियोगिता संगीत प्रति तथा विज्ञान संबंधी प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
Read More »शादी समारोह में ढिबरी से लगी आग, सारा सामान खाक
औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। क्षेत्र के ग्राम बमुरीपुर में सुरेशचन्द्र पुत्र गनपत के यहां उसकी पुत्री की शादी की तैयारियां चल रही थी। घर में लगभग सभी मेहमान आ चुके थे और हलवाई आदि पकवान बनाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान सुबह परिवार के सदस्य व्यवस्था देखने के लिए उठे तो उस समय बिजली नहीं आ रही थी। तभी किसी ने रोशनी के लिए ढिबरी जला दी और अन्य लोग कामकाज में लग गये। जब कुछ देर बाद घर के अंदर से परिजनों ने धुंआ उठता देखा तो वह लोग दौड़कर अंदर गये और अंदर जाते ही उनके होश उड़ गये। देखा कि उसकी पुत्री रेशमा की शादी का सामान रखे वाले कमरे में आग लगी हुई थी। परिजनों ने आग की लपटों को उठता हुआ देख शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनते ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन तब तक आग ने सारा सामान जलाकर खाक कर दिया।
Read More »कैंडिल मार्च निकाल कर अर्पित की श्रद्धांजलि
⇒पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की
कानपुरः जन सामना संवाददाता। पत्रकार नवीन गुप्ता की नृशंस हत्या काण्ड का खुलासा न होने के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब ने कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराया। कहा गया कि अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी न किया जाना पुलिस प्रशाशन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
इस हत्याकाण्ड के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब पत्रकार साथी के लिये इंसाफ की मांग को लेकर नवीन मार्केट से बड़ा चैराहा तक कैंडिल मार्च का आयोजन करके जिला प्रशासन से यह मांग की पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों को तत्काल गिफ्तार कर जेल भेजा जाये।
मांग की गई कि दिवगंत पत्रकार के परिवार को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करके साथ ही उनके बच्चों के नाम 25-25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये ताकि उनका भरणपोषण व भविष्य में सुरक्षित किया जा सके।
कैंडिल मार्च का नेतृत्व कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने किया।
पत्रकार की हत्या के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
⇒मामले का जल्द खुलासा न होने पर होगा आन्दोलनः नीरज अवस्थी
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। बिल्हौर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या मामले में शनिवार को कानपुर प्रेस क्लब के बैनर तले कानपुर दक्षिण में सैकड़ों पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला और दिवंगत पत्रकार नवीन गुप्ता को श्रद्धांजलि दी। साथ ही काली पट्टी बांध कर विरोध और रोष पकट किया।
कानपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी की अगुवाई में बर्रा थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक चौराहे पर दिवंगत पत्रकार नवीन की तस्वीर पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी और उसके बाद शास्त्री चौक से बर्रा की ओर हाथों में काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों की तादात में एकत्र हुए पत्रकारों ने जल्द से जल्द नवीन की हत्या का खुलासा किये जाने और मृतक के परिजनों को प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की।
कानपुर प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी ने कहा कि आज नवीन की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गयी है और अगर जल्द ही पुलिस हत्या का खुलासा नहीं करती है तो हम लोग शांत नहीं बैठेंगे।
बचपन की सहेली को देख मेयर नूतन ने लगाया गले
सीतापुर से चलकर बधाई देने पहुची परिजनों के साथ शिवाकमर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भाजपा मेयर नूतन राठौर के निर्वाचित होने पर शहर में खुशी की लहर दौड गयी। हर कोई मेयर के घर की ओर बधाई देने के लिए दौड पडे। वही बधाई देने वालों की लाइन में अपनी बचपन की सहेली को देख मेयर ने उसको गले लगा लिया।
बचपन की सेहली को देख मेयर नूतन राठौर ने बधाई देने वालों के साथ मौके पर खडे पत्रकारों को बताया कि 1999 में कक्षा नौ की छात्रा थी उस समय पडोस के ही मौहल्ला कटरा पठानान निवासी कमर अली खांॅन की पुत्री कु0 शिवाकमर से नगर के एमजी कालेज महिला इण्टर कालेज में दोस्ती को गयी। उसके बाद निरन्तर कई वर्ष एक साथ अध्यन करने के बाद दोनो लोग अलग-अलग शहरों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए निकल गये। उसके बाद फोन पर निरन्तर सम्र्पक बना रहा। शिवाकमर सीमापुर में सरकारी शिक्षका बन गयी। जब उसने सुना की बचपन की सहेली फिरोजाबाद नगर निगम बनने के बाद पहलीबार महापौर का चुनाव लड रही है। तो वह अपनी सहेली को जिताने के लिए अपने घर आ गयी। जहां उसके साथ दो दिन प्रचार करने के बाद 29 नवम्बर को मतदान के लिए मुस्लिम क्षेत्र से सहेली के लिए प्रचार किया।