Friday, November 29, 2024
Breaking News

विधानमंडल का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर विधायक का हुआ स्वागत

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर पंचायत ऊंचाहार चौराहे पर लगातार तीन बार से जीत रहे विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडे को उत्तर प्रदेश की 18 वीं विधानसभा में विधानमंडल का मुख्य सचेतक बनाया गया। विधायक को विधानमंडल का मुख्य सचेतक जाने पर चेयरमैन शाहीन सुल्तान की अगुवाई में नगर के चौराहा ऊंचाहार पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अरशद सुल्तान ने एक 21 किलो की माला पहनाकर विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय को बधाई दी। इस मौके पर ऊंचाहार नगर पूरी तरह से अखिलेश यादव और मनोज पांडे जिंदाबाद के नारे से गूंज रहा था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशीष तिवारी, राजेंद्र तिवारी बाबा, छविनाथ यादव, बृजेश यादव, मनीष शुक्ल, इरफान सिद्दीकी, डॉ मकसूद, सभासद अंसार आदि के संख्या में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Read More »

तीन मुल्कों के शिया धार्मिक स्थलों पर जाकर इबादत करेगा 20 जायरीनों का जत्था

जियारत के लिए ऊंचाहार से रवाना हुआ एक बड़ा जायरीनों का जत्था

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।विदेशी मुल्क इराक , ईरान और सीरिया के धार्मिक स्थलों में जियारत के लिए ऊंचाहार से शनिवार को एक बड़ा जायरीनों का जत्था रवाना हुआ है। यह जत्था करीब 24 दिन तक तीन मुल्कों में विभिन्न शिया धार्मिक स्थलों पर जाकर इबादत करेगा।कोरोना काल के कारण विगत तीन सालों बाद यह पहला जत्था है जो जियारत के किए गया है । ऊंचाहार निवासी ओवेश नकवी के नेतृत्व में कुल 77 लोगों का जत्था जियारत के लिए गया है । जिसमे बीस लोग ऊंचाहार से ताल्लुक रखते है । इसमें विशेष रूप से मस्जिद नूर मियां के पेश इमाम मौलाना अली रेजा भी शामिल है । ज्ञात हो कि ओवेश नकवी का यह 13 वा जियारत का सफर है । इस जत्थे का सबसे बड़ा महत्पूर्ण स्थल इराक में करबला होगा। जहां पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी । ओवेश नकवी बताते हैं कि इराक ने हिन्दुस्तानियों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था रहती है। और वहां का हर नागरिक हिंदुस्तानी को हिंदू भाई कहकर संबोधित करते है ।शनिवार की सुबह जब यह जत्था ऊंचाहार से रवाना हुआ तो बड़ी संख्या में लोगों ने उनको बिदाई दी। उनके साथ लखनऊ हवाई अड्डे तक अशरफ हुसैन असद , ताबिश हैदर नक़वी , असकरी नकवी , राहिल नकवी आदि लोग गए थे ।

Read More »

न्याय नहीं मिला तो करूंगी भूख हडताल-कमलेश कुमारी

सासनी। गांव अमोखरी कमलेश्वर महादेव अनाथालय समिति एवं गौशाला की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चले आ रहे विवाद में भूख हडताल पर बैठने हेतु एक प्रार्थना पत्र एसडीमए राजकुमार सिंह को सौंपा है।एसडीए को सौंपे पत्र में पीडिता ने कहा है कि गांव अमोखरी के ओमप्रकाश पुत्र झम्मन सिंह तथा यतेन्द्र पुत्र चरन सिंह ने अवैध कब्जा कर लिया है। इसे लेकर वह कई बार शिकायत कर चुकी है। मगर उसे अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है। पीडिता कमलेश कुमारी पत्नी एवरन सिंह ने एसडीएम से अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर बैठने कीमांग की है। वहीं पत्र में कहा है कि यदि एक सप्ताह में उसे न्याय नहीं मिला तो भूख हडताल पर बैठना उसकी मजबूरी होगी।

Read More »

देशी क्वाटर शराब सहित गिरफ्तार

सासनी। कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को दो दर्जन अवैध देशी क्वाटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह पुलिस कप्तान विकास वैद्य के आदेशानुसार एवं सीओ मनोज शर्मा के निर्देशानुसार कस्बा में अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक सठिया मोड पर नथनिया के कमरे के पीछे होकर अवैध बिक्री हेतु अवैध देशी शराब ले जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ ने एसआई तसब्बुर अली को मयफोर्स युवक को पकडने हेतु भेज दिया। एसआई जैसे ही सठिया मोड पर पहुंचे तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। तब पुलिस ने भी दौड लगाकर पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में दो दर्जन अवैध देशी शराब के पउआ बरामद किए।

Read More »

सिकंदराराऊ में फिर गुजी नवजात शिशु की चलती एंबुलेंस में किलकारी

सिकंदराराऊ। गांव काशिमपुर के निवासी कमलेश पत्नी कमल सिंह उम्र 28 को जब प्रसव पीड़ा हुई तो कमलेश के परिजनों ने तत्काल 108 पर कॉल किया, तो तत्काल आनन-फानन में सुजावलपुर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और कमलेश पत्नी कमल सिंह 28 को सिकंदराराऊ सीएससी की ओर रवाना हो गए बताया जाता है कि कमलेश 28 को अचानक चलती एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा होने लगी तो तभी आशा भगवान देवी की सहायता से कमलेश देवी को पंथ चौराहे के निकट 10:30 बजे एक नवजात शिशु को जन्म दिया और मौके पर मौजूद ईएमटी आशीष कुमार चालक विनय कुमार और आशा भी मौजूद थी जिसमें ईएमटी आशीष कुमार ने बताया है अब जच्चा बच्चा दोनों सीएससी पर है और दोनों सुरक्षित हैं।

Read More »

एनटीपीसी में कोयले की आपूर्ति के साथ रैक पर मिला एक अज्ञात शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में झारखंड से आने वाले कोयले की आपूर्ति के साथ एक अज्ञात शव परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में पहुंच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।ऊंचाहार परियोजना में झारखंड के चतरा जिले की कोल माइंस से रविवार की प्रातः कोयले की आपूर्ति आई थी। मालगाड़ी कुल 58 डिब्बे की कोयला आपूर्ति लेकर परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में प्रातः करीब पांच बजे पहुंची थी। जब मालगाड़ी परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट में पहुंची तो मालगाड़ी की एक रैक के ऊपर युवक की लाश देखकर सनसनी फ़ैल गई। मामले की सूचना पाकर एनटीपीसी और सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। उसका पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है।
जताई जा रही आशंका
एनटीपीसी के अंदर कोयले की रैक में मिले युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवक के शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या करके शव को मालगाड़ी में लाद दिया गया है। युवक झारखंड या बिहार का हो सकता है। क्योंकि मालगाड़ी इन्ही राज्यों से होकर ऊंचाहार पहुंचती हैं।एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि कोयले की रैक में शव मिला है। इसमें पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है ।

Read More »

कार की टक्कर से साइकिल सवार किशोर समेत दो घायल

ऊंचाहार/रायबरेली. पवन कुमार गुप्ता । कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर पटेरवा तिराहे के निकट कार की टक्कर से साइकिल सवार किशोर समेत दो लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।क्षेत्र के पूरे गोसाई मजरे सरायं सहिजन गांव निवासी निखिल दुबे 12 वर्ष अपनी बहन गुड्डन 15 वर्ष को साइकल से लेकर उमरन बाजार जा रहा था, तभी पटेरवा तिराहे के निकट कार ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिसमें गिरकर भाई बहन घायल हो गये।

Read More »

पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे अहिरन मजरे मुरारमऊ गाँव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।गांव निवासी रंजीत कुमार का पड़ोस के ही लोगों से करीबन दो माह पूर्व हुए विवाद में कहासुनी हुई थी, शनिवार की शाम वो दरवाजे पर बैठा हुआ था तभी आरोप है कि आधा दर्जन लोग आये और उसके साथ गाली गलौज की और विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

बंदरगाह से कोयला लेकर एनटीपीसी ऊंचाहार पहुंची 70 बोगी की एक मालगाड़ी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोयला संकट के बीच एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में शनिवार की शाम को विदेशी कोयले की एक खेप आई है। इससे ऊंचाहार परियोजना के कोयला भंडारण में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है।इस समय बिजली की मांग बढ़ने के कारण कोयला का संकट चल रहा है। जिसके कारण प्रदेश की विभिन्न बिजली परियोजनाओं में बिजली का उत्पादन घटा है। झारखंड के कोयला खदानों से घरेलू कोयले की आपूर्ति भी नाकाफी साबित हो रही हैै। ऐसे में बड़ी बिजली परियोजनाएं विदेशों से कोयले का आयात कर रही हैं। इसी क्रम में शनिवार की शाम को ऊंचाहार इंडोनेशिया से कोयले की खेप पहुंची है। करीब 70 बोगी की एक मालगाड़ी बंदरगाह से कोयला लेकर ऊंचाहार आई है।

Read More »

यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की करे रक्षा: माला श्रीवास्तव

सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का स्वयं भी पालन करें तथा अन्य को भी पालन करना करे सुनिश्चित
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सड़क सुरक्षा माह जो कि विगत 19 मई से 18 जून 2022 तक आयोजित किया गया है। आयोजित सड़क सुरक्षा माह पर जनपद वासियों से अपील की है कि यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की रक्षा करें। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का स्वयं भी पालन करें तथा अन्य को भी पालन करना सुनिश्चत करे। सड़क सुरक्षा संबंधी अपनी जिम्मेदारी निभाएं, बीआईएस मार्क का हेलमेट प्रयोग व सीट बेल्ट लगाए, उल्टी दिशा में वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, तेज गति से वाहन न चलाए, नशे की हालत मे वाहन न चलाए, निश्चित सवारी ही गाड़ी मे बैठाए, गलत ढ़ग से ओवरटेक न करे, दुर्घटना से देर भली आदि पर बोर्ड जनपद के विभिन्न स्थलो पर लगाएं ताकि लोग जागरूक हो तथा यातायात के नियमो का पालन करें। प्रति वर्ष बीमारियों से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु हो जाती है। इस लिए यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हो कर यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों की जानकारी बच्चों को अभी से दे दी जाए। बच्चें यातायात के नियमों की जानकारी अपने घर, परिजन व मित्रों सहित अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों आदि को देने में ज्यादा सहायक होते है बच्चों की सभी जन आसानी से मानते है। उन्होंने कहा कि चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह सरकार द्वारा जारी यातायात सम्बन्धित दिशा निर्देशों को स्वयं जाने तथा दूसरों को जानकारी दें। इसके अलावा यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की रक्षा करें।
सड़क सुरक्षा माह के साथ ही यातायात व सड़कों पर अवागमन के सम्बन्ध में निरन्तर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से कहा है कि यात्रा के बड़े दुश्मन शराब, तेज रफ्तार, मोबाईल फोन और अधिक भार है। यातायात नियमो और संकेतो को जानकर पालन करे। बिना ड्राईविंग लाइसेन्स व हेलमेट, कार आदि में बिना सीट बैल्ट लगाये वाहन न चलाये। चढ़ाई चढ़ने वाले वाहन को पहले रास्ता दे। ओवर टेकिंग न करे तथा अपने लाईन से चले। तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के साथ ही यह भी देखे कि मेरे बगल में चल रहे अन्य वाहन, बुजुर्ग, साइकिल सवार व पैदल चालक के क्या बीत रही होती है। उन्होने कहा कि हम चौराहो पर लगे लाईट के सिगनल पर पीली बत्ती होने पर लाल बत्ती होने से पूर्व ही प्रायः निकलने के लिए अपनी स्पीड बढ़ा देते है। जबकि यह गलत है, हमे स्पीड रोकने के लिए ब्रेक लेना चाहिए। दुर्घटना से बचे सुरक्षा सुनिश्चित करे जीवन बहुमूल्य है, इसकी रक्षा करे। हमारा लक्ष्य सुगम सुरक्षित यात्रा का है। अपने को तथा दूसरो को सुरक्षित रखे इस मनोभाव के साथ यात्रा करें।

Read More »